googlenews
फेशियल हेयर को मेकअप ट्रिक्स से कैसे कवर करें?: Facial Hair Makeup
Facial Hair Makeup

मेकअप से छुपा सकते हैं चेहरे के अनचाहे बाल, जानिए कैसे

फेशियल हेयर को मेकअप के जरिए आसानी से छुपाया जा सकता है। इससे आपकी सुंदरता में और चार चांद लग जाएंगे।

Facial Hair Makeup: चेहरे पर अनचाहे बाल किसी को अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में लोग अक्सर फेशियल हेयर को हटाने के लिए थ्रेडिंग और वैक्सिंग कराते हैं, लेकिन कई जगह त्वचा कुछ ज्यादा ही संवेदनशील होती है। ऐसी जगहों पर हेयर रिमूव करने पर त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हेयर रिमूवल के अलावा फेशियल हेयर को हटाने की बजाय उन्हें छुपाया जा सकता है। जी हां, फेशियल हेयर को मेकअप के जरिए आसानी से छुपाया जा सकता है। इससे आपकी सुंदरता में और चार चांद लग जाएंगे। आइए आपको बताते हैं फेशियल हेयर को मेकअप ट्रिक्स से कैसे कवर करें!

Facial Hair Makeup: पहले क्लींज़र का इस्तेमाल

Facial Hair Makeup Tips
Cleanser helps to clean our face.

क्लींजर हमारे चेहरे को और भी ज्यादा साफ सुथरा करने में मदद करता है। मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को कच्चे दूध से अच्छी तरह से साफ करें। अगर आपकी त्वचा को नींबू से एलर्जी नहीं है, तो आप दूध में नींबू मिलाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध से चेहरे को साफ करेंगे तो फेशियल हेयर उभर कर नहीं आते हैं और मेकअप से भी आसानी से ढके जा सकते हैं।

यह भी देखे-अपने पिंपल्स को कंसील करते समय ये 5 गलतियां न करें: Pimples and Makeup

कंसीलर का करें इस्तेमाल

Facial Hair Makeup Hacks
Use concealer

मेकअप में कंसीलर का इस्तेमाल दाग धब्बों को छुपाने के लिए ही किया जाता है, लेकिन कंसीलर को फेशियल हेयर को ढकने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस हिस्से में ज्यादा फेशियल हेयर हैं, वहां पर एक डॉट कंसीलर लगाएं और उसे अच्छी तरह से फैलाएं। ज्यादा मात्रा में कंसीलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे चेहरा अजीब-सा दिखाई देने लगता है।

प्राइमर का करें इस्तेमाल

Facial Hair Remedy
Primer hide facial hair

प्राइमर और मॉइश्चराइजर की मदद से चेहरे को मेकअप के लिए तैयार किया जाता है, लेकिन इस तरीके से आप चेहरे पर नजर आने वाले अनचाहे बालों को भी छुपा सकते हैं। जितने बेहतर तरीके से आपका चेहरा हाइड्रेट होगा उतने अच्छे तरीके से अनचाहे बालों को छुपा पाएंगे। चेहरे को साफ करके मॉइश्चराइजर अप्लाई करें, फिर प्राइमर लगाएं। फाउंडेशन या कंसीलर लगाएं, इससे आपके अनचाहे बाल आराम से छुप जाएंगे और चेहरा बिल्कुल साफ दिखाई देगा।

ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर

Facial Hair DIY
Translucent Powder

बाजार में बहुत सारे फेस पाउडर मिलते हैं। फेशियल हेयर को हटाने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद  ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर मददगार होता है। फाउंडेशन लगाने के बाद ब्रश की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह से सेटिंग पाउडर को लगाया जाता है। इससे अनचाहे बाल अच्छी तरह से कवर हो जाते हैं और चेहरा देखने में सुंदर लगता हैं।

ब्रश स्ट्रोक्स पर ध्यान दें

Hide Facial Hair
Facial Hair Makeup Hacks

फाउंडेशन का ब्रश ले और उससे सिर चीकबोन्स नाक पर बाहर की तरह स्ट्रोक्स देते हुए फाउंडेशन या कंसीलर को ब्लेंड करे। इसके बाद चेहरे के नीचे वाले हिस्से जैसे जॉ लाइन गाल या चिन वाले हिस्से पर फाउंडेशन लगाने से डाउनवर्ड स्ट्रोक्स दें।

इन टिप्स की मदद से फेशियल के हेयर आराम से छुपाए जा सकते हैं। हालांकि चेहरे के बाल हटाने का प्राकृतिक उपाय अगर आप अपनाना चाहते हैं तो इसके लिए बेसन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बेसन के इस्तेमाल से पूरी तरह से हेयर रिमूव हो जाते हैं।

Leave a comment