Forehead Darkness Remedy: बेदाग गोरापन और चमकती स्किन पाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन कई बार महंगे प्रोडक्ट यूज करने के बावजूद माथे पर अजीब सा कालापन नजर आता है, जिससे आपका लुक खराब होता है। कई बार यह कालापन हार्मोन चेंज के कारण होता है तो कभी शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण, तेज धूप में ज्यादा रहने से भी माथे की त्वचा काली पड़ जाती है। आप घर पर ही नेचुरल तरीके से इस कालेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं। खास बात यह है ये सभी तरीके बहुत ही बजट फ्रेंडली है। इसके लिए आपको न महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत है और न ही पार्लर में जाकर महंगा फेशियल करवाने की।
खीरा आएगा काम

खीरा स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। आप इसकी मदद से माथे का कालापन दूर कर सकते हैं। इससे न सिर्फ स्किन की टैनिंग हट जाएगी, बल्कि डार्क स्पॉट्स भी कम होंगे। माथे की त्वचा का कालापन दूर करने के लिए आप खीरे के रस में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इसे कॉटन की मदद से माथे सहित पूरे चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर मसाज कर इसे सूखने दें। इसके बाद चेहरा वॉश कर लें। ऐसा आप वीक में कम से कम दो से तीन बार करें।
कमाल का है कच्चा दूध

स्किन पर चमक लाने के लिए कच्चा दूध बहुत ही फायदेमंद है। इससे चेहरे पर तुरंत निखार आता है। अगर आपके फॉरहेड की स्किन बाकी चेहरे से काली है तो आप रात में सोने से पहले कच्चे दूध में गुलाबजल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसे माथे पर लगाकर सो जाएं। सुबह गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। इसे नियमित करने से आपका रंग साफ हो जाएगा।
बनाएं ओट्स-छाछ स्क्रब

कई बार डेड स्किन सेल्स के कारण भी माथे की स्किन काली पड़ने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए अच्छा स्क्रब यूज करना एक अच्छा तरीका है। आप घर में ही ओट्स और छाछ से इसे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच ओट्स को तीन से चार चम्मच पानी में भिगो दें। जब ओट्स अच्छे से गल जाएं तो इसमें दो से तीन चम्मच छाछ मिला दें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद इसे सूखने दें। फिर नॉर्मल पानी से इसे वॉश कर लें। वीक में दो बार आप इस स्क्रब को यूज कर सकते हैं।
शहद और नींबू लगाएं

शहद और नींबू का रस, दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद हैं। इससे माथे का कालापन भी दूर होगा। इसके लिए आप 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को माथे पर लगाएं और अच्छे से सूखने दें। फिर इसे पानी से धो लें। इसे रेगुलर यूज करने से स्किन का कालापन दूर होगा।
सौंफ करेगी स्किन साफ

सौंफ हमारी सेहत के साथ ही स्किन के लिए बहुत अच्छी रहती है। इसे नियमित खाने से खून साफ होता है। वहीं इसका फेस पैक स्किन का कालापन दूर करता है। इसके लिए आप आवश्यकता के अनुसार सौंफ को अच्छे से पीसकर उसका पाउडर बना लें। फिर इसे छान लें और इसमें एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। माथे का कालापन दूर होगा और स्किन पर निखार आएगा।
बेदाग स्किन के लिए लगाएं बादाम का तेल

बादाम के तेल स्किन के लिए बहुत लाभकारी है। माथे का कालापन दूर करने के लिए भी यह बहुत काम का है। इसके लिए एक चम्मच बादाम के तेल में आप एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध का पाउडर मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे माथे पर लगाकर सूखने दें। करीब 15 से 20 मिनट बाद आप चेहरा धो लें। आपको चेहरे पर असर साफ नजर आएगा। इसे नियमित यूज कर सकते हैं।
