Homemade Facial Scrub: चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल हमें बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। अमूमन इन फेशियल हेयर को हटाने के लिए हम वैक्स से लेकर हेयर रिमूवल क्रीम व अन्य उपायों का सहारा लेते हैं। इन तरीकों को अपनाने से आपके अनचाहे बाल तो हट जाते हैं, लेकिन वे कुछ वक्त बाद ही फिर से लौटकर आ जाते हैं। इसलिए, सबसे अच्छा तरीका है कि आप कुछ ऐसे उपायों का सहारा लें, जो धीरे-धीरे फेशियल हेयर की ग्रोथ को कम करे। ऐसे में आप स्क्रब की मदद ले सकते हैं।
यूं तो स्क्रब आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करके उसे अधिक ग्लोइंग व इवन बनाने में मददगार होते हैं। लेकिन वहीं कुछ स्क्रब ऐसे भी होते हैं, जो आपके फेशियल हेयर को कम करने में मदद करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ स्क्रब के बारे में बता रहे हैं-
1) चीनी और शहद से बनाएं स्क्रब

चीनी और शहद की मदद से एक बेहतरीन स्क्रब बनाया जा सकता है। यह स्क्रब आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ उसे मॉइश्चराइज भी करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच चीनी
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल करने का तरीका-
- स्क्रब बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में चीनी, शहद और नींबू के रस को एक साथ मिक्स करें।
- अब अपने चेहरे को गीला करें और इसे फेस पर लगाएं।
- अब चेहरे के बालों वाले एरिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्क्रब से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- अब स्क्रब को करीबन 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और अपने चेहरे को थपथपाकर सुखा लें।
- अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाएं।
2) ओटमील और केले से बनाएं स्क्रब

ओटमील और केले का कॉम्बिनेशन ब्रेकफास्ट के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन इससे आप अपने फेशियल हेयर को कम करने के लिए एक स्क्रब भी बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक पका हुआ केला
- दो बड़े चम्मच ओटमील
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक पका केला लें और उसे मैश कर लें।
- अब इसमें दो बड़े चम्मच ओटमील मिलाएं और इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
- करीबन 15 मिनट तक मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें।
- यह पेस्ट आपके चेहरे के बालों को हटाने के अलावा आपकी स्किन को चमकदार भी बनाता है।
3) कॉफी से बनाएं स्क्रब

स्किन के लिए कॉफी काफी अच्छी मानी जाती है। इसकी मदद से ना केवल अनचाहे बालों की ग्रोथ को कम करने में मदद मिलती है, बल्कि स्किन को पोषण भी मिलता है।
आवश्यक सामग्री-
- दो बड़े चम्मच कॉफी ग्राउंड्स
- थोड़ा पानी या ऑलिव ऑयल
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी ग्राउंड्स लें।
- अब इसमें थोड़ा पानी या ऑलिव ऑयल डालकर एक पेस्ट तैयार करें।
- अब अपने चेहरे को गीला करें और तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाएं।
- हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्किन की मसाज करें।
- अब आप करीबन पांच मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, चेहरे को पानी से क्लीन करें और स्किन को मॉइश्चराइज करें।
- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो कॉफी में पानी मिलाएं। वहीं रूखी स्किन के लिए ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
4) बादाम और दूध से बनाएं स्क्रब

अगर आप अपनी स्किन के फेशियल हेयर की ग्रोथ को कम करने के साथ-साथ उसे नरिश्ड भी करना चाहते हैं तो ऐसे में बादाम और दूध की मदद से स्क्रब बनाया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- कुछ बादाम
- एक बड़ा चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक कटोरी में बादाम और थोड़ा पानी डालें।
- इसे कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें।
- अब आप बादाम से पानी अलग कर लें।
- आप इसमें थोड़ा दूध डालकर इसे ग्राइंड कर लें।
- अब आप अपने फेस को क्लीन करें और तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाएं।
- इससे बेहद ही हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- अब आप अपने चेहरे पर स्क्रब को करीबन 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में पानी की मदद से चेहरे को साफ करें।
- स्क्रब क्लीन करने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज करना बिल्कुल भी ना भूलें।
5) चीनी और एसेंशियल ऑयल से बनाएं स्क्रब

अगर आप घर पर ही एक बेहतरीन स्क्रब बनाना चाहते हैं तो फेशियल हेयर की ग्रोथ को भी कम करे तो चीनी और नींबू का कॉॅिम्बनेशन काफी अच्छा हो सकता है। यह आपकी स्किन को लाइटन करने में भी मदद करेगा।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच चीनी
- 1 चम्मच नींबू का रस
- लैवेंडर आवश्यक तेल की 5-7 बूंदें
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे हपले एक छोटे कटोरे में चीनी और नींबू का रस मिलाएं।
- इसे चीनी घुलने तक अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। माना जाता है कि लैवेंडर तेल में कुछ एंटी-एंड्रोजेनिक गुण होते हैं जो संभावित रूप से बालों के विकास को रोकने में मदद कर सकते हैं।
- अब इसे चेहरे के अनचाहे बालों वाले एरिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए लगाएं।
- स्क्रब से 5-10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- अंत में, इसे गर्म पानी से धो लें और अपने चेहरे को थपथपा कर सुखा लें।
- बाद में, अपनी स्किन को रिलैक्स करने के लिए मॉइश्चराइजर लगाएं।
याद रखें कि ये फेस स्क्रब आपके चेहरे से पूरी तरह से बाल नहीं हटाते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से धीरे-धीरे फेशियल हेयर की ग्रोथ काफी कम हो जाती है।