Top 10 Primer
Top 10 Primer

Primer Makeup: मेकअप में हर प्रोडक्ट का अपना कार्य होता है। इसी तरह प्राइमर का भी मेकअप में अपना रोल है। बिना प्राइमर के इस्तेमाल से मेकअप का बेस भली प्रकार से नहीं बन पाएगा। साथ ही आपका मेकअप थोड़ी देर में ही हटा हुआ या ऐसा महसूस होगा कि उसमे फिनिशिंग नजर नहीं आएगी। आजकल यदि आप प्राइमर पर नजर डालें तो मार्केट में आपको इसकी ढेर सारी वैरायिटी मिल जाएगी। लेकिन आपको इसको खरीदने में सावधानी बरतनी होती है। क्योंकि प्राइमर हमेशा त्वचा के रंग और क्वालिटी को देखकर इस्तेमाल किया जाता है। आईए जानिए प्राइमर के बारे में और इसे इस्तेमाल कैसे करना है।  

जब आप मेकअप करती है तो आपको सबसे पहले बेस बनाना होता है तभी आपका मेकअप एक परफेक्ट लुक देता है। प्राइमर का कार्य होता है कि जब आप मेकअप करें तो आपके मेकअप में एक फिनिशिंग नजर आए। जब आप प्राइमर को चेहरे पर लगाती है तो चेहरे की जो खामियां होती है यह उन्हें ढक देता है जैसे कि आपके चेहरे पर फाइन लाइन है या फिर किसी प्रकार के दाग धब्बे तो प्राइमर की परत लगाने से आपका चेहरा साफ नजर आता है। आपके चेहरे की सारी खामियां नजर नहीं आती है और आपका बेस के परफेक्ट लुक देता है। बस आपको प्राइमर लगाने का सही तरीका और उसके फायदों के बारे में सही जानकारी होना आवश्यक है।

प्राइमर का सबसे बड़ा कार्य होता है कि आपके चेहरे की खामियों को छिपानां आपके चेहरे पर झुर्रियां,बड़े छेद, रूखापन और दाग धब्बों को छिपाकर चेहरे की त्वचा को स्मूद और  नेचुरल बना देता है जिससे आपकी त्वचा ग्लो करने लगती है। और यदि प्राइमर में सिलिकॉन बेस्ट प्राइमर की बात करें। तो इसका कार्य त्वचा को स्मूद और पोर्स फ्री बनाना है।

अगर आपको कहीं ऐसी जगह जाना है जहां काफी देर के लिए आपको चेहरे पर मेकअप टिकाए रखना है तो ऐसे में आप बेस में प्राइमर जरूर लगाएं क्योंकि प्राइमर के बैरियर की तरह कार्य करता है जिससे आपका मेकअप जल्दी से खराब नहीं होता है। यहां तक की आपका मेकअप घंटों तक टिका रहता है। और ज्यादातर गर्मी और नमी वाले मौसम में तो यह प्राइमर बेहद फायदेमंद रहता है। अक्सर गर्मी और नमी के मौसम में आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है तो ऐसे में प्राइमर लगाने से आपका मेकअप खराब नहीं होता है और आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है।

ऐसा नहीं है कि मेकअप का हर प्रोडक्ट त्वचा को खराब करता है अगर अच्छी क्वालिटी और आपकी त्वचा के अनुसार प्रोडक्ट होगा तो वह जल्दी से आपकी त्वचा को खराब नहीं करेगा। इसी तरह प्राइमर का कार्य मेकअप और त्वचा के बीच सुरक्षा प्रदान करना हे। इससे आपकी त्वचा को मेकअप से कम हानि पहुंचती है जिससे आपको मुहांसे होने की संभावना भी कम हो जाती है। साथ ही नॉन-कॉमेडोजेनिक प्राइमर पोर्स को बंद नहीं करते है बल्कि ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स होने से बचाते है।

प्राइमर का कार्य है कि आपकी त्वचा यंग नजर आए। तो इसके लिए जब आप प्राइमर को लगाती है तो प्राइमर त्वचा पर से झुर्रियों और रेखाओं को दूर कर देता है। जिससे आपकी त्वचा जवां और फ्रेश नजर आती है। कई प्राइमर में हाइड्रेटिंग तत्व होते है जो आपकी रूखी त्वचा को मॉइश्चराइजिंग कर देते है और त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है। क्योंकि अगर त्वचा हाइड्रेट नहीं होगी तो त्वचा बेजान और रूखी नजर आएगी। और उसका असर आपके मेकअप पर नजर आने लगेगा। इसलिए एक सही प्राइमर का इस्तेमाल आपके पूरे मेकअप पर ऑवर ऑल फर्क डालता है।

यदि आपकी त्वचा बेहद ऑयली है तो आपको मेकअप करते हुए प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि कुछ प्राइमर ऐसे होते है जो ऑयली त्वचा को कंट्ोल करते है और त्वचा को फ्रेश और चमकदार बनाते है। कई बार आपने देखा होगा कि महिलाओं का मेकअप थोड़ी देर में ही ऑयली नजर आने लगता है जिससे उनके चेहरे का लुक बेहद खराब हो जाता है तो ऐसे में आपको ऑयल फ्री प्राइमर का इस्तेमाल करना है।

-यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको ग्लिसरीन और सिलिकॉन से युक्त जेल-बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इस तरह के प्राइमर आपकी त्वचा में से ड्राईनेस को खत्म करके त्वचा को चमकदार बनाते है। सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप प्राइमर में क्वालिटी पर जरूर ध्यान दें क्योंकि खराब प्राइमर न तो मेकअप को तो अच्छा लुक देते नहीं है साथ ही त्वचा को भी खराब कर देते है।
-ऑयली त्वचा वालो को प्राइमर का इस्तेमाल करते हुए थोड़ा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं हो कि आपकी त्वचा थोड़ी देर बाद ही ऑयली हो जाए तो इसके लिए आपको ऑयल-फ्री, नॉन-कॉमेडोजेनिक प्राइमर का चुनाव करना चाहिए।
-जिनकी त्वचा सामान्य है उन्हे ऐसा नहीं कि कोई भी प्राइमर इस्तेमाल करना चाहिए उनके लिए भी मार्केट में डिफरेंट टाइप के प्राइमर आ रहे है उन्हे हाइड्रेटिंग और ब्लू-लाइट प्रोटेक्शन वाले प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए यह प्राइमर सेंसेटिव त्वचा वालों के लिए भी सही है।

-सबसे पहले आप मेकअप के स्टेप्स जैसे कि त्वचा की क्लींजिंग,टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग को करें। जिससे आपकी त्वचा क्लीन और कोमल हो जाएगी।
-अब आपको प्राइमर का इस्तेमाल करना है जिसके लिए आपको चेहरे और गर्दन पर प्राइमर को लगाना है। प्राइमर का इस्तेमाल उन हिस्सों पर सबसे ज्यादा होता है जहां मेकअप कम टिकता है जैसे कि माथे,नाक और लिप के उपर। इन जगहों पर जल्दी ही मेकअप हटने लगता है तो इन जगहों पर प्राइमर का इस्तेमाल करे।
-उंगलियों की मदद से आपको चेहरे पर प्राइमर को लगाना है। इसके लिए थोड़ा सा प्राइमर हाथ में ले लें फिर उसे उंगलियों की मदद से जरूरी जगहों पर लगाएं।
-इसको लगाने के बाद आप जो भी मेकअप के स्टेप को फॉलो करती है फिर मेकअप को करें। आपका मेकअप परफेक्ट और ज्यादा देर तक टिका रहेगा।