अपने पिंपल्स को कंसील करते समय ये 5 गलतियां न करें: Pimples and Makeup
Pimples and Makeup

पिंपल्स को कंसील करने का सही तरीका क्या है

ऐसा कहा जाता है कि महंगे प्रोडक्ट भी तभी बेस्ट रिजल्ट देती है जब बेहतर डाइट और स्किन केयर रूटीन को फॉलो किया जाए।

Pimples and Makeup: खराब लाइफस्टाइल और डाइट सही ना मिले, तो हमें स्किन से जुड़े हुए बहुत सारी परेशानी होने लगती हैं, जिनमें पिंपल्स की समस्या भी शामिल हैं। इस परेशानी का कारण स्किन केयर रूटीन को फॉलो ना करना भी होता है। अक्सर लोगों को बाज़ार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट अच्छे लगते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि वह स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है। ऐसा कहा जाता है कि महंगे प्रोडक्ट भी तभी बेस्ट रिजल्ट देते हैं, जब बेहतर डाइट और स्किन केयर रूटीन को फॉलो किया जाए। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने पिंपल्स को कंसील करते समय क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए।

Pimples and Makeup:अच्छी तरह स्किन को साफ करें

Pimples and Makeup Tips
Clean Skin with Face Wash

स्किन ऑयली होने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। इससे चेहरे पर बहुत ही तेजी से पिंपल्स निकलने लगते हैं। इसीलिए मेकअप शुरू करने से पहले स्किन को एंटीबैक्टीरियल सॉप या फेस वॉश से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। इससे सारे बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं और मेकअप प्रोडक्ट स्किन को डैमेज नहीं करते हैं और किसी तरह का भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

अच्छे से मॉश्चराइज़करें

Pimples and Makeup Remedy
Moisturize well

अगर आप दाग धब्बे नहीं छुपाना चाहते हैं, तब भी मेकअप करने से पहले त्वचा को अच्छी तरह से मॉश्चराइज़ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। स्किन को मॉश्चराइज़ ना करने से मेकअप त्वचा के ड्राई हिस्सों पर जमा हो जाता है, जबकि मॉश्चराइज़ लगाने से मेकअप प्रोडक्ट स्किन पर नेचुरल नजर आते हैं और किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं करते हैं।

प्राइमर का करें इस्तेमाल

Pimples and Makeup Hacks
Use Primer

प्राइमर को मेकअप का पहला प्रोडक्ट माना जाता है। इसीलिए मेकअप करने का पहला स्टेप प्राइमर ही होता है। यह बड़े रोम छिद्रों को बंद कर देता है, जिससे आपका चेहरा बेहद ही सॉफ्ट नजर आता है और मेकअप लंबे समय तक भी बना रहता है। इसीलिए थोड़ी मात्रा में प्राइमर लेकर अपने चेहरे और दाग धब्बों पर जरूर लगाएं। इससे चेहरे पर अलग ही ग्लो नजर आता है।

कलर करेक्टर का करें इस्तेमाल

Makeup and Pimple
Use Colour Correct

पिंपल्स के दाग धब्बे छिपाने के लिए कलर करेक्टर का यूज़ करना जरूरी होता है। यह बहुत सारे रंगों में मिलता है और इसकी रेडनेस सहित ब्लैमिश को छिपाने का काम भी करता है। पिंपल्स को छिपाने के लिए ग्रीन कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे दाग धब्बे आसानी से छुपाई जा सकते हैं।

कंसीलर का करें इस्तेमाल

Concealer for pimple
Use Concealer

कलर करेक्टर के ऊपर अच्छी तरह से कंसीलर को लगाएं। आमतौर पर कंसीलर फाउंडेशन के ऊपर ही लगाया जाता है। आंखों के निचले हिस्से को हाईलाइट और कंसील करने के लिए ऐसा किया जाता है, लेकिन जब मुहांसों के दाग धब्बे छुपाने की बात आती है, तो कंसीलर से बेहतर कोई भी प्रोडक्ट नहीं हो सकता है।

फाउंडेशन लगाएं

Pimples Tips
Apply Foundation

कलर करेक्टर और कंसीलर लगाने के बाद स्किन पर फाउंडेशन का इस्तेमाल जरूर करें। इससे नेचुरल और फ्लालेस लुक नजर आता है। आमतौर पर लिक्विड फाउंडेशन लगाना चाहिए। यह लंबे समय तक टिका रहता है और बेहतर ग्लो देता है।

पिंपल्स को कंसील करते समय बहुत सारी सावधानियां बरतनी होती हैं। इसीलिए इन स्टेप को बिल्कुल भी मिस ना करें।