बिग बॉस सीजन 10 का खिताब नोएडा के कॉमनमैन मनवीर गुर्जर को मिला। वहीं वीजे बानी शो की रनर अप और लोपामुद्रा राउत तीसरे स्थान पर रहीं। नतीजे आने से थोड़े समय पहले ही मनु पंजाबी 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गए। आपको बता दें कि बिग बॉस के अब तक के सीजन में यह पहली बार हुआ है कि कोई आम आदमी इस शो में हिस्सा लेकर इस ट्रॉफी को हासिल किया।


ये भी पढ़ें –
बहुत कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये टीवी सेलेब्स
बिग बॉस के घर में मिले मनवीर और नितिभा का कुछ ऐसा है अनोखा रिश्ता
मां के अंतिम संस्कार के लिए बिग बॉस के घर से बाहर आए मनु पंजाबी
बिगबॉस पहुंचे ओमजी की हकीकत हैरान कर देगी आपको, जानिए अनसुने किस्से
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
