इन टिप्स को अपनाकर आप भी बन सकती हैं गार्डनिंग एक्सपर्ट: Gardening Experts Tips
Gardening Experts Tips

ये गार्डनिंग टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं

गार्डन में हरे-भरे पेड़ पौधे होने के चलते मूड के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी फर्क पड़ता है। वही आजकल इनडोर प्लांट रखने का भी अलग ही ट्रेंड है।

Gardening Experts Tips: हरे भरे पेड़-पौधे और हरियाली किसे पसंद नहीं। आजकल के दौर में अपार्टमेंट कल्चर में भी लोग अपनी छोटी सी बालकनी में भी पेड़ पौधे लगाने का शौक रखते है। क्योंकि आपके घर का एक हरा-भरा कोना आपको ताजगी से भर देता है। कहा जाता है कि पेड़-पौधों के बीच रहने से लगभग सभी का मन एकदम शांत रहता है। गार्डन में हरे-भरे पेड़ पौधे होने के चलते मूड के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी फर्क पड़ता है। वही आजकल इनडोर प्लांट रखने का भी अलग ही ट्रेंड है। ऐसे में पौधे इनडोर हो या आउटडोर कुछ खास टिप्स अपनाकर आप बन सकते है गार्डनिंग एक्सपर्ट और रख सकते है पेड़ पौधों का खास ख्याल

Gardening Experts Tips: ग्रो बैग का इस्तेमाल

Gardening Experts Tips
Use Grow Bags

अगर आपके पास छत है, तो आप वहां गार्डन बनाएं और अगर बालकनी है, तो वहां गमले रखें।छत या बालकनी में पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे आप आराम से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अगर आप ग्रो बैग्स पर पैसे नहीं खर्च करना चाहते, तो आप घर पर पड़ी बेकार बाल्टी या पेंट के डिब्बों को इस्तेमाल में ले सकते हैं।Use G

बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल

Gardening Experts
Use Borex Powder Credit: istock

समय-समय पर पौधों का ध्यान रखने की बेहद जरुरत होती है। क्योंकि कई बार पौधों में कीड़े लग जाते है या फिर पौधों की मिट्टी खराब भी होने लगती है ऐसे में एक चीज के इस्तेमाल से आप इस परेशानी से निजात पा सकते है। उस चीज का नाम बोरेक्स पाउडर है। इसके इस्तेमाल से पौधे में लगने वाले मौसमी कीड़े से लेकर अन्य कीड़े भी भाग जाएंगे। इसके अलावा मिट्टी में उगाने वाले जंगली घास भी मर जाएगी। बस आपको पानी में मिलाकर इस मिश्रण का पौधों पर छिड़काव करना है।

पौधों में फंगस की समस्या

Gardening Experts Advice
Fungus Solution in Plant

अक्सर देखा जाता है कि पौधों में सफेद रंग का फंगस लग जाता है। कई बार फंगस की वजह से पौधे भी ख़राब होने लगते हैं। पौधे की मिट्टी में भी सफ़ेद रंग का फंगस लगता है। जिसकी वजह से मिट्टी ख़राब हो जाती है। ऐसे में बोरेक्स पाउडर से फंगस की इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। इस मिश्रण को फंगस वाले स्थान पर छिड़काव करें।

सही मिट्टी का इस्तेमाल

Tips for Gardening Experts
Use Right Soil for Gardening

पौधे उगाने के लिए सही मिट्टी या पॉटिंग मिक्स तैयार करना भी बेहद जरूरी है । पॉटिंग मिक्स में कोकोपीट का उपयोग करना सही रहता है, इससे गमले का वज़न भी नहीं बढ़ता और यह आसानी से मिल भी जाता है। सबसे अच्छी पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए, सामान्य मिट्टी, वर्मी कम्पोस्ट, कोकोपीट और थोड़ी सी रेत को आपस में मिलाने से अच्छा मिश्रण तैयार होता है।

सही पौधे का चयन करना

Gardening Experts for beginner
Choose the right Plant

जगह, गमले और मिट्टी का चुनाव करने के बाद, सही पौधे का चयन करना भी बहुत ज़रूरी होता है।पहली बार गार्डनिंग करने वालों को हार्डी प्लांट्स लगाने चाहिए।  वही अगर आपके घर में अच्छी धूप आती है, तो आप कुछ पत्तेदार सब्जियां या हर्ब्स आदि लगाकर भी शुरुआत कर सकते हैं। आप इन बीजों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

पौधों में कीड़े लगने की समस्या

Gardening Experts Tips
Pest problem in plants

अक्सर पौधों में छोट-छोटे कीड़े लगने लगते हैं। इसके कारण पत्तियां सूखने लगती हैं और पौधों का विकास रुक जाता है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए नीम के तेल के छिड़काव कर सकती है। दूध और खट्टी छाछ भी कीटनाशक का काम करते हैं। तो यह है कुछ खास टिप्स जिन्हें अपनाकर आप बन सकते गार्डनिंग एक्पर्ट।