औषधीय गुणों से भरपूर है तुलसी, सेवन से मिलते हैं कई फायदे: Benefits of Tulsi
Benefits of Tulsi

रोजाना करें तुलसी का सेवन, मिलेंगे कई फायदे

तुलसी एक औषधीय पौधा है जिसमें विटामिन और खनिज की प्रचुर मात्रा पाई जाती हैI तुलसी सभी रोगों को दूर करने और शारीरिक शक्ति को बढ़ाने का काम करती हैI

Benefits of Tulsi: तुलसी का पौधा हम सभी के घरों में आसानी से मिल जाता हैI वैसे तो तुलसी को धार्मिक महत्व के कारण घरों में लगाया जाता है, लेकिन धार्मिक महत्व के अलावा तुलसी एक औषधीय पौधा भी है जिसमें विटामिन और खनिज की प्रचुर मात्रा पाई जाती हैI तुलसी सभी रोगों को दूर करने और शारीरिक शक्ति को बढ़ाने का काम करती हैI तुलसी को  अलग-अलग भाषाओँ में कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे तमिल में तुलशी, तेलुगु में गग्गेर चेट्टु, संस्कृत में तुलसी, सुरसा, कन्नड़ में एरेड तुलसी, गुजरती, बंगाली, नेपाली और हिंदी में तुलसी और मराठी में तुलस के नाम से जाना जाता हैI

तुलसी कहां उगाई जा सकती है?

Benefits of Tulsi
Benefits of Tulsi

तुलसी को उगाने के लिए किसी तरह की खास जलवायु की जरूरत नहीं पड़ती हैI तुलसी को आसानी से कहीं भी उगाया जा सकता हैI आमतौर पर लोग इसे घर के आंगन या फिर छत पर उगाते हैंI

तुलसी के प्रकार

  • श्यामा तुलसी
  • रामा तुलसी
    श्वेत तुलसी
    वन तुलसी
    नींबू तुलसी

तुलसी में शामिल पोषक तत्व

Benefits of Tulsi-Nutrients included in basil

तुलसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में से सबसे अधिक पूजनीय हैI यह विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, जिंक, आयरन, क्लोरोफिल का सबसे बेहतर स्रोत है और इसमें कीटनाशक गुण भी होते हैंI तुलसी की पत्तियों में दूषित पानी को भी शुद्ध करने की भी क्षमता होती हैI

तुलसी में पाए जाने वाले औषधीय गुण

  • तुलसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होता हैI
  • तुलसी एक एंटी-ऑक्सिडेंट हैI
  • तुलसी में एनाल्जेसिक यानी दर्द को कम करने का गुण पाया जाता हैI
  • तुलसी में ज्वरनाशक गुण होता है, जिससे बुखार में काफी आराम मिलता हैI

तुलसी के फायदे

सर्दी से राहत

Benefits of Tulsi-relief from cold

सर्दी के मौसम में होने वाली तरह-तरह की परेशानियों से तुलसी की पत्तियां राहत पहुँचाने का काम करती हैंI रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी की पत्तियां चबाने से सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है, साथ ही गले की खराश और चुभन में भी आराम मिलता हैI तुलसी के पत्तों के रस को शहद और अदरक के साथ मिलाकर सेवन करने से ब्रोंकाइटिस, दमा, इन्फ्लुएंजा, खांसी और सर्दी में काफी आराम मिलता हैI

दिल को रखे स्वस्थ

Benefits of Tulsi-keep heart healthy

दिल के स्वास्थ्य के लिए तुलसी की पत्तियां सेहत का खजाना मानी जाती हैंI खाली पेट रोज तुलसी की पत्तियां खाने से दिल की सेहत को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलती है और इससे दिल को सुरक्षित भी रखा जा सकता हैI तुलसी की पत्तियों से कोलेस्ट्रॉल व ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और हार्ट अटैक की आशंका कम होती हैI 

पेट से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं

तुलसी से पाचन दुरुस्त होती है और पेट की सूजन भी कम होती हैI सिर्फ यही नहीं इससे एसिडिटी, कब्ज, अपच, खट्टी डकार जैसी समस्याओं में भी आराम मिलता हैI 

त्वचा के लिए है फायदेमंद

beneficial for the skin

तुलसी की पत्तियां चबाने से त्वचा पर निखार आता हैI तुलसी की पत्तियों में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण त्वचा की गहराई से सफाई करती हैं, जिससे पिंपल्स व एक्ने की समस्या खत्म होती हैI

सांस की दुर्गन्ध दूर करे

नियमित रूप से तुलसी की पत्तियां चबाने से सांस से आने वाली दुर्गन्ध दूर होती हैI इसमें पाए जाने वाले गुणों के कारण मुंह के अंदर की बैक्टीरिया का खात्मा होता है, जिससे मुंह से दुर्गंध नहीं आती हैI

इम्यूनिटी मजबूत होती है

Immunity becomes stronger

तुलसी में विटामिन सी और जिंक भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जिसकी वजह से तुलसी एक प्राकृतिक इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में काम करती हैI इसमें  एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण भी पाए जाते हैं, जिससे ये सभी तरह के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती हैI

कैंसर रोधी गुण के कारण है उपयोगी

तुलसी में मौजूद फाइटोकेमिकल्स में मजबूत एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं और अपने इसी गुण के कारण तुलसी स्किन, लिवर, मुंह और फेफड़ों के कैंसर से बचाने में मदद करती हैI

बालों के लिए है फायदेमंद

beneficial for hair
beneficial for hair

तुलसी हमारे बालों की जड़ों को भी अन्दर से मजबूती प्रदान करती है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और  इसके एंटी-फंगल गुण के कारण फंगस और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता हैI

तनाव और थकान को कम करने में है सहायक

Helpful in reducing stress
Helpful in reducing stress

तुलसी के सेवन से शरीर को कई फायदे मिलते हैंI तुलसी के पत्तों से तैयार ड्रिंक पीने से तनाव और थकान दूर करने में काफी मदद मिलती हैI

किडनी स्टोन में है असरदार

तुलसी हमारे शरीर को डिटॉक्सीफाई करती है और इसमें मूत्रवर्धक गुण होते हैंI यह शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को कम करने का भी काम करती है, जो किडनी में पथरी बनने का मुख्य कारण होता हैI यूरिक एसिड के स्तर में कमी से भी गाउट के रोगियों को काफी राहत मिलती हैI

तुलसी का अलग-अलग प्रकार से उपयोग

Different uses of Tulsi
Different uses of Tulsi
  • तुलसी का उपयोग घरेलू नुस्खों में सबसे ज्यादा किया जाता है, खासकर बीमारियों में तुलसी की चाय काI तुलसी का उपयोग निम्न प्रकार से रोजाना अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है-
  • तुलसी के लाभ के लिए रोज सुबह खाली पेट तुलसी की पत्तियों को चबाएंI चबाने से पहले इसे अच्छी तरह पानी से जरूर धो लेंI
  • अदरक और शहद में तुलसी के पत्तों को मिलाकर इसकी हर्बल चाय बना सकते हैं I यह चाय सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ स्वाद में भी अच्छी होती हैI
  • आप अपनी पसंदीदा डिश जैसे टमाटर की चटनी, फ्लेवर दही, मीट की ग्रेवी में भी तुलसी के पत्तों को काटकर मिला सकते हैंI इससे डिश का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है और शरीर को जरूरी पोषक तत्व भी मिलते हैंI
  • जूस में भी आप तुलसी के पत्तों को डाल सकते हैंI इससे एक अलग और नया फ्लेवर मिलता हैI

तुलसी को लंबे समय तक कैसे सुरक्षित रखें

  • अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है, तो कोशिश करें कि तुलसी की ताजी पत्तियों का ही उपयोग करेंI लेकिन अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो आप तुलसी की पत्तियों को सूखा कर इस तरह से भी इस्तेमाल कर सकते हैंI
  • इसके लिए आप सबसे पहले तुलसी के पत्तों को डंठल के पास से तोड़ेंI
  • अब इन पत्तों को अच्छी तरह से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लेंI
  • इसके बाद एक-एक पत्ते को अलग-अलग करके प्लेट में रखकर माइक्रोवेव में रख देंI
  • अब माइक्रोवेव को 30 सेकंड के लिए सेट कर देंI याद रहे 30 सेकंड से ज्यादा का टाइम सेट न करेंI
  • इसके बाद पत्तियों को बाहर निकाल लें और हाथों पर मसल कर इससे चूर्ण तैयार कर लें और एयर टाइट शीशी में इस पाउडर को रख देंI इसका उपयोग आप लगभग एक महीने तक आराम से कर सकते हैंI
  • आप चाहें तो तुलसी की पत्तियों को धूप में सूखा कर भी इसका चूर्ण तैयार कर सकते हैंI

तुलसी से होने वाले कुछ साइड इफेक्ट

side effects of Tulsi
side effects of Tulsi

तुलसी वैसे तो गुणकारी होती है, लेकिन इसके कारण कुछ लोगों को कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं- 

  • तुलसी कुछ महिलाओं में प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकती है जो गर्भधारण करने की कोशिश कर रही हैंI
  • जब कुछ लोग पहली बार तुलसी की चाय का सेवन करते हैं तो उन्हें मतली या फिर दस्त की समस्या हो सकती है, इसलिए अगर आप पहली बार तुलसी की चाय का सेवन करें तो शुरुआत कम मात्रा में करें और फिर समय के साथ इसकी मात्रा बढ़ाएंI
  • तुलसी ब्लड शुगर को कम करती हैI उन लोगों को तुलसी का सेवन कम करना चाहिए जो डायबिटीज और ब्लड शुगर को कम करने वाली दवा का सेवन करते हैंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या तुलसी के पत्तों के सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है?

जी हाँ, तुलसी के पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं जो शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करते हैंI यही कारण हैं कि आयुर्वेदिक चिकित्सक सर्दियों के मौसम या मौसम में बदलाव होने पर तुलसी के सेवन की सलाह देते हैंI

सर्दी- जुकाम से राहत पाने के लिए तुलसी का सेवन कैसे करना अच्छा होता है?

अगर आप सर्दी-जुकाम से परेशान रहते हैं तो आप तुलसी से चाय तैयार करके पिएंI तुलसी की चाय सर्दी-जुकाम को दूर करने का सबसे असरदार तरीका होता हैI इसके सेवन से सर्दी-जुकाम के लक्षणों से जल्दी आराम मिलता हैI

सुबह खाली पेट तुलसी के सेवन से क्या फायदे मिलते हैं?

तुलसी की पत्तियां शरीर को कई अलग-अलग रोगों से बचाती हैंI आयुर्वेद के अनुसार रोजाना सुबह-सुबह तुलसी की 4-5 ताज़ी पत्तियों को चबाकर खाने से  सेहत को काफी लाभ मिलता हैI नियमित रूप से इसकी पत्तियां खाने से कफ संबंधी समस्याओं जैसे कि अस्थमा, जुकाम आदि में जल्दी आराम मिलता हैI

तुलसी का सेवन किन लोगों को नहीं करना चाहिए?

तुलसी वैसे तो क्लोटिंग की समस्या को दूर करती हैI लेकिन अगर आपका खून पतला है या आप खुद पतला करने वाली दवाइयों का सेवन करते हैं तो आप तुलसी के पत्तों का सेवन न करें, क्योंकि इसके सेवन से आपका खून और भी ज्यादा पतला हो सकता हैI

एक दिन में तुलसी की कितनी पत्तियों का सेवन करना अच्छा होता है?

तुलसी की पत्तियों में तनाव कम करने वाला हार्मोन यानी कोर्टिसोल पाया जाता हैI रोजाना खाली पेट इसकी 12 पत्तियां चबाने से तनाव से छुटकारा मिलता हैI  इसलिए कोशिश करें कि एक दिन में इसकी 12 पत्तियों का सेवन जरूर करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...