छोटी जगह का गार्डनिंग में ऐसे करें इस्तेमाल: Small Space Gardening Tips
Small Space Gardening Tips

गार्डनिंग के लिए जगह कम हैं, तो ये स्मार्ट तरीके अपनाएं

हम आपको कुछ खास टिप्स के जरिए ये बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे आप कम जगह होते हुए भी अपने गार्डिंग के शौक को पूरा कर सकते है।

Gardening Tips: घर के एक हिस्से में हरा-भरा कोना होना आखिर किसे नहीं पसंद होगा। घर में हरे भरे पेड़-पौधे ना सिर्फ घर में पॉजिविटी को बढ़ाते है, बल्कि आपके घर को और भी खूबसूरत बना देते है। फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए पेड़-पौधों को रखना और उनकी पूरी देखभाल करना थोड़ा चुनौती भरा होता है। इसका बड़ा कारण अपार्टमेंट्स में कम स्पेस का होना। छोटी बालकनी में पौधे रखना और उनकी देखभाल करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है।

हम आपको कुछ खास टिप्स के जरिए ये बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे आप कम जगह होते हुए भी अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा कर सकते है।

यह भी देखे-इन kaliyon से खिलखिला उठेंगे आपके पौधे, जानिए मिट्टी में इन्हें कैसे मिलाएं

छोटे गमलों का इस्तेमाल

Gardening Tips
small flower pot

छोटी जगह पर गार्डनिंग करना बहुत मुश्किल काम नहीं है, बस इसके लिए सबसे पहले आपको सही गमलों का चयन करना पड़ेगा। इसके लिए छोटी जगह में उगने वाले पौधों को चुनें। पौधों को लगाने के लिए छोटे गमलों का इस्तेमाल करें और अपनी स्पेस को मैनेज करने के लिए प्लांट स्टैंड का इस्तेमाल करें।

हैगिंग गमलों से बचेगा स्पेस

Hanging Pot
Hanging Pot

जब गार्डनिंग के लिए स्पेस कम हो, तब आप हैगिंग गमलों का ज्यादा इस्तेमाल करें। इसे आप अपने रूफ पर भरपूर इस्तेमाल कर सकती है। आप अपनी घर की रेलिंग पर कुछ बेल वाले पौधे लगा सकते है। इसके लिए आप कम वजन वाले गमलों का इस्तेमाल करें, तो बेहतर होगा। ग्रो बैग इसके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमे आप छोटे और कुछ बड़े पौधे भी लगा सकते हैं।

वर्टिकल गार्डनिंग अपनाएं

Vertical Gardening
Vertical Gardening Tips

कम स्पेस होने पर आप वर्टिकल गार्डनिंग को भी अपना सकते है। अपनी घर की विंडो में भी इंडोर पौधे लगा सकते है। घर के लिविंग एरिया में एरिका पाम, स्नैक प्लांट, जिजी प्लांट जैसे इंडोर प्लांट लगा सकती है। ये आपके लिविंग एरिया की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

छोटे पौधों का चयन करें

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कम जगह पर उन पौधों को लगाएं, जो दिखने में सुंदर हो और कम जगह भी लें। अगर आप किचन गार्डनिंग का शौक रखते है, तो आप तुलसी, अजवाइन, पुदीना, लेमनग्रास, ऑरेगैनो, रोजमेरी जैसे हर्ब्स हल्के वजन वाले छोटे गमले में लगा सकते है। इसके अलावा आप बैगन, पालक, टमाटर, सेम, भिंडी, मिर्च जैसी सब्जियां भी 5 से 7 इंच के गमले में लगा सकती है।

रोशनी का ध्यान रखें

वहीं जिन घरों में सूरज की रोशनी कम आती हो, वहाँ शो प्लांट जैसे मॉन्सटेरा, बिगोनिया, ड्रेसना जैसे प्लांट्स लगा सकते है। इन प्लांट्स को कम धूप की जरुरत होती है। वही लहसुन और अदरक के पौधे भी आप लगा सकते हैं। ये पौधे भी कम रोशनी और छोटी जगह पर लग सकते हैं।

क्यारी में गार्डनिंग

कम स्पेस हो तो आप गमलों का इस्तेमाल ना करके सीमेंट की क्यारी बनवा सकते हैं। इसमे आप अलग-अलग तरह की सब्जियां और फूल लगा सकते है। ये पौधे तेजी से बढ़ते है। कम खाद-पानी में अच्छी पैदावार मिल जाती है। इस तरह से पौधों की देखभाल करना भी आसान हो जाता है।

इन खास तरीकों को अपनाकर आप कम स्पेस में भी अपने बागवानी के शौक को पूरा कर सकते है। साथ ही अपने जरुरत के मुताबिक सब्जियां उगाकर उनका इस्तेमाल कर सकते है और लोगों की तारीफ मिलेंगी, वो अलग।