Home Remedies For Dandruff: सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ होना आम बात है। ये समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है, यहां तक कि बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। हालांकि ये समस्या हानिरहित होती है लेकिन बच्चों के लिए ये असुविधा और शर्मिंदगी का कारण बन सकती है। डैंड्रफ से स्कैल्प में खुजली और जलन होती है। समस्या बढ़ने या गंभीर होने पर डैंड्रफ झड़ने लगती है और बच्चे के कपड़ों पर आसानी से देखी जा सकती है। कई बार डैंड्रफ भौंहों, पलकों और शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करती है। धूल, धूप और प्रदूषण के अलावा हार्मोनल बदलाव भी डैंड्रफ को बढ़ावा दे सकते हैं। यदि आपके बच्चे के सिर में डैंड्रफ है और इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।
Also read: डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए दही, बालों में इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल: Curd For Dandruff
बच्चों में डैंड्रफ के कारण

सैंपू का गलत तरीका
कभी-कभी जब हम अपने बच्चों के बालों को शैम्पू करते हैं तो शैंपू सही ढंग से साफ नहीं हो पाता। जिसके कारण स्कैल्प में शैंपू जमने लगता है, जिससे डैंड्रफ हो जाती है।
कुपोषण
बच्चों में कुपोषण डैंड्रफ का सबसे आम कारण है। बच्चे पौष्टिक आहार के बजाय जंक फूड का अधिक सेवन करते हैं। जिससे उनके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जो डैंड्रफ को बढ़ावा दे सकती है।
हेयर प्रोडक्ट
जरूरी नहीं कि हर कंपनी का प्रोडक्ट आपके बच्चे को सूट करे। बच्चों के लिए हेयर प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले चिकित्सक के सलाह जरूर लें। गलत प्रोडक्ट की वजह से भी सिर में रुखापन हो सकता है जो इस समस्या को बढ़ावा दे सकता है।
हार्मोनल चेंज
उम्र बढ़ने के साथ बच्चों में हार्मोनल चेंज आने लगता है। ये चेंज स्कैल्प में तेल उत्पादन को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे डैंड्रफ का खतरा बढ़ जाता है। हार्मोनल डैंड्रफ अक्सर अस्थायी होता है जो उम्र के साथ कम हो जाता है।
डैंड्रफ का घरेलू इलाज

हाइड्रेटेड रहें
अपने बच्चों को जितना हो सके पानी पीने के लिए कहें। यदि बच्चा अधिक पानी नहीं पीता है तो आप उसे जूस या ड्रिंक बनाकर भी दे सकते हैं। बच्चों को हाइड्रेटेड रखने से डैंड्रफ को कम किया जा सकता है।
शैंपू से पहले करें ब्रश
मेडिकेटेड शैंपू से बाल धोने से पहले बच्चे के बालों को अच्छी तरह से ब्रश करें। ब्रश करने से कुछ हद तक डैंड्रफ को कम किया जा सकता है। इससे बालों को साफ करने में भी मदद मिलेगी।
Also read: डैंड्रफ की हो जाएगी छुट्टी, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स, लौटकर नहीं आएगी रूसी: How To Treat Dandruff
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक अविश्वसनीय स्क्रब के रूप में कार्य करता है जो स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसके लिए आपको अपने रेग्यूलर शैंपू में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालना है और अच्छी तरह स्कैल्प पर लगाना है। फिर पानी से बाल धोकर सुखा लें।
ट्री-ऑयल
ट्री-ऑयल में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो ड्राई स्कैल्प को स्मूद बनाने में मदद करते हैं। बादाम-जैतून के तेल के साथ ट्री-ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इस तेल को अच्छी तरह से बालों और स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे तक लगा रहने दें। फिर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
नीम और मेथी
नीम बालों के लिए वरदान मानी जाती है। नारियल तेल में नीम के पत्ते को उबालकर मिक्सचर तैयार कर लें। इस मिक्स्चर को नियमित रूप से स्कैल्प पर लगाएं, कुछ ही दिनों में डैंड्रफ कम हो जाएगी। इसके अलावा मेथी दाना और नीम का पैक बनाकर भी स्कैल्प पर लगाया जा सकता है।
