Skin Tightening Face Pack: बेदाग और खूबसूरत स्किन पाने की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि स्किन टाइटन हो। लेकिन दुर्भाग्य से, जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी त्वचा में गिरावट आती है और बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगते हैं। रूखापन, महीन रेखाएं, झुर्रियां, इलास्टिसिटी का कम होना और काले धब्बे उम्र बढ़ने के क्लासिक लक्षण हैं। जब स्किन ढीली नजर आने लगती है तो फिर किसी भी तरह के मेकअप या प्रोडक्ट का कोई लाभ नहीं होता है। इसके लिए सबसे पहला स्टेप है कि आप स्किन टाइटनिंग पर फोकस करें।
शुक्र है कि कुछ सरल घरेलू उपचार हैं, जो आपकी स्किन को टाइटन बनाने में मदद करेंगे। मसलन, आप घर पर ही स्किन टाइटनिंग फेस पैक बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फेस पैक नेचुरल इंग्रीडिएंट से बनाए जाते हैं, इसलिए बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ इनसे स्किन को किसी तरह का नुकसान होने का खतरा नहीं रहता है। वास्तव में, एक बार जब आप 30 वर्ष के हो जाते हैं, तो आपको एक सख्त स्किनकेयर रूटीन का पालन करना शुरू करने की सलाह दी जाती है, जिसमें एक अच्छा स्किन टाइटनिंग फेस पैक भी शामिल है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही होममेड स्किन टाइटनिंग फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन का बेहतर ख्याल रखने में मदद कर सकते हैं-
ढीली स्किन का क्या कारण है

इससे पहले कि हम स्किन टाइटनिंग फेस पैक्स के बारे में जानें, हम सभी को स्किन के ढीलेपन के कारणों पर भी गौर कर लेना चाहिए-
हमारी स्किन के नीचे कोलेजन का उत्पादन उम्र बढ़ने के साथ कम होने लगता है। जब कोलेजन की मात्रा कम हो जाती है, तो स्किन की फर्मनेस व टाइटनिंग पर सीधा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में जल्द ही हमारी स्किन ढीली पड़ने लगती है। हालांकि, उम्र बढ़ने के अलावा, कुछ अन्य कारक भी स्किन की फर्मनेस को प्रभावित कर सकते हैं, उनमें शामिल हैं-
- चेहरे का फैट कम होना।
- नींद की कमी भी स्किन की फर्मनेस को नेगेटिव तरीके से प्रभावित करती है।
- शराब पीने और धूम्रपान करने से भी आपकी स्किन की इलास्टिसिटी नष्ट हो जाती है।
- यूवी किरणें फोटोएजिंग का कारण बन सकती हैं और त्वचा को फोटोडैमेज कर सकती हैं।
- गर्भावस्था के कारण भी त्वचा ढीली हो सकती है और इलास्टिसिटी कम हो सकती है।
- शरीर के वजन में अचानक कमी से भी स्किन ढीली हो सकती है।
एग व्हाइट और नींबू का रस फेस पैक

तैलीय से लेकर कॉम्बिनेशन स्किन के लिए एग व्हाइट और नींबू की मदद से स्किन टाइटनिंग फेस पैक बनाया जा सकता है। अंडे के सफ़ेद भाग में प्रोटीन और एल्बुमिन भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा को कसने और रोमछिद्रों को सिकोड़ने में मदद करता है। वहीं, नींबू के रस में कसैले गुण होते हैं जो त्वचा को कसने और तैलीयपन को कम करने में मदद करते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 1 अंडे का सफ़ेद भाग
- 1 चम्मच नींबू का रस
फेस पैक बनाने का तरीका-
- अंडे के सफ़ेद भाग को जर्दी से अलग करें और इसे तब तक फेंटें जब तक यह झागदार न हो जाए।
- फेंटे हुए अंडे के सफ़ेद भाग में नींबू का रस डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- अब अपने चेहरे व गर्दन को साफ करें।
- इस मिश्रण को अपने चेहरे व गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
- इसे आंखों के आसपास के एरिया में लगाने से बचें।
- इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें जब तक कि यह पूरी तरह सूख न जाए।
- अंत में, गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं।
केला और शहद का फेस पैक

अगर आपकी स्किन रूखी या सामान्य है तो ऐसे में आप केले और शहद का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। केला विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है जो त्वचा को पोषण और नमी प्रदान करता है। वहीं, शहद स्किन की नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा में प्राकृतिक चमक और कसावट आती है।
आवश्यक सामग्री-
- 1 पका हुआ केला
- 1 बड़ा चम्मच शहद
फेस पैक बनाने का तरीका-
- केले को तब तक मसलें जब तक यह चिकना पेस्ट न बन जाए।
- मसले हुए केले में शहद डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- अब आप अपनी स्किन को क्लीन करें।
- तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
- अंत में, इसे गुनगुने पानी से धो लें और थपथपाकर सुखा लें।
पपीता और चावल के आटे का फेस पैक

यह एक ऐसा स्किन टाइटनिंग फेस पैक है, जो हर तरह की स्किन टाइप पर अच्छा लगता है। पपीते में पपैन जैसे एंजाइम होते हैं जो त्वचा को कसने और एक्सफोलिएशन में मदद करते हैं। वहीं, चावल का आटा एक नेचुरल एक्सफोलिएंट के रूप में कार्य करता है। इसी तरह, शहद स्किन को नमी और पोषण प्रदान करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच पके पपीते का गूदा
- 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
- 1 छोटा चम्मच शहद
फेस पैक बनाने का तरीका-
- सबसे पहले पके पपीते को मसलकर चिकना पेस्ट बना लें।
- पपीते के गूदे में चावल का आटा और शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- अब अपनी स्किन को क्लीन करें और तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसे सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे रगड़ें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
