इंडो वेस्टर्न के साथ मॉडर्न लुक: Indo Western Look
Indo Western Look

Indo Western Look: आजकल फ्यूज़न यानी इंडो वेस्टर्न का फैशन है। आप ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक के लिए इस तरह के इंडो वेस्टर्न आउटफिट भी अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। पार्टी जैसे ऑकेजन के लिए इंडो वेस्टर्न गाउन भी अच्छा ऑप्शन है।

इस तरह के डिजाइनर गाउन में किए गए वर्क ट्रेडिशनल टच और कट्स मॉडर्न लुक देते हैं। आप एम्बेलिश्ड एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

Indo Western Look
Indo Western Look and Tips

Also read: फैशन इंडस्ट्री में नया ट्रेंड जेंडर फ्लूइड फैशन तोड़ रहा है, फैशन स्टीरियोटाइप: Gender Fluid Fashion

(कलेक्शन: मॉडल ऑउटफिट्स-डिजायनर आदित्य खंडेवाल, ज्वैलरी: रिंग एंड एयरिंग्स
पूनम जूनेजा, ब्रेस्लेट- ड्रीम डायमंड, नेकपीस: अनूपचंद तिलोकचंद्र ज्वैलर्स, पर्स- हाई डिज़ाइन)