Beauty Tips
Beauty Tips

Beauty Tips: हर कोई महिला यह चाहती है कि उसका चेहरा बेहद सुंदर नजर आए तो इसके लिए बहुत कोशिश करती है कि कोई भी ऐसा प्रोडक्ट जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा सके। लेकिन यहां यह जानना जरूरी है कि हर कोई प्रोडक्ट आपके लिए जरूरी नहीं फायदेमंद हो आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना भी बेहद आवश्यक है। इसी तरह अंडर आई क्रीम जो आजकल आंखों के काले घेरे या फिर आंखों के नीचे के एरिया को मॉश्चराइज्ड करती है। उसे लगाने का आपको सही तरीका पता होना बेहद आवश्यक है। इसे डेली इस्तेमाल से आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल धीरे धीरे खत्म हो जाते है।

Beauty Tips
apply after cleansing eyes

सबसे पहले जरूरी है कि आप आंखों को अच्छी तरह धो लें। क्योंकि कोई भी क्रीम लगाते हुए आपको इस बात का खासकर ध्यान रखना होता है। कि क्रीम तब तक फायदा नहीं पहुंचाएगी जब तक आप अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करके उसे नहीं लगाएंगे। क्योंकि धूल मिटटी आपके चेहरे पर बैठी है और उसी पर आपने क्रीम लगा ली तो उसका कुछ फायदा नहीं रह जाएगा। इसलिए चेहरे को अच्छी तरह धोकर और नरम कपड़े से आंखों और चेहरे को पोंछकर आंखों के नीचे अंडर आई ग्रीम लगाएं।

जब आप चेहरे को पोंछ लें तो  उसके बाद उंगली में क्रीम को लें और आंखों के नीचे छोटी छोटी डॉट आँखों के नीचे लगाएं। फिर क्रीम को अच्छी तरह मसाज करते हुए फैलाए। लेकिन आपको मसाज हल्के हाथों से ही करनी है। क्योंकि यदि आपने ज्यादा रगड़कर मसाज की तो त्वचा को हानि पहुंच सकती है। इसलिए हल्के उंगलियों से मसाज करें। आंखों के नीचे की त्वचा सेंसटीव होती है।

हमारे आंखों की त्वचा बेहद नाजुक होती है साथ ही इसे हाइड्रेट रखने की आवश्यकता होती है। क्योंकि अगर आंखों के नीचे त्वचा हाइड्रेट नहीं रहेगी तो वह सूखी और बेजान हो जाएगी। इसलिए आपको अंडर नाइट क्रीम को आंखों के नीचे लगाना बेहद आवश्यक है। जिससे त्वचा हाइड्रेट बनी रहती है साथ ही पानी पीने पर भी पूरी तरह ध्यान देना है।

अक्सर महिलाएं इस क्रीम को सुबह के समय इस्तेमाल कर लेती है लेकिन इसका सुबह नहीं किया जाता है। इसको आपको रात में ही सोने से पहले लगाना होता है तब ही इसका ज्यादा फायदा होता है। रात को जब आप इसे लगाकर सोती है तो इसका ज्यादा फायदा होता है। और यदि आप इसे दिन में लगाकर बाहर निकलती है तो यह फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहंुचाती है क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है जो दिन में लगाने पर ज्यादा फायदा नहीं देता है।

जरूरी है कि आप अंडर आई क्रीम इस्तेमाल करने से पहले उसकी क्वालिटी पर ध्यान दें क्योंकि बेकार क्वालिटी आपकी त्वचा को और भी अधिक खराब कर देगी। साथ ही अपनी स्किन स्पेशलिस्ट से इसके बारे में जानकारी हासिल करके कि आपकी त्वचा पर किस तरह की क्रीम सही रहेगी उसे ही इस्तेमाल में लाएं।