अगर 10 मिनट में आसानी से बनाना चाहती हैं हेयरस्टाइल तो करें यह स्टाइल ट्राई: Quick Hair Style
Quick Hair Style

Quick Hair Style: बालों को सजाना और अच्छे से स्टाइल करना भी एक कला होती है। कुछ लड़कियों को बालों को अच्छे से सेट करने में और अच्छा हेयर स्टाइल बनाने में काफी अधिक समय लग जाता है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयरस्टायल लाए हैं जो आप आसानी से 10 मिनट के अंदर अंदर बना सकती हैं। अगर आप को ज्यादा हेयर स्टाइल बनाने नहीं आते और आप इस काम में काफी कच्ची हैं तब भी आप आसानी से इन हेयर स्टाइल को रोजाना बना सकती हैं। यह देखने में भी काफी सुंदर लगने वाले हैं। आइए जान लेते हैं कौन कौन से हेयर स्टाइल हैं।

Also read: लो पोरोसिटी हेयर्स की केयर कैसे करें? जान लें देखभाल का सही तरीका: Low Porosity Hair Care

मैसी बन:

अगर आप जुड़ा बनाने की शौकीन हैं तो थोड़ा बिखरा हुआ जुड़ा आज कल काफी ट्रेंड में है। यह सुंदर तो लगता ही है साथ में गर्मी से भी आप को छुटकारा दिला सकता है। इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश लगने लगेगा।

लो पोनीटेल :

अपने बालों को एक नीचे यानी लो पोनी टेल में बांध लें और बालों को बांधने के लिए किसी नॉर्मल रबर बैंड की बजाए रिबन का प्रयोग करें। इससे आप के लुक में एक स्टाइलिश टच भी एड होगा और इसमें मेहनत भी ज्यादा नहीं लगती है।

साइड ब्रेड :

अगर आप नॉर्मल चोटी को भी एक अलग ट्विस्ट देना चाहती हैं जिससे वह काफी स्टाइलिश लगे तो आप साइड में एक सिंपल ब्रेड बना सकती हैं और इस चोटी को थोड़ा ढीला ढीला ही रखें जिससे आप को वो कैजुअल लुक मिल सके।

क्लासिक फ्रेंच ट्विस्ट :

इसमें सारे बालों को ऊपर की ओर बांध कर एक जुड़ा सा बनाना होता है। अगर आप एक एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो एंड्स में जुड़े को थोड़ा लूज छोड़ सकती हैं और इसे बांधने के लिए बॉबी पिंस का भी प्रयोग किया जा सकता है।