मेकअप ब्रश को प्रोफ़ेशनल की तरह कैसे करें साफ ? काम की ये स्टेप बाइ स्टेप गाइड: Clean Makeup Brushes
Clean Makeup Brushes

How To Clean Makeup Brushes: आपका मेकअप तभी खूबसूरत लगता है जब आप उसे सही तरीके से सेट करें और मेकअप ब्रश के बिना कभी भी परफेक्ट लुक नहीं पाया जा सकता है। आपको अपने ब्रश को सप्ताह में एक बार जरूर धोना चाहिए। लेकिन कई लोग मेकअप ब्रश को लंबे समय तक साफ नहीं करते हैं, जिसकी वजह से बार-बार ब्रश में मेकअप लगने की वजह से वह काफी गंदा हो जाता है। मेकअप ब्रश को अगर समय-समय पर साफ न किया जाए तो यह न केवल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है बल्कि इससे ब्रश की लाइफ भी कम हो जाती है। ऐसे ब्रश आपकी त्वचा पर चुभने लगते हैं। वहीं गंदे ब्रश का इस्तेमाल करने से स्किन में जलन, स्किन इंफेक्शन और मुंहासे जैसी समस्याएं पनप सकती हैं। मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होती है। अगर आप इन्हें आसान तरीके से साफ करेंगे तो आपके लिए यह लंबे समय तक बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे।

Clean Makeup Brushes
How to Deep Clean Makeup Brushes

मेकअप ब्रश क्लीन्ज़र को खासतौर पर इस उद्देश्य के लिए तैयार किया जाता है, ताकि सबसे जिद्दी मेकअप अवशेषों को आसानी से ऑब्जर्व कर लेते हैं, जिससे वे ब्रश की सफाई के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन बन जाते हैं।

ये माइल्ड शैम्पू बिना किसी नुकसान के सफाई का काम करते हैं। सॉफ्ट क्लीनिंग के लिए मॉइस्चर बेबी शैम्पू से बेहतर कोई और प्रोडक्ट नहीं हो सकता है। नमी से भरपूर यह हल्का क्लींजर ब्रिसल्स को गहराई से साफ करता है ताकि वे आपके अगले मेकअप सेशन के लिए फ्रेश और मुलायम रहें।

मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए सबसे पहले कटोरे में गुनगुना पानी रखें और उसमें ब्रश के ब्रिसल्स को डाल दें। लेकिन फेरूल और हैंडल को सावधानी से खोलें। वरना ब्रश खराब हो सकता है।

अपनी हथेली पर मेकअप ब्रश क्लीनर को थोड़ी मात्रा में लें और अपने ब्रश को उसमें डुबोएं, ब्रश के सिर को धीरे-धीरे घुमाएं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी ब्रिसल्स पर यह लग गया है।

How To Clean Makeup Brushes at home
How To Clean Makeup Brushes at home

इस स्टेप को करते समय ब्रश के हैंडल से सावधान रहें। इसे पानी में न डुबोएं, क्योंकि ब्रिसल्स को जगह पर रखने वाला ग्लू पानी में घुल सकता है। अगर हैंडल थोड़ा गंदा लग रहा है, तो कुछ अच्छे वाइप्स लें। और हल्का साफ कर लें।

मेकअप ब्रश के सिर को नीचे की ओर रखते हुए ब्रिसल्स को पानी के नीचे चलाएं। हैंडल और फेरुल को गीला होने से बचाएं। अगर ब्रिसल्स से निकलने वाला पानी पिगमेंटेड है, तो चरण 2 और 3 को तब तक दोहराएं जब तक कि वह साफ़ न हो जाए।

ब्रिसल्स को नीचे की ओर रखते हुए, एक्स्ट्रा साबुन के लिक्विड को निचोड़ें। इससे यह पता चलेगा कि आपके ब्रश के बाल नुकसान नहीं होंगे और उनका असली आकार और रूप बरकरार रहेगा। इसके बाद अपने मेकअप ब्रशों को तौलिए पर सीधा फैलाकर 10 से 12 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आप रात भर के लिए भी इसे ऐसे ही खुला छोड़ सकते हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...