मन मोह लेंगे करीना कपूर के ये खूबसूरत एथनिक लुक्स: Kareena Kapoor Ethnic Looks
Kareena Kapoor Ethnic Looks

मन मोह लेंगे करीना कपूर के ये खूबसूरत एथनिक लुक्स: Kareena Kapoor Ethnic Looks

आप किसी फंक्शन में करीना कपूर के आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर कपड़े सिल्वा सकती हैं।

Kareena Kapoor Ethnic Looks: बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान का फैशन सेंस बहुत कमाल का है। वे अपने लुक्स और मेकअप को लेकर हमेशा सोशल मीडिया में चर्चा में रहती हैं। बेबो अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग तरह की तस्वीरें शेयर करती हैं और उनका आउटफिट भी देखने में काफी यूनिक लगता है। ऐसे में आप किसी फंक्शन में करीना कपूर के आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर कपड़े सिल्वा सकती हैं। करीना के पास एथनिक आउटफिट का शानदार कलैक्शन है। आइए देखें उनके कुछ खूबसूरत एथेनिक लुक्स।

Also read: लगना है स्टाइलिश तो अनन्या पांडे से लें इंस्पिरेशन

करीना कपूर आइवरी और गोल्डन कलर के अनारकली सूट में काफी खूबसूरत दिख रही है उनके आउटफिट में चौड़े गोटा पट्टी बॉर्डर की डिटेलिंग है। साथ ही उनके कुर्ते में स्कूप नेकलाइन बना है जो देखने में बेहद प्यारा लग रहा है। आउटफिट के साथ उन्होंने दुपट्टा पहना है जिसके बॉर्डर को गोल्ड, सिल्वर और चौड़ी सिल्क ज़री में हाथ से कढ़ाई किए गए टू-टोन मेटल गोटा वर्क से सजाया गया है। अपने लुक को स्टाइल करने के लिए बेबो ने स्टेटमेंट गोल्डन इयररिंग्स को चुना है। बेबो ने क्लासिक कोहल-रिम्ड आईज, ब्लैक आईलाइनर, स्मज्ड स्मोकी आई शैडो और मैरून बिंदी से अपना लुक कंप्लीट किया है।

लाल रंग के चिकनकारी सिक्विन लहंगे में करीना कपूर खान बेहद हॉट लग रही हैं। फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ करीना ने स्कूप नेकलाइन वाला बैकलेस ब्लाउज पहना था जिसमें टैसेल्स की डिटेलिंग थी। एक्सेसरीज़ के लिए, करीना ने गोल्ड प्लेटेड डैंगलर इयररिंग्स चुने। बोल्ड कोहल-रिम आईज़ और पिंक लिप शेड के साथ मस्कारा उनके लुक को पूरा कर रहा था।

पेस्टल कलर के थाई स्लिट प्री ड्रेप्ड साड़ी में बेबो की अदाएं देखने लायक थी। उनकी यह आउटफिट वरुण तहिलियानी के नए कलेक्शन से थी। आउटफिट के साथ करीना ने ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज पहना है जो उनके लुक में चार चांद लग रहा है। अभिनेत्री ने आउटफिट के साथ एमरल्ड शोल्डर-डस्ट इयररिंग्स और सिल्वर साइड चोकर पहनकर अपने लुक को और ग्रेसफुल बनाया है। उनके साइड-स्वेप्ट हेयर और गालों और लिप पर पिंक रंग के साथ ड्यई मेकअप उनके लुक को पूरा कर रहा था।

एक्ट्रेस ने अपने गणपति उत्सव के लुक की फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन फोटोज में करीना कपूर सुर्ख लाल सूट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने बांधनी का कढ़ाईदार दुपट्टा ओढ़ा हुआ है। करीना कपूर ने बड़े-बड़े गोल्डन झुमकों, माथे पर छोटी सी बिंदी और बेहद सिंपल मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ कंपलीट किया है।

करीना कपूर खान ने कश्मीरी पत्ती के पैटर्न और मोतियों से सजी पिंक ट्यूल साड़ी पहनी है। जो हर फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस लगती है। करीना का यह लुक उनके मेकअप आर्टिस्ट सवलीन कौर मनचंदा ने क्रिएट किया था। इस आउटफिट के साथ ब्रोंज स्किन, हाईलाइटेड चीकबोन्स, न्यूड लिप्स और लूज हेयर और भी ज्यादा स्टनिंग लग रहे हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...