बेदाग त्वचा के लिए आजमाएं ओट्स और छाछ से तैयार फेशियल: Oatmeal And Buttermilk Facial
Oatmeal And Buttermilk Facial

बेदाग स्किन के लिए ट्राई करें ओट्स और छाछ का फेशियल

Oatmeal And Buttermilk Facial : घर पर ओट्स और छाछ से नैचुरल तरीके से फेशियल करने से स्किन पर निखार आएगा। आइए जानते हैं छाछ और ओट्स से फेशियल करने का तरीका क्या है?

Oatmeal And Buttermilk Facial : हम में से हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा बेदाग और निखरी हो। इसके लिए कई लोग तरह-तरह के उपायों का भी सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से त्वचा नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। इसलिए त्वचा को बेदाग बनाने के लिए केमिकलयुक्त चीजों को लगाने के बजाय नैचुरल उपायों का सहारा लें। नैचुरल उपायों की मदद से आपकी त्वचा को भले ही देरी से लाभ हो, लेकिन इससे स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा कम रहता है। आज हम आपको एक ऐसे खास नैचुरल उपाय के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी त्वचा बेदाग हो सकती है। इसके लिए आपको बस ओट्स और छाछ की जरूरत है। जी हां, ओट्स और छाछ की मदद से आप अपनी त्वचा को जवां कर सकती हैं। आइए जानते हैं ओट्स और छाछ से कैसे करें फेशियल?

त्वचा को करें साफ

Oatmeal And Buttermilk Facial
Oatmeal And Buttermilk Facial- Cleaning

ओट्स और छाछ से फेशियल करने से पहले अपनी स्किन को साधारण पानी से अच्छी तरह से क्लीन करें, ताकि आपकी त्वचा पर जमा गंदगी हट जाए। इसके लिए आप फेसवॉश का प्रयोग कर सकते हैं।

स्क्रब करें

Scrub
Scrub

फेसवॉश के बाद आपको अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती है, ताकि त्वचा से सारे डेड सेल्स बाहर निकल सके। इसके लिए आप 1 चम्मच ओट्स लें, इसमें आधा चम्मच करीब छाछ मिक्स कर लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर सर्कुलेशन मोशन में 5 मिनट तक स्क्रब करें। इससे त्वचा की डेड सेल्स बाहर निकल जाएगी। बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।

मालिश

Massage
Massage

स्क्रब के बाद स्किन को थोड़ी देर तक मालिश करें। ताकि आपकी त्वचा कुछ समय के लिए रिलैक्स हो जाए। मालिश और खाली हाथ या फिर हाथों पर थोड़ा सा नारियल तेल या फिर बादाम का तेल लेकर कर सकते हैं।

स्क्रब के बाद लें भाप

Face Steaming

चेहरे की अच्छे से मालिश करने के बाद स्टीमिंग करने से त्वचा के पोर्स खुलते हैं, जिससे आपकी स्किन को खुलकर सांस लेने का मौका मिलता है। साथ ही इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जो त्वचा पर निखार लाता है। भाप लेने के लिए आप मशीन या फिर उबले हुए पानी से तौलिए से चेहरे दो ढककर ले सकते हैं। करीब 5 से 10 मिनट तक भाप जरूर लें।

अब है बारी फेसमास्क की

Face Mask
Face Mask

ओट्स और छाछ से फेशियल करने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच ओट्स लें। अब इसमें 2 चम्मच करीब छाछ लेकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा हल्दी, शहद और नीम का पाउडर एड करें। अब इसे करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट तक के लिए इसे छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से चेहरा अच्छे से क्लीन करें। लीजिए आपका ओट्स और छाछ का फेशियल कंप्लीट हो गया है। सप्ताह में कम से कम 1 बार इस तरह से फेशियल करने से स्किन पर निखार आएगा।

मॉइस्चराइजिंग

चेहरे पर फेसमास्क लगाने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना बहुत ही जरूरी होता है। इससे स्किन पर ग्लो आती है। स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए आप बादाम के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। बादाम का तेल विटामिन ई का अच्छा स्त्रोत होता है, जो स्किन के लिए हेल्दी माना जाता है।

मॉइस्चराइजिंग

ओट्स और छाछ से आप घर पर इन आसान से स्टेप्स से फेशियल कर सकते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...