इंस्टेंट निखार पाने के लिए तरबूज से करें फेशियल
तरबूज से आप घर पर आसानी से फेशियल कर सकते हैं। इसे करने का तरीका बेहद ही आसान है। आइए जानते हैं-
Watermelon Facial : गर्मियों में तरबूज लगभग हर व्यक्ति के घरों में आता है, क्योंकि यह एक ऐसा सीजनल फल है जिसके सेवन से आप अपने शरीर में पानी की कमी को दूर कर सकते हैं। साथ ही यह कई तरह से आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। इसके सेवन से पेट की गर्मी को शांत करने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तरबूज का प्रयोग आप फेशियल के रूप में भी कर सकते हैं। जी हां, तरबूज में मौजूद गुणों से आपकी स्किन की बेहतर तरीके से क्लीनिंग होती है, जो आपकी स्किन पर काफी ज्यादा निखार ला सकता है। आइए जानते हैं तरबूज से कैसे करें फेशियल?
तरबूज से करें क्लीनिंग

तरबूज से फेशियल करने से पहले आप अपने चेहरे की अच्छे से क्लीनिंग करें। इसके लिए अपनी हथेली पर तरबूज का रस और नारियल तेल की कुछ बूंदों को डालकर इसे अपने चेहरे पर लगाकर क्लीन करें।
तरबूज से स्क्रब

चेहरे की क्लीनिंग के बाद स्क्रब करें। इसके लिए 2 चम्मच तरबूज का रस लें। इसमें 1 चम्मच चावल का आटा मिक्स कर लें। इसके बाद इससे स्क्रब करें। इससे चेहरे से डेड सेल्स बाहर आ सकते हैं। साथ ही स्किन बेहतर तरीके से एक्सफोलिएट होती है।
मॉइस्चराइज़िंग

स्क्रब करने के बाद आपको स्किन को मॉइस्चराइज करने की जरूरत है। इसके लिए 1 चम्मच तरबूज का रस लें। इसमें 1/2 चम्मच शहद और 2 से 3 बूंदें नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर क्रीम की तरह लगाएं। स्किन को मॉइस्चराइज़ करने के बाद फेसपैक की बारी आती है। इसके लिए आप घर पर कई तरीके से फेसपैक तैयार कर सकते हैं।
तरबूज और बेसन का फेसपैक
स्किन की मॉइस्चराइजिंग के बाद आप तरबूज और बेसन से अपने चेहरे का फेशियल कर सकते हैं, इससे आपकी स्किन पर इंस्टेंट निखार आ सकता है। इसके लिए सबसे पहले तरबूज से बीजों को निकालकर इसका गूदा अलग कर लें। अब इस गूदे में 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच शहद मिक्स करें। इसके बाद इसे फ्रिज में थोड़ी देर के लिए ठंडा करने के लिए रखें।

करीब 10 मिनट बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करके इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में चेहरे को धोकर स्किन को मॉइस्चराइज़ करें। इससे स्किन पर निखार आएगा।
तरबूज और केले का पैक
स्किन पर इंस्टेंट निखार चाहते हैं, तो केले आर तरबूज से तैयार पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन की टैनिंग दूर होगी। साथ ही स्किन पर इंस्टेंट ग्लो भी आेगा।

तरबूज और केले का फैसपैक तैयार करने के लिए सबसे पहले 2 से 3 चम्मच तरबूज का पेस्ट लें। अब इसमें आधा केला मैश करके डालें। इसके बाद इसमें शहद डालकर इसका मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे स्किन ग्लो करेगा।
तरबूज से आप इन आसान तरीकों से फेशियल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको तरबूज से किसी तरह की एलर्जी है, तो इस स्थिति में इसका प्रयोग न करें।