नितिभा ने मनवीर से कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि मनवीर किसी की राय नहीं मानते और उसे पूरी तरह नज़रअंदाज कर देते हैं। बातचीत के दौरान नितिभा ने मनवीर से ये भी कहा कि वो उन्हें किसी काम का नहीं समझते। लेकिन इस पर मनवीर ने तुरंत कहा कि ये उनकी गलतफहमी है और ऐसा कुछ भी नहीं है। नितिभा ने मनवीर से ये भी पूछा कि क्या वो दोनों घर के बाहर भी दोस्त रहेंगे तो इसपर मनवीर ने कहा ‘हां’।

बता दें कि पिछले दिनों मनु और मोना के साथ मनवीर भी नितिभा के व्यवहार की निंदा कर रहे है थे। ये तीनों आपस में बातचीत करते हुए ये भी कह रहे थे कि नितिभा का व्यदहार बानी की तरह हो गया है।
वैसे जैसे मनु और मोना व बानी और गौरव के बीच रोमांटिक कनेक्शन की चर्चाएं थी, उसी तरह कई बार नितिभा और मनु के बीच की गतिविधियों को देखकर इन दोनों की केमिस्ट्री पर भी चर्चाएं होने लगी थी। कुछ दिनों पहले रात के समय इन दोनों को एक ही कंबल में सोते हुए भी देखा गया था। इसके बाद मोना को इस बारे में मनु से बात करते हुए भी दिखाया गया था।

ये भी पढ़े-

मां के अंतिम संस्कार के लिए बिग बॉस के घर से बाहर आए मनु पंजाबी, देखिए वीडियो 

स्वामी ओम का हाई वॉल्टेज ड्रामा, बिग बॉस के किचन में ही कर दी टॉयलेट

टीवी पर फिर आएगा ‘चंद्रकांता’, कलर्स और लाइफ ओके दोनों पर होगा प्रसारण