Car parking in bus

Vanity Bus : ये नज़ारा है, विला ऑन वील्स का, जो बाहर से दिखने में भले ही एक बस है। मगर अंदर कदम रखते ही आपको सभी सुविधाएं प्राप्त होगीं। जी हां, जर्मन मोटर होम कपंनी वॉकनर ने मोबिल परफार्मेंस एस नाम की बस लॉन्च की है। इसमें लीविंग रूम, लाउंज, बेडरूम, दो चालीस इंच टीवी, मार्बल टॉप किचन के अलावा बाथरूम, शॉवर, जैसी लग्जरी सुविधा भी है।

अंदर से विला की तरह नज़र आने वाली इस बस के नीचे कार पार्किंग की भी व्यवस्था है। इसकी कीमत 15 करोड़ रूपये से भी अधिक है। इस बस में सोने के लिए पर्याप्त जगह है, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किचन और बाथरूम भी है। 40 फीट लंबी इस बस में कार को पार्क करने के लिए एक विशेष इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक लिफ्ट भी लगाई गई है, जिसके जरिए आप आसानी से कार को बस के नीचे की तरफ पार्क कर सकते हैं। इस प्रकार का मोटर होम उन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, जो सैर सपाटे के लिए अक्सर नई-नई जगहों और शहर से दूर जाना भी पसंद करते हैं।

Leave a comment