Arshi Khan Reaction: बिग बॉस हाउस में होने वाले लड़ाई झगड़े हमेशा से ही लोगों का एंटरटेनमेंट करते आए हैं। यहां पर आने वाले सितारों को एक दूसरे से दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही करते हुए देखा जाता है। इस बार घर के बाहर के सबसे चर्चित कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को एक दूसरे के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए देखा जा रहा है।
कपल को हर छोटी छोटी बात पर एक दूसरे पर गुस्सा करते। एक दूसरे को अपशब्द बोलते हुए देखा जाता है और इनका ये स्वभाव दर्शकों को हैरान कर रहा है। वो लोग जो इस कपल की केमिस्ट्री के दीवाने हैं कहीं ना कहीं बहुत हैरान है कि आखिरकार यह क्या कर रहे हैं। इसी बीच कई सितारों को इनकी लड़ाई पर रिएक्शन देते हुए देखा गया। इन सब में बिग बॉस 11 से अर्शी खान का नाम भी शामिल है।
Also read : झलक दिखला जा में नजर आ रहा है डांस के साथ भावनाओं का भी सागर: Jhalak Dikhhla Jaa 11 Update
अर्शी ने दिया रिएक्शन
अर्शी खान ने विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की लड़ाई पर रिएक्शन देते हुए कहा कि यह बहुत गलत बात है कि आप नेशनल टेलीविजन पर इस तरह से एक दूसरे के साथ झगड़ा कर रहे हैं। यदि आप जीवनसाथी का सम्मान नहीं कर सकते और उसके साथ तालमेल नहीं बैठ सकते तो आपको अकेले रहना चाहिए।
कास्टिंग पर कही ये बात
बिग बॉस 17 की कास्टिंग को लेकर अर्शी का कहना है कि ये बिलकुल उबाऊ है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे ऐसा सुनाई दिया है कि आजकल कास्टिंग सही ढंग से होती। आजकल एजेंसी कास्टिंग में सहयोग करती है और रिश्वत देती है। तभी इस तरह के चेहरे शो में नजर आते हैं।
