Instant Dandruff Remedy at Home: डैंड्रफ यानी रूसी बहुत ही आम समस्या है। इसमें सिर की स्किन के डेड सेल्स जल्दी-जल्दी गिरने लगते हैं। ये समस्या जितनी आम है, उतनी ही परेशान करने वाली भी है। डार्क कलर की ड्रेस पर डैंड्रफ बहुत आसानी से नजर आने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप आसानी से घर पर बताए गए इन उपायों को आजमा सकते हैं। यह पांच आसान और प्रभावी तरीके अपनाने से आप बालों से डैंड्रफ को आसानी से निकाल पाएंगे और बाल काफी चमकदार और स्वस्थ नजर आएंगे।
एलोवेरा जेल

एलोवेरा अपनी मेडिसिनल प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। इसे सिर में लगाने से यह सिर की त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। यह डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को खत्म करता है और त्वचा में होने वाली जलन को भी कम करता है। एलोवेरा लगाने से बाल भी मॉइश्चराइज होते हैं और चमकदार बनते हैं। एलोवेरा के ताजा पत्तियों में से उनका जेल निकालें और सीधे सिर की त्वचा में मालिश करें। आधे घंटे बाद शैंपू से धो लें। हफ्ते में तीन से चार बार ऐसा करने से आपको बहुत जल्द ही डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा।
एप्पल साइडर विनेगर
सेब का सिरका सिर की त्वचा का पीएच संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। यह एक नेचुरल क्लींजर है, जिनसे फंगस और डैंड्रफ की समस्या होती है। यह उसके विकास को खत्म करता है। इस सिरके में मौजूद एसिडिक गुण सिर की त्वचा से डेड सेल्स और गंदगी को हटाते हैं, जिससे डैंड्रफ कम होता है। इसे लगाने के लिए आप एक कप पानी में चार चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। ध्यान रहे बालों को शैंपू करने के बाद इस लिक्विड को सिर में लगना है। 15 से 20 मिनट तक लगाए रहने के बाद इसे पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार आजमा सकते हैं। आपको डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलेगी ।
नींबू का रस लगाएं

डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए नींबू बहुत ही कारगर साबित होता है। इसमें मौजूद एसिडिक ओर एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। यह सिर की त्वचा का पीएच बैलेंस करता है। नींबू के रस को आप सीधे बालों की जड़ों में और सिर की त्वचा पर लगा सकते हैं। इसके लिए नींबू काटकर उसका रस अच्छे से निकालकर कटोरी में रख लें। अब हाथ से या कॉटन की मदद से इसे सिर की त्वचा पर लगाएं। लगभग 30 मिनट बाद बालों को धो लें। इस उपाय को अपनाने से आपको जल्दी डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा।
मेथी और दही का मास्क
दही लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। यह एक नेचुरल कंडीशनर है। इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो डेड सेल्स को हटाता है। मेथी में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो डैंड्रफ को कंट्रोल करता है। मेथी का बीज बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसे लगाने से बाल काफी घने और मजबूत होते हैं। इस मास्क को लगाने के लिए सबसे पहले मेथी के बीज को रात में पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे पीस का पेस्ट बना लें। इसमें जरूरत के अनुसार दही मिलाएं और इस मास्क को बालों की जड़ों और सिर की त्वचा पर अच्छे से लगाएं। 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। हफ्ते में एक बार इस मास्क को जरूर लगाएं।
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल
टी ट्री ऑयल डैंड्रफ हटाने के लिए बहुत ही प्रभावशाली है। इसमें एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो उन फंगस को बढ़ाने से रोकते हैं। जींस के कारण डैंड्रफ की समस्या होती है। इसे लगाने से सिर में होने वाली खुजली और सूजन से भी राहत मिलती है। इसे किसी और तेल में मिलाकर लगाने से अधिक फायदा हो सकता है। इसे लगाने के लिए टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे नारियल तेल में मिलाएं और फिर इससे सिर की अच्छे से मालिश करें। रातभर लगे रहने के बाद सुबह अपने बालों को धो लें। यह सिर की त्वचा से सूखापन दूर करता है, जो डैंड्रफ को रोकने में मदद करता है।
Also Read- मेकअप ब्रश को प्रोफ़ेशनल की तरह कैसे करें साफ ? काम की ये स्टेप बाइ स्टेप गाइड: Clean Makeup Brushes
