हमेशा से ज्यादा फिट लग रहे हैं आप, कैसे?
(हंसते हुए) खाने को जो नहीं मिल रहा है। (मुस्कुराते हुए) दरअसल मैं अभी फिट हूं और फिलहाल ऐसा ही दिखना चाहता हूं। वैसे भी मुम्बई शिफ्ट होने के बाद खान-पान बदल ही गया है। पहले तो मां खूब खिलाती थी, यहां सब खुद ही मैनेज करता हूं, इसलिए ज्यादा फिट दिख रहा हूं। 
 
तो क्या मुम्बई में एडजस्ट करना मुश्किल लगा?
मेरे लिए मुम्बई बहुत खास है, मैंने पहली बार मुम्बई में ही देखा है कि यहां लड़कियों को भी आसानी से घर नहीं मिलता, किसी सिंगल को घर नहीं मिलता। लेकिन बिगबॉस के अनुभव के बाद मुम्बई में रहना बेहद रोमांचक है। 
 
‘खतरों के खिलाड़ी’ में आपका अनुभव कैसा रहा?
सच कहूं तो इस शो पर मैं हमेशा यही सोचता था कि मैं ये सब स्टंट्स क्यों कर रहा हूं। मेरी शो पर खुद से एक लड़ाई चल रही थी कि मैं क्या कर रहा हूं। ये शो ऐसा है कि इसमें कुछ चीज़े ऐसी थी जो होती चली जाती थी। हां, मेरे दिमाग में भी था कि अब यहां आ गया हूं तो पूरी तरह से हर डर का सामना करूंगा। 
  
मनवीर का स्टाइल स्टेमेंट क्या है?
देखिए जो मेरे करीबी हैं वो कहते हैं कि भाई जो पहन ले वही अच्छा लगता है, लेकिन मुझे लगता है कि अब मैं कुछ नहीं कर पाता और मेरा असल स्टाइल स्टेटमेंट तो वो था जो मैं बिग बॉस के पहले था। बिगबॉस में जाने के पहले ही मैं देसियों का स्टाइल आइकन था।
 



 
ये चीज़े मुझे बेहद पसंद है-
  • मुझे दाढ़ी बेहद पसंद है।
  • अपने बालों को हमेशा सही से रखना पसंद है।
  • वैसे तो मैं कपड़ों का हमेशा से शौकीन रहा हूं, लेकिन कुर्ता पजामा पहनना मुझे बेहद पसंद है।
  • गाड़ियों का हमेशा से शौकीन हूं, लेकिन बुलेट राइड मुझे बहुत पसंद है।
  •  जूतों का भी मैं शौकीन रहा हूं और अभी भी अपने शूज़ क लेकर मैं कॉन्शियस हूं। 

 

कुल मिलाकर मैं ज़मीन से जुड़ा इंसान हूं और लुक्स में भी मैं बहुत बेसिक चीज़ों का ही शौक रखता हूं। मुझे खाने में भी दाल रोटी से बेहतर कुछ भी नहीं लगता और गांव में तो मैं किसी भी चटनी के साथ रोटी मजे से खाता हूं। 
 
 
ये भी पढ़े-