गार्डनिंग में दालचीनी पाउडर के हैं कई लाभ, जानिए इसे पौधों पर डालने से क्या होता है?: Cinnamon Powder on Plants
Cinnamon Powder on Plants

पौधों में लगने वाले कीड़ों को मारकर बीमारियों से बचाता है।

यह हम खाने में वज़न कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मनुष्य के साथ साथ यह पौधों के लिए भी बहुत ज़्यादा गुणकारी है।

Cinnamon Powder on Plants: दालचीनी हमारे हर भारतीय घर की रसोई में पाया जाता है। यह एक ऐसा मसला है जो हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह एक ऐसा मसाला है जिसके कई तरह के औषधीय लाभ भी हैं। यह हम खाने में वज़न कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मनुष्य के साथ साथ यह पौधों के लिए भी बहुत ज़्यादा गुणकारी है। यह पौधों में लगने वाले कीड़ों को मारकर बीमारियों से बचाता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको गार्डनिंग में दालचीनी के इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं।

Also read: अजवायन के औषधीय गुण: Benefits of Ajwain

Cinnamon Powder on Plants
Know what cinnamon is?

दालचीनी एक तरह का भारतीय मसाला है। इस मसाले का उपयोग हम सब खाने में सुगंध और स्वाद बढ़ाने के लिए करते है। इसकी महक बहुत ही स्ट्रोंग होती है, कई कीड़े तो इसकी महक से ही दूर भाग जाते हैं। यह भूरे रंग की एक बेहद पतली छाल होती है। दालचीनी कई तरह की बीमारियों को भी ठीक करती है। साथ ही पौधों के लिए भी बेहद गुणकारी होती है।

Repels ants
Repels ants

दालचीनी का इस्ते माल लोग अपने गार्डेन में आ गई चींटियों को भागने के लिए करते हैं। यदि आपके गार्डन में चींटियां आ गई हो, जो पौधों को नुकसान पहुंचाती है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दालचीनी की महक बहुत ही स्ट्रोंग होती है जिसे चींटियाँ बर्दाश्त नहीं कर पाती और भाग जाती हैं। जिसकी वजह से चींटियाँ आपके पौधे से दूर रहेंगी और पौधों में किसी तरह की बीमारी नहीं लगेगी। 

 rooting hormones
Helpful in rooting hormones

दालचीनी को रुटिंग हार्मोंस में मददगार में भी मददगार पाया गया है। यदि आपके पास रूटिंग हार्मोन उपलब्ध नहीं है, तो कटिंग को फैलाने के लिए दालचीनी का उपयोग कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है इसके लिए आप बस कटिंग को साफ पानी में गीला कर ले, और प्लांटिंग से पहले इसे दालचीनी पाउडर में रोल कर ले। कटिंग में रूट्स आने के दौरान यह पौधों में होने वाले इंफेक्शन, और बीमारियों से बचाव करेगा। 

Protects plants from diseases
Protects plants from diseases

यह पौधों में लगने वाले कई तरह की बीमारियों से बचाव में भी मददगार पाया जाता है। कई बार हमारे बीज लगाने के साथ ही बीमारियों की चपेट में आकर मरने लगते हैं। ऐसे में आप पौधों में आने वाले अंकुरों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए मिट्टी पर दालचीनी पाउडर का छिड़काव कर सकते हैं। यह आपके पौधों को हर तरह की बीमारी से बचाएगा और बीमारियों की सम्भावना बहुत ही कम हो जाएगी। 

fungal infections
Protects plants from fungal infections

हमारे पौधों में आए दिन फंगल इंफेक्शन आदि होते रहते हैं। जिससे हमारे पौधे कई तरह के डिसीज़ के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में दालचीनी बहुत ही ज़्यादा सहायक होती है। इसके लिए आप बस दालचीनी पाउडर को गरम पानी में मिलाकर एक घोल बना ले और रात भर रखें। अगली सुबह इसे छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस घोल से अपने पौधों पर समय समय पर स्प्रे करते रहें। यह आपके पौधे को बचाएगा। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...