Organic Facial: स्किन की केयर करने के लिए सिर्फ चेहरे को क्लीन या मॉइश्चराइज करना ही काफी नहीं होता है। बल्कि आपको समय-समय पर अपनी स्किन को अतिरिक्त पैम्पर करने की जरूरत होती है। ऐसे में फेशियल करना अच्छा विचार हो सकता है। जब आप फेशियल करते हैं तो आप स्किन को क्लीन करने से लेकर स्क्रब करना, स्किन मसाज करना और फेस पैक अप्लाई करना जैसे कई स्टेप्स को फॉलो किया जाता है, जिससे स्किन पर काफी पॉजिटिव असर नजर आता है।
यूं तो इन दिनों मार्केट में कई तरह की फेशियल किट मिलती हैं और हम हजारों रुपये खर्च करके इन्हें खरीदते भी हैं। लेकिन अगर आप बिना पैसे खर्च किए नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की बेहतर केयर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप आर्गेनिक फेशियल करने पर फोकस करें। नेचुरल चीजों से किए जाने वाले इस फेशियल से स्किन को बहुत अधिक फायदा मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आर्गेनिक फेशियल के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-
ऑर्गेनिक फेशियल क्या है?

ऑर्गेनिक फेशियल एक ऐसा फेशियल है जिसमें स्किन को साफ करने, एक्सफोलिएट करने और उसे पोषित करने के लिए नेचुरल और आर्गेनिक इंग्रीडिएंट्स का ही इस्तेमाल किया जाता है। यह मुख्य रूप से प्लांट बेस्ड आइटम्स होती हैं, जिसमें किसी भी तरह के केमिकल्स या आर्टिफिशियल खुशबू को शामिल नहीं किया जाता है। अक्सर घर पर आर्गेनिक फेशियल करते हुए हर्बल एक्सट्रैक्ट, एसेंशियल ऑयल, फल, सब्जियों व क्ले आदि को काम में लाया जाता है।
ऑर्गेनिक फेशियल से मिलने वाले फायदे

अगर आपने अपनी स्किन की केयर करने के लिए आर्गेनिक फेशियल करने का मन बनाया है तो इससे सिर्फ आपकी स्किन क्लीन या ग्लोइंग ही नहीं होती है बल्कि इससे आपको अन्य भी कई लाभ मिल सकते हैं-
- ऑर्गेनिक फेशियल आमतौर पर स्किन पर कोमल होते हैं और इसलिए इसे किसी भी स्किन टाइप के लोग आसानी से कर सकते हैं। खासतौर से, सेंसेटिव स्किन की केयर करने के लिए ये काफी अच्छे माने जाते हैं। इन फेशियल में उपयोग किए जाने वाले नेचुरल इंग्रीडिएंट जलन पैदा किए बिना स्किन को पोषण प्रदान करते हैं।
- ऑर्गेनिक फेशियल का चयन करके आप सिंथेटिक केमिकल्स, आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस और अन्य हानिकारक इंग्रीडिएंट्स से दूरी बना सकते हैं। जिससे आपको स्किन में जलन, इरिटेशन, रैशेज या एलर्जी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
- आर्गेनिक फेशियल में अक्सर एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं और इसलिए जब इनका इस्तेमाल स्किन पर किया जाता है, तो ये आपकी स्किन को फिर से जीवंत करने में मदद कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आपकी ओवर ऑल स्किन हेल्थ सुधरती है।
- आर्गेनिक फेशियल आपकी स्किन की गहराई से क्लीनिंग करते हैं। इससे ना केवल गंदगी हटती है, बल्कि अतिरिक्त ऑयल से लेकर हानिकारक टॉक्सिन्स को हटाने में भी मदद मिलती है। जिसके कारण आपकी स्किन अधिक क्लीन और क्लीयर नजर आती है।
- अन्य फेशियल की तरह ऑर्गेनिक फेशियल भी आपको व आपकी स्किन को रिलैक्स फील करवाता है। जिससे आपका तनाव काफी कम होता है। खासतौर से, इस दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले एसेंशियल ऑयल आपको बेहद ही कंफर्टेबल और फ्रेश फील करवाते हैं।
ऐसे करें आर्गेनिक फेशियल

अगर आप घर पर ही आर्गेनिक फेशियल करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- फेशियल करने से पहले स्किन को क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। यह आपकी स्किन से गंदगी व तेल को हटाने में मदद करेगा। इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाले ऑर्गेनिक क्लींजर की मदद लें। ये क्लींजर नेचुरल आइटम्स से बने होते हैं और इनमें हार्श केमिकल्स नहीं होते हैं।
- फेस को क्लीन करने के बाद उसे एक्सफोलिएट करना होता है। इसके लिए आप घर पर ही ऑर्गेनिक स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करें। आर्गेनिक स्क्रब बनाने के लिए, आप शहद, दही या जैतून के तेल जैसे प्राकृतिक मॉइश्चराइजिंग एजेंट के साथ चीनी, पिसी हुई कॉफी या बारीक पिसे हुए बादाम को मिक्स करें। इसे अपनी गीली स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से एक या दो मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में मसाज करें। अंत में, पानी से स्क्रब को धो लें।
- अब बारी आती है स्टीमिंग की, जो आपके स्किन पोर्स को ओपन करने में मदद मिलती है। जिससे स्किन केयर प्रोडक्ट स्किन की गहराई में जाकर बेहतर रिजल्ट देते हैं। इसके लिए थोड़ा पानी उबालें और इसे एक बड़े कटोरे में निकाल लें। आप इसमें लैवेंडर या टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। अब अपने सिर पर एक तौलिया रखें और पानी से भाप लें। जलने से बचने के लिए गर्म पानी के बहुत करीब न जाएं।
- अब आप अपनी स्किन पर मास्क लगाएं। यह आपकी स्किन को पोषण प्रदान करेगा। इसे आप अपनी स्किन के अनुसार बना सकते हैं। मसलन, अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप आधा एवोकाडो मैश करें और इसमें एक चम्मच शहद और बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे अपनी स्किन पर लगाएं। इसी तरह ऑयली या एक्ने प्रोन स्किन के लिए बेंटोनाइट क्ले को सेब के सिरके के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। साथ ही इसमें टी ट्री ऑयल की एक बूंद डालकर मिक्स करें और उसे अपने चेहरे पर लगाएं। वहीं, नार्मल स्किन के लिए दही और शहद को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसमें थोड़ी सी हल्दी भी मिक्स करें और फिर इसे अपनी स्किन पर लगाएं। मास्क को दस मिनट के लिए स्किन पर छोड़ दें। अंत में गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें।
- अब आप अपनी स्किन को टोन करें। इसके लिए आप प्राकृतिक टोनर के रूप में गुलाब जल या सेब के सिरके को डायलूट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अपने पूरे चेहरे पर स्प्रे करें और नेचुरली सूखने दें।
- अंत में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना ना भूलें। आप एक नेचुरल इंग्रीडिएंट से बने मॉइश्चराजर से अपने फेशियल को कंप्लीट करें।