प्राइवेट विला बुक करते समय इन बातों का ध्यान रखें
हिल स्टेशनों पर आपको कई तरह के होटल्स मिल जाएंगे, लेकिन पिछले कुछ समय से पर्यटकों के बीच होमस्टे का काफी क्रेज देखा जा रहा हैं।
Private Villa During Trip: हम सभी छुट्टियों में कहीं बाहर घूमना बेहद पसंद करते हैं। क्योंकि, ये एक ऐसा समय होता है, जब हम अपने परिवार के साथ रिलैक्स करने का पूरा मौका मिलता है। बाहर जाने के बाद आपको हर शहर में कई तरह के होटल्स मिल जाएंगे, लेकिन पिछले कुछ समय से पर्यटकों के बीच होमस्टे का काफी क्रेज देखा जा रहा हैं। दरअसल, होटल्स और रिजॉर्ट के मुकाबले होमस्टे काफी साफ-सुथरे होते हैं। यहां पर काफी कम लोग भी मिलेंगे, जिस वजह से आपको वेकेशन एन्जॉय करने का पूरा मौका मिलता हैं।
आप चाहे तो होमस्टे में भी रिसॉर्ट वाली सुख-सुविधा ले सकती है, लेकिन इसके लिए आपको विला बुक करवाना होगा। वैसे कई बार लोग विला बुक करने के बाद भी काफी परेशान होते हैं। क्योंकि, विला बुक कराने के दौरान वो छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको विला बुक कराने के दौरान याद रखना है।
सिर्फ पिक्चर्स देखकर ना करें विला बुक

आजकल इंटरनेट का जमाना है। हम जब भी कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं, तो विला बुक कराने के दौरान सिर्फ खूबसूरत फोटोस देख कर ही उसकी बुकिंग कर लेते हैं। लेकिन, ऐसा करना बिल्कुल गलत साबित हो सकता है। आप सिर्फ पिक्चर्स देखकर ही बुकिंग ना करें, क्योंकि पिक्चर्स कई बार गलत भी होते है। सिर्फ खूबसूरत विला होने से आपका ट्रिप आनंदायक नहीं हो सकता हैं। इसलिए विला बुक कराने के दौरान आप इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं।
लोकेशन की सही जानकारी हासिल ना करना

किसी भी हिल स्टेशन पर प्राइवेट विला और होमस्टे शहर से काफी दूर होते है। ऐसे में पर्यटकों का आधा समय अप-डाउन में ही निकल जाता है। इसलिए, जब भी आप इंटरनेट के माध्यम से विला बुक करा रही है, तो इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस जगह पर घूमना चाहती है, वहां से आपका विला कितनी दूरी पर है। यह बेहद जरूरी है कि आप किसी भी प्राइवेट विला को बुक करने से पहले उसकी लोकेशन के बारे में अच्छी तरह जान लें। ऐसा करने से आपको घूमने-फिरने में भी काफी सहायता मिलेगी और समय भी बर्बाद नहीं होगा।
रिव्यूज़ को नज़रअंदाज़ न करें

हम जब भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राइवेट विला बुक करते हैं, तो उसकी अच्छी तस्वीरें देखकर फिसल जाते हैं। लेकिन, उस विला की सर्विस कैसी है, इसका अंदाजा सिर्फ तस्वीरों से नहीं लगाया जा सकता है। इसलिए जब भी आप कोई भी प्राइवेट विला या होटल बुक करें, तो पहले उसकी रिव्यूज जरूर पढ़ें। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि विला में रुकना आपके लिए कितना फायदेमंद है। पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग इंटरनेट से बुकिंग कर लेते है। लेकिन, उनसे जो भी सर्विसेज के वादे किए जाते हैं, उसे पूरा नहीं किया जाता है।
कैंसलिंग पॉलिसी

घूमने की जल्दबाजी में लोग विला बुक कराने के दौरान उसके टर्म्स एंड कंडीशंस के बारे में नहीं पढ़ते हैं। दरअसल, आजकल ऑनलाइन पेमेंट के कारण लोग पहले ही अमाउंट दे देते हैं। फिर अगर किसी वजह से उनका प्लान कैंसिल हो जाता है, तो उन्हें रिफंड नहीं मिलता है। इसलिए जब भी आप कोई प्राइवेट विला बुक करें, तो उसकी कैंसिलिंग पॉलिसी के बारे में जरूर पढ़ें।
बेस्ट ऑफर ढूंढे

जब भी आप प्राइवेट विला या किसी होटल की बुकिंग करें, तो उसके ऑफर्स के बारे में जरूर जानकारी लें। जैसे अगर आप मनाली घूमने जा रहे हैं, तो सबसे पहले मनाली के जो भी बेस्ट प्राइवेट विला है, उसके बारे में डिटेल्स निकालें और सभी के ऑफर्स के बारे में भी जानें। जहां आपको अच्छा ऑफर मिले, वहीं पर बुकिंग करवाएं।
करें डिस्काउंट की बात

कुछ लोग हिचक के कारण डिस्काउंट की बात नहीं कर पाते हैं। लेकिन, ऐसा करना उनके लिए काफी नुकसानदायक साबित होता है। अगर आप अपनी पूरी फैमिली के साथ कहीं घूमने जा रही है, तो खुद विला या होटल बुकिंग कराने के दौरान सामने से डिस्काउंट की बात कर सकती है। इससे आपको पहले जितना बिल देना पड़ रहा था, उससे कम देना पड़ेगा।
