मेकअप करते हुए अक्सर लोग करते हैं ये गलतियां, जानें किन बातों का रखना है खयाल
अगर अच्छा मेकअप हुआ हो तो ये आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा देता है। वहीं अगर मेकअप खराब हो जाए तो इसे आपका कॉन्फिडेंस गिराने में दो मिनट भी नहीं लेता है।
Makeup Mistakes: महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता है। कहीं बाहर जाने से पहले वो सोचती हैं कि थोड़ा मेकअप कर लिया जाए ताकि वह उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दे। अगर अच्छा मेकअप हुआ हो तो ये आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा देता है। वहीं अगर मेकअप खराब हो जाए तो इसे आपका कॉन्फिडेंस गिराने में दो मिनट भी नहीं लेता है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं इससे बचने के लिए काजल और लिपस्टिक लगाकर तुरंत तैयार हो जाती हैं और ज्यादा तामझाम करना पसंद नहीं करती हैं। अगर आपको मेकअप करना पसंद है तो आप कुछ टिप्स की मदद से इस दौरान होने वाली गलतियों से बच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं महिलाएं अक्सर मेकअप के दौरान कौन-सी गलतियां करती हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है।
मॉइश्वराजइर का इस्तेमाल ना करना

मेकअप करने से पहले स्किन का मॉइश्चराइज होना बेहद जरुरी होता है। जिसकी वजह से आपकी स्किन केमिकल से खराब नहीं होती है। मगर कई लोग ये गलतियां कर देते हैं कि वह सबसे पहले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर आप बिना मॉइश्चराइजर लगाए मेकअप करते हैं तो ये पैची और केकी हो जाता है। जो देखने में बहुत ही बुरा लगता है।
गलत शेड का फाउंडेशन यूज करना

कई महिलाओं को अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन शेड का आइडिया ही नहीं होता है। वह अपनी स्किन से डार्क या तो लाइट शेड का फाउंडेशन लगा लेती हैं। जिसकी वजह से उनका मेकअप पूरा खराब हो जाता है। कई बार आपका स्किन टोन और डार्क लगने लगता है। साथ ही कई बार आप फाउंडेशन को सही तरीके से भी नहीं लगा पाते हैं।
ओवरमेकअप करना

मेकअप करने के शौक में कई महिलाएं हर प्रोडक्ट यूज करने की कोशिश करती हैं। वह आइज से लेकर लिप्स तक हर एक मेकअप यूज कर लेना चाहती हैं। मगर ज्यादा मेकअप भी आपको डरावना बना सकता है। इसलिए अपनी स्किन के मुताबिक की मेकअप करें जो आप पर सूट करे। ना कि दूसरों को देखकर कि वह कितना मेकअप कर रहे हैं।
मेकअप सही से ब्लेंड नहीं करना

महिलाएं मेकअप के लिए महंगे प्रोडक्ट तो खरीद लेती हैं लेकिन फिर भी उनका मेकअप सही तरीके से नहीं हो पाता है या उनपर अच्छा नहीं लगता है। इसके पीछे का कारण मेकअप को सही तरीके से ब्लेंड नहीं करना होता है। हमेशा फाउंडेशन, कंसीलर या ब्लश हर किसी को अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकी वह आपकी स्किन में अच्छे से मिक्स हो जाए।
सनस्क्रीन ना लगाना
सनस्क्रीन स्किन के लिए बहुत जरुरी होती है। खासकर अगर आप दिन में मेकअप कर रही हैं तो इसके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरुर करें। बहुत सी महिलाएं सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करती हैं और डायरेक्ट मेकअप अप्लाई करती हैं। ये गलती ना करें सनस्क्रीन आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करती है। इसलिए इसका इस्तेमाल जरुर करें।

इस तरह से कुछ टिप्स का आपको मेकअप करते समय खास खयाल रखना है। अगर आप ये टिप्स फॉलो करेंगी तो इससे आपका मेकअप और खिलकर आएगा जो आपके लुक को और खूबसूरत बना देगा।
