मेकअप करते समय फेस पर ऐसे लगाएं प्राइमर, तभी मिलेगा परफेक्ट लुक: Primer Applying Tips
आज हम आपको प्राइमर लगाने का सही तरीका बताने वाले है।
Primer Applying Tips: मेकअप करना महिलाओं के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मेकअप करने से न सिर्फ त्वचा के दाग-धब्बे छिपते हैं। बल्कि त्वचा भी खूबसूरत नजर आने लगती है। मेकअप के लिए प्राइमर को सबसे जरूरी माना गया है। क्योंकि, यह हमारी त्वचा को काफी सॉफ्ट बनाता है और स्किन डैमेज होने से भी बचाता है। लेकिन, कई महिलाएं मेकअप करने के दौरान गलत तरीके से प्राइमर अप्लाई कर लेती हैं। जिस वजह से उनका पूरा मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको प्राइमर लगाने का सही तरीका बताने वाले है।
Also read : महिलाएं विंटर में फाउंडेशन लगाते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान
प्राइमर लगाने से पहले करें ये काम

कभी भी आप अपने चेहरे पर सीधे प्राइमर का उपयोग न करें बल्कि चेहरे को इसके लिए तैयार करें। आप फेस को पहले धो लें। फिर सीरम या कोई मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके 5 मिनट बाद आप प्राइमर अप्लाई करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा और मेकअप के बीच मोटी परत बन जाएगी। जिस वजह से चेहरा खराब नहीं होगा।
प्राइमर के तुरंत बाद न करें ये काम
प्राइमर किसी भी चेहरे का एक बेस तैयार करता है, जिसे स्किन के साथ एडजस्ट होने में थोड़ा सा समय लगता है।इसलिए इसे फेस पर लगाने के कुछ देर तक आप अपने चेहरे पर कुछ भी अप्लाई न करें। लेकिन, अक्सर महिलाएं प्राइमर लगाने के तुरंत बाद अपने चेहरे पर फाउंडेशन की मोटी लेयर लगा लेती है, जिस वजह से उनका पूरा बेस खराब हो जाता है और मेकअप भी जल्दी उतर जाता है। आप अगली बार जब भी मेकअप करें, तब प्राइमर अप्लाई करने के बाद फाउंडेशन को 10 मिनट बाद लगाएं। तभी आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहेगा।
स्किन का भी रखें ध्यान
आजकल बाजार में कई तरह के प्राइमर मिलते हैं, जिसके चुनाव में हम गलती कर बैठते हैं,जिस वजह से हमारे चेहरे को अधिक लाभ नहीं मिल पाता है। आप हमेशा अपनी त्वचा के अनुसार ही प्राइमर का चुनाव करें। अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आप मॉइश्चराइजर युक्त प्राइमर चुन सकती हैं। वहीं, अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप मैट बेस प्राइमर भी खरीद सकती हैं।
सही मात्रा का ध्यान रखना जरूरी

आप अपने चेहरे पर कितनी मात्रा में प्राइमर लगाती है, वह भी आपके पूरे लुक पर असर डाल सकता है। अगर आप इसे बहुत ज्यादा मात्रा में लगाती हैं तो इसका असर आपके मेकअप पर नजर आता है और अगर आप इसे बहुत कम लगाती हैं, तो इसे लगाने का कोई फायदा नहीं होता हैं।इसलिए इसकी सही मात्रा का अंदाजा होना बहुत जरूरी है। आप जब भी अपने चेहरे पर प्राइमर अप्लाई करें, तो उसे ब्रश की मदद से ब्लेंड जरूर करें। क्योंकि इसकी कंसिस्टेंसी थोड़ी मोटी होती है, जिसकी वजह से इसे ब्लेंड करना जरूरी है।
आईलिड पर भी लगाएं
अक्सर महिलाओं की आदत होती है कि वह अपने पूरे चेहरे पर प्राइमर लगाती है। लेकिन, आंखों पर लगाना भूल जाती हैं। जिसकी वजह से उनके पूरे मेकअप का लुक बिगड़ सकता है। क्योंकि, चेहरे पर हमारा मेकअप लॉक रहता है। लेकिन, आंखों पर प्राइमर न लगाने की वजह से वह हिस्सा काला लगने लगता है। ऐसे में अगली बार आप जब भी मेकअप करें, तो अपने आईलिड पर प्राइमर लगाना ना भूलें।
प्राइमर लगाने के फायदे

- आप अपने चेहरे के कील मुहांसे के दागों को छुपाने के लिए प्राइमर लगा सकती हैं। क्योंकी, इसे लगाने से त्वचा की रेडनेस कम हो जाती हैं।
- हमारे फेस पर बड़े-बड़े ओपन पोर्स होते हैं। जो देखने में बेहद खराब लगते हैं। प्राइमर लगाने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और चेहरा खूबसूरत दिखता है।
- प्राइमर का इस्तेमाल करने से त्वचा कोमल और मुलायम होती है। साथ ही मेकअप लंबे समय तक टिकता है।
