Trip with Bus
Places to visit by bus

बस से घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप बस से सफर करके यादगार व अलग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Trip with Bus: व्यस्त लाइफस्टाइल के कारण हम सभी के जीवन में समय की कमी हो गई है। इसी वजह से जब हम कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं तो सीधा फ्लाइट का ही विकल्प चुनते हैं, ताकि समय की बचत हो और घूमने के लिए आसानी से पहुँच सकें। लेकिन ऐसा करके हम अपने जीवन का सबसे खुशनुमा व यादगार अनुभव प्राप्त करने में चुक जाते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बस से खूबसूरत जगहों पर सफर करने की। बस से सफर करने पर हम प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से महसूस कर पाते हैं और घूमने का मजा भी ले पाते हैं। आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप बस से सफर करके यादगार व अलग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Trip with Bus
Journey from Delhi to Manali

मनाली भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और यहाँ दिल्ली से बस से जाने का एक अलग ही मजा है। दिल्ली से मनाली के लिए बस आपको कश्मीरी गेट से मिलेगी। यह बस आपको 12 घंटे में मनाली पहुंचा देगी। कश्मीरी गेट पर मनाली के लिए 24 घंटे बसों की सुविधा उपलब्ध रहती हैं। आप यहाँ से आराम से एसी बस में मनाली घूमने के लिए जा सकते हैं। बस में सफर करते हुए रास्ते में आपको कई खूबसूरत नजारे दिखाई देंगे जो सुकून देने वाले होते हैं।

Darjeeling
Journey from Kolkata to Darjeeling

दार्जिलिंग एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जिसे देखने का असली मजा तो बस में ही आता है। कोलकाता से दार्जिलिंग पहुँचने के लिए 13 घंटे का समय लगता है और यहाँ बस की सुविधा हर समय उपलब्ध रहती है। बस से सफर करते समय रास्ते में आपको चाय के बागान, खूबसूरत पहाड़ और सुंदर वादियां भी दिखाईदेती हैं, जो मन को मोहने वाली होती हैं।

Kolkata to Darjeeling
Journey from Kolkata to Darjeeling

बस से बेंगुलुरु से ऊटी का सफर बेहद सुहावना लगता है, रास्ते में हर तरफ हरियाली ही दिखाई देती है। बेंगलुरु से ऊटी पहुँचने के लिए 9 घंटे का समय लगता है और यहाँ से बस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है। यहाँ बारिश के कारण आपको थोड़ी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन बस का यह सफर आपके लिए काफी यादगार रहता है।

Mumbai to Goa
Mumbai to Goa Journey

जब आप बस से मुंबई से गोवा जाते हैं तो यह ट्रिप शानदार हो जाता है। मुंबई से गोवा जाने के लिए 14 घंटे का समय लगता है और मुंबई में बसों की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है। अगर आप सच में बस में खूबसूरत नजारों का मजा लेते हुए कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो बस से मुंबई से गोवा घूमने के लिए जरूर जाएँ, यह अनुभव आपके जीवन का सबसे शानदार अनुभव होगा।

Delhi to Mussoorie
Delhi to Mussoorie Journey

मसूरी को ‘क्वीन ऑफ़ हिल्स’ कहा जाता है। आपको दिल्ली से मसूरी के लिए बस कश्मीरी गेट से मिलेगी और यह आपको 6 घंटे में मसूरी पहुंचा देगी। बस से रास्ते में आपको कई ऐसे खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर आपको सुकून मिलेगा।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...