Pros And Cons Before Remove Facial Hair- फेस पर बाल होना आम बात है लेकिन फेशियल हेयर कई बार महिलाओं के सेल्फ कॉन्फिडेंस को कम सकते हैं। ये शर्मिंदगी का कारण भी बन जाते हैं। ज्यादातर महिलाएं फेस के बालों को हटाने के बारे में सोचती हैं लेकिन कई बार वे कंफ्यूज रहती हैं कि, ये उनकी स्किन के लिए सही है या नहीं। हालांकि फेशियल हेयर हटाने के कई फायदे हैं तो कई नुकसान भी। कुछ महिलाएं इन्हें छुपाने के लिए फेस को ब्लीच कर लेती हैं तो वहीं कुछ महिलाएं फेस रेजर या फेशियल वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। इसके अलावा कुछ महिलाएं इससे होने वाली समस्याओं को लेकर भी कंफ्यूज रहती हैं। फेशियल हेयर हटाने से पहले इसके प्रोज और कॉन्स के बारे में जानना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
फेशियल हेयर हटाने के फायदे

फेस के बालों को हटाने के कई तरीके हैं। इसके लाभ और दुष्प्रभाव आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली विधि पर निर्भर करते हैं। चूंकि आपके फेस की स्किन काफी संवेदनशील होती है। फेशियल हेयर को हटाने के लिए शेविंग सबसे आसान और कारगर तरीका है। वास्तव में यह पूरी तरह से दर्द रहित है और कम समय में किया जा सकता है। फेस के बाल हटाने के कुछ फायदे है तो इस प्रकार हैं।
ग्लोइंग स्किन
लोगों की गलत धारणा है कि रेजर से फेस के बालों को हटाने से आपकी स्किन काफी हो जाएगी। रेजर चेहरे के बालों को हटाने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में भी मदद करता है। इसके यूज से ग्लोइंग स्किन प्राप्त हो सकती है।
मेकअप लगाने में आसानी

फेस के बालों को हटाने से आपकी स्किन चिकनी हो जाती है। इससे कंसीलर और फाउंडेशन जैसे अन्य प्रोडक्ट को स्प्रेड करने में भी आसानी हो जाती है। स्किन स्मूद हो जाने पर आप कम मेकअप का उपयोग कर सकते हैं।
काले बालों से छुटकारा
आपकी स्किन की चमक कुछ हद तक आपके फेस के बालों को प्रभावित करती है। जब आप फेशियल हेयर को हटा देते हैं तो आपका फेस ब्राइट और शाइनी लगने लगता है।
फेशियल हेयर हटाने के नुकसान

हर चीज के अपने फायदे हैं तो नुकसान भी। फेशियल हेयर हटाने से स्किन को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
ग्रोथ बढ़ जाती है
शेविंग से वैक्सिंग या थ्रेडिंग की तुलना में फेस के बाल अधिक तेजी से वापस आते हैं क्योंकि ये स्किन की सतह से बालों को बिना उखाड़े हटा देता है। शेविंग केवल सतह से बालों को काटती है इसलिए बाल जल्दी दिखाई देने लगते हैं। फेस को क्लीन करने के लिए बार-बार शेविंग करनी पड़ती है।
स्किन प्रॉब्लम
चेहरे के बालों को हटाने के लिए रेजर का उपयोग करते समय यदि आपकी तकनीक गलत है, तो इससे घाव हो सकता है। वैकसींग से भी स्किन पर रैशेज और सूजन आ सकती है। इसके अलावा ट्विजिंग करने से चोट लगने का डर रहता है और इसमें काफी समय लगता है। इस प्रक्रिया में काफी दर्द भी होता है।
स्किन में जलन

आप जो भी तरीका चुनते हैं, इससे अपने चेहरे के बालों को हटाना दर्दनाक हो सकता है। खासकर यदि आपकी स्किन सूखी या संवेदनशील है। इसके अलावा, आप जलन, रेशेज और खुजली भी महसूस कर सकती हैं। शेविंग के तुरंत बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन काफी हद तक ठीक हो सकती है।
स्किन ढीली पड़ सकती है
फेशियल हेयर हटाने से फेस की स्किन ढीली पड़ सकती है। इससे आपके फेस पर झुर्रियां भी हो सकती है। वैक्सिंग कराने से स्किन पर खिंचाव होता है जिस वजह से स्किन खराब होने लगती है। इससे आप समय से पहले बूढ़ा दिखाई दे सकते हैं।
