मनवीर गुर्जर  के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बिगबॉस के घर में रहते हुए ही उनकी लोकप्रियता और लिंकअप्स  की खबरें दोनों ही तेजी से बढ़ने लगी थी। सबसे पहले मनवीर का नाम बिगबॉस की कंटेस्टन्ट नितिभा कौल के साथ जुड़ा और तब से जो ये सिलसिला शुरू हुआ है वो आजकल टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी तक चला आया है। 
 
मनवीर भी कभी नितिभा कौल तो कभी निया शर्मा के साथ अफेयर की खबरों से परेशान हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शो खतरों के खिलाड़ी के प्रमोशन के दौरान बातचीत में कहा कि ऐसी अफवाहों के वो आदी तो जरूर हो गए हैं लेकिन कभी कभी ये उन्हें असहज भी कर देता है। वो कहते हैं, ‘सच मानिए फिलहाल मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं। हां, ये मेरा नेचर ही है कि कोई मुझसे दस बार मिले तो मैं उसके क्लोज़ फील करता हूं। लेकिन जैसा कि मेरा नाम हर उस लड़की से जोड़ दिया जाता है जो मेरी फ्रेंड है या जिसके साथ मैं हैंगआउट करता हूं, तो ये बड़ा अजीब है। खतरों के खिलाड़ी में सेट पर पहले शाइनी से, फिर जब वो निकल गई तो निया से और यहां आ गया तो कामया से, अभी देखिए किस किस से जोड़ा जाता है। नीतिभा के साथ तो नितवीर का ऐसा हल्ला शुरू हुआ कि मुझे मनवीर सुनाई ही नहीं देता। मुझे लेकिन इसका एफेक्ट मुझपर जरूर पड़ता है, मैं जब अपने इन फ्रेंड्स से मिलता हूं तो मैं थोड़ा संकोची हो जाता हूं।’
वैसे आजकल मनवीर का नाम काम्या पंजाबी के साथ जोड़ा जा रहा है। काम्या के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर ये तो तय है कि इनके बीच अच्छी दोस्ती है। देखिए कामना का ये पोस्ट-
 
 

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

 
अब जब बात लिंकअप्स और अफएयर्स की चली तो हमने भी मनवीर से पूछ ही लिया कि वो  खुद को कैसा बॉयफ्रेंड मानते हैं, तो उनका जवाब कुछ ऐसा था, देखिए जब मैं किसी का बॉयफ्रेंड बनूंगा तो उसके साथ हमेशा और हर स्थिति में खड़ा रहूंगा। जो क्वालिटीज़ एक लड़की अपने बॉयप्रेंड में ढूंढती है वो सब मुझमें है। इमोशनल, एक्सप्रेसिव मैं सबकुछ हूं। 
 
 
 
ये भी पढ़े-