Store wheat in clean containers
Store wheat in clean containers

Overview:

दाल-चावलों में अक्सर घुन लग जाते हैं। ये छोटे-छोटे घुन दाल-चावल का पाउडर बना देते हैं। कई बार इनमें बदबू आने लगती है। वहीं ऐसी सामग्री का सेवन करना सेहत के लिए भी बहुत हानिकारक रहता है। चावल, दाल, अनाज और मसालों में कीड़े और घुन लगने का प्रमुख कारण है इन्हें ठीक से स्टोर न करना।

Amazing Kitchen Hacks: भारत में खान-पान को हमेशा से ही संस्कृति का हिस्सा माना जाता है। हमारे देश के हर हिस्से में कोई भी त्योहार, खुशियां, उत्सव पकवान और व्यंजनों के बिना अधूरे हैं। यही कारण है कि देश के लगभग हर घर में महीने भर का राशन एक साथ लाने का चलन है। यहां चावल, आटा, दालें, मसाले स्टोर किए जाते हैं। हालांकि लंबे समय तक इन सभी को कीड़ों और घुन से बचाकर रखना मुश्किल काम है। कई बार दालों में झल्लियां और लटें भी लग जाती हैं। एक बार किसी भी दाल या चावल में घुन या कीड़े लगने पर वो हर डिब्बे में फैलने लगते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने राशन को ठीक से स्टोर करें।  

Amazing Kitchen Hacks
Pulses and rice are often infested with weevils. These tiny weevils turn the rice and pulses into powder.

दाल-चावलों में अक्सर घुन लग जाते हैं। ये छोटे-छोटे घुन दाल-चावल का पाउडर बना देते हैं। कई बार इनमें बदबू आने लगती है। वहीं ऐसी सामग्री का सेवन करना सेहत के लिए भी बहुत हानिकारक रहता है। चावल, दाल, अनाज और मसालों में कीड़े और घुन लगने का प्रमुख कारण है इन्हें ठीक से स्टोर न करना। आप जिस भी डिब्बे में इन्हें स्टोर करें उसका ढक्कन हमेशा टाइट बंद होना चाहिए। इसी के साथ इन सभी सामग्रियों को स्टोर करने से पहले आपको इन्हें तेज धूप में सुखाना चाहिए, क्योंकि कई बार नमी के कारण भी कीड़े पड़ जाते हैं। कोशिश करें की जिन डिब्बों में आप दाल, चावल या मसाले स्टोर कर रहे हैं उन्हें नियमित रूप से वॉश करें और फिर इन्हें भी धूप में सुखाएं। गीले डिब्बे में कभी भी कुछ स्टोर न करें।  

भारत के अधिकांश हिस्सों में लोग रोटियां खाना पसंद करते हैं। ऐसे में आटा काफी मात्रा में स्टोर किया जाता है। कई बार आटे को लंबे समय तक स्टोर करने के कारण उसमें कीड़े और घुन लग जाते हैं। इनके कारण आटे से बदबू भी आने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए आप आटे में 10 से 12 लौंग और तेजपत्ता डाल दें। इससे आटे में कीड़े नहीं लगेंगे। दालों के डिब्बों में भी आप जरूरत के अनुसार लौंग डालकर रखें। ऐसा करने से दालें सुरक्षित रहेंगी।

Mustard oil
Mustard oil is used to preserve pulses for a longer period of time.

आज के समय में एकल परिवारों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में सभी अपनी जरूरत के अनुसार एक या दो किलो दालें हर महीने लाते हैं। लेकिन कई परिवारों में आज भी एक साथ सालभर की या छह महीने की दालें, राजमा और छोले आदि लाए जाते हैं। ऐसे में इन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए सरसों के तेल का उपयोग किया जाता है। दाल, राजमा और छोलों पर सरसों का तेल लगाकर इन्हें धूप में सुखाएं। तेल बहुत ज्यादा न लगाएं, बस कुछ बूंद तेल लेकर दालों को हथेलियों से रगड़ें। ऐसा करने से सालभर भी दालें खराब नहीं होती।  

अगर आप लंबे समय तक आटे और दालों को कीड़ों और घुनों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कड़वे नीम के पत्ते आपके लिए बेस्ट उपाय है। इन पत्तों को छाया में सुखाएं और आटे व दालों के कंटेनर में पहले पेपर लगाएं और फिर इन पत्तों को डालें। इनकी गंध से कीड़े दूर रहते हैं। आप नीम की निंबोली भी उपयोग में ले सकते हैं।

आटे, दालों और चावल को कीड़ों और घुन से बचाने के लिए लहसुन की बिना छिली कलियां भी आपके काम आ सकती हैं। इन्हें आप अनाज और दालों में डालें। इसके साथ ही सूखी लाल मिर्च और नमक की साबुत डलियों को कपड़े में बांधकर डालने से भी आटा, दालें सुरक्षित रहती हैं।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...