Banana Facial at Home: स्किन को अतिरिक्त पैम्पर करने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल करवाना पसंद करती हैं। लेकिन पार्लर में फेशियल करवाने के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। ऐसे में घर पर ही नेचुरल इंग्रीडिएंट की मदद से फेशियल करना एक अच्छा विचार है। यह आपकी जेब पर तो सस्ता पड़ता है ही, साथ ही साथ इससे आपकी स्किन पर किसी तरह के रिएक्शन होने की संभावना भी ना के बराबर होती है।
यूं तो आप कई इंग्रीडिएंट को अपने फेशियल का हिस्सा बना सकती हैं। लेकिन अगर आप अपनी स्किन को फलों का पोषण देना चाहती हैं तो ऐसे में केले की मदद से फेशियल करें। पोटेशियम और विटामिन-ए रिच यह फल आपको डल, रूखी व एजिंग स्किन की समस्या को दूर करके उसे पैम्पर करता है और आपकी स्किन को अधिक ग्लोइंग व यूथफुल दिखाता है। तो चलिए जानते हैं कि आप घर पर केले की मदद से फेशियल किस तरह कर सकती हैं-
सबसे पहले स्किन को करें क्लीन

फेशियल का सबसे पहला स्टेप है स्किन को क्लीन करना। इसके लिए आप अपनी स्किन को किसी माइल्ड क्लींजर या फेस वॉश की मदद से साफ करें। ध्यान दें कि फेशियल से पहले स्किन को क्लीन करने से आपको अधिक बेस्ट रिजल्ट मिलते हैं, क्योंकि गंदगी की लेयर स्किन से हट जाती है और पोषक तत्व स्किन की गहराई तक जाते हैं।
केले से तैयार करें स्क्रब

फेशियल की शुरुआत होती है स्क्रब से। स्क्रब आपकी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है, जिससे आपको इवन टोन व ग्लोइंग स्किन मिलती है। आप केले की मदद से स्क्रब बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं-
आवश्यक सामग्री-
- एक केला
- 2-3 टेबल स्पून ओटमील
- 1 टेबल स्पून शहद
- 1 टेबल स्पून दूध
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में पका हुआ केला डालकर उसे मैश कर लें।
- अब उसमें 2-3 टेबल स्पून ओटमील, 1 टेबल स्पून शहद और 1 टेबल स्पून दूध मिलाएं।
- इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब बेहद हल्के हाथों से मसाज करते हुए स्किन को रगड़ें।
- अंत में, पानी की मदद से स्किन को वॉश कर लें।
- अगर आपकी स्किन बहुत रूखी है तो आप फेशियल के दौरान इस स्क्रब को यूज कर सकती हैं।
केले से तैयार करें मसाज क्रीम

अब बारी आती है स्किन को मसाज करने की। इसके लिए आप केले की मदद से एक बेहतरीन मसाज क्रीम तैयार कर सकती हैं। यह मसाज क्रीम आपकी स्किन को रिलैक्स फील करवाने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाने में मदद करेगी। जिससे आपकी स्किन नेचुरली दमकने लगेगी।
आवश्यक सामग्री-
- एक केला
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 1 छोटा चम्मच विटामिन ई तेल
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में पका हुआ केला डालकर उसे मैश कर लें।
- अब उसमें दही व विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
- इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगाएं और 10-15 मिनट हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें।
- अंत में, पानी की मदद से स्किन को वॉश कर लें।
फेस को दें स्टीम

अधिकतर महिलाएं फेशियल के दौरान इस स्टेप को स्किप कर देती हैं। लेकिन अगर आप स्किन की मसाज करने के बाद उसे स्टीम देती हैं तो इससे स्किन को अतिरिक्त लाभ मिलता है। यह आपके स्किन पोर्स को खोलने में मदद करता है, जिससे फेशियल से बेस्ट रिजल्ट मिलते हैं। इसके लिए, एक बर्तन में पानी उबाल कर गैस से उतार लें। अब इसके ऊपर अपना फेस लाएं और 5-10 मिनट के लिए भाप लें। अपने सिर को एक तौलिये से ढक लें, ताकि त्वचा को अच्छी तरह भाप मिलती रहे।
केले से तैयार करें मास्क

फेशियल के लास्ट स्टेप के रूप में आप फेस मास्क लगाएं। आप केले की मदद से कई तरह के फेस मास्क बना सकती हैं। बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन को ध्यान में रखते हुए मास्क तैयार करें।
रूखी स्किन के लिए केले का मास्क
आवश्यक सामग्री-
- आधा पका केला
- एक चम्मच शहद
- नारियल का तेल
इस्तेमाल का तरीका-
- आधा मैश किया हुआ पका हुआ केला लेकर उसमें शहद और नारियल का तेल मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अंत में, गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक
आवश्यक सामग्री-
- एक केला
- एक चौथाई पपीता
- एक चौथाई खीरा
- आधा केला
इस्तेमाल का तरीका-
- एक बाउल में पपीता, खीरा और केला मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें।
- अब पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट तक रूकें।
- फिर इसे गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।
एजिंग स्किन के लिए केले का फेस मास्क
आवश्यक सामग्री-
- 2 टेबल स्पून दही
- आधा पका हुआ केला
इस्तेमाल का तरीका
- एक बाउल में 2 टेबल स्पून दही डालिये और आधा पका हुआ केला मैश कर लीजिए।
- इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- करीबन 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
तो अब आप भी इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें और दस दिन में एक बार घर पर ही नेचुरल तरीके से अपनी स्किन का फेशियल करें।
