Makhaana Cutlet Recipe
Makhaana Cutlet Recipe

स्वाद के साथ चाहते हैं सेहत तो नाश्ते में बनायें मखाने कटलेट

नाश्ता ऐसा होना चाहिये जो सेहत के लिए भी अच्छा हो और साथ ही स्वाद में भी लाज़बाब हो। अगर आप भी ऐसी ही कोई रेसिपी तलाश रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं ये ख़ास रेसिपी जिसका नाम है ‘मखाना कटलेट’। यह आपके हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए परफ़ेक्ट है।

Makhaana Cutlet Recipe: कहा जाता है दिनभर में सबसे ज़रूरी मील सुबह का नाश्ता होता है। यही हमें दिनभर काम करने की एनर्जी और स्ट्रेंथ देता है। यानी, नाश्ता सबसे हेल्दी होना चाहिये। इसलिए हेल्थ कॉन्शियस और स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने वाले नाश्ते में बहुत से ऑप्शन ढूँढते रहते हैं। लेकिन कई बार सेहत के चक्कर में स्वाद नहीं मिल पाता और स्वाद के चक्कर में सेहत। इसलिए नाश्ता ऐसा होना चाहिये जो सेहत के लिए भी अच्छा हो और साथ ही स्वाद में भी लाज़बाब हो। अगर आप भी ऐसी ही कोई रेसिपी तलाश रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं ये ख़ास रेसिपी जिसका नाम है ‘मखाना कटलेट’। यह आपके हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए परफ़ेक्ट है। लो कैलोरी और लो फैट होने के साथ ही यह रेसिपी स्वाद में भी जबरदस्त होती है। चलिए जानते हैं मखाना कटलेट बनाने की रेसिपी-

Also read: सावन में खाएं गरमा गरम मेथी खिचड़ी, नोट करें रेसिपी: Methi Khichdi Recipe

मखाना कटलेट बनाने के लिए सामग्री

Makhana cutlet
  • मखाने- 1 कप
  • आलू- 4
  • मूँगफली- 2 टेबल स्पून
  • हरी मिर्च- 1
  • हरा धनिया- 2 टेबल स्पून
  • जीरा पाउडर- ½ टी स्पून
  • नमक- स्वादानुसार
  • चाट मसाला- 1/2 टी स्पून
  • काला नमक- ¼ टी स्पून
  • गरम मसाला- 1/4 टी स्पून
  • कश्मीरी लाल मिर्च- 1/2 टी स्पून
  • ब्रेड क्रम्ब्स- 2 टेबल स्पून
  • तेल- तलने के लिये  

मखाना कटलेट बनाने की विधि

  • सबसे पहले मखाने को घी में भून लें। अगर घी नहीं खाना चाहते तो माइक्रोवेव में सिंपल रोस्ट भी कर सकते हैं।
  • ठंडा होने के बाद इसे दरदरा पीस लें।
  • आलू उबालकर उन्हें अच्छे से मैश कर लें। इसमें दरदरे पिसे हुए मखाने मिला दें।
  • इसमें हरी मिर्च, मूंगफली, धनिया, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, काला नमक डालें।
  • सब चीज़ों को अच्छे से मिलाकर दस मिनट के लिए रेस्ट के लिये छोड़ दें।
  • इस मिश्रण की छोटी-छोटी बॉल्स बना लें और अपनी पसंद के आकार के कटलेट बना लें।
  • अब इनके ऊपर ब्रेड क्रम्ब्स की कोटिंग करें।
  • पैन में तेल गर्म करें और तैयार किए गए कटलेट को इसमें सुनहरा होने तक भूनें। पलटकर दूसरी तरफ़ से भी ऐसे ही भून लें। प्लेट में टिशू पेपर लगाकर निकाल दें, जिससे इनका तेल अच्छे से निकल जाये।
  • बस तैयार हो गये हेल्दी मखाना कटलेट। इन्हें अपनी पसंद की चटनी या सॉस के साथ गरमा गरम सर्व करें।

आप भी ब्रेकफास्ट में ये हेल्दी मखाना कटलेट की रेसिपी ज़रूर ट्राय करें। पोषक तत्वों से भरपूर इस सुपरफ़ूड से बने इस नाश्ते को आप अपने या बच्चों के टिफ़िन के लिए भी बना सकते हैं। यक़ीन मानिए अभी तक आपने पहले जितने भी तरह के कटलेट बनाये होंगे ये उन सभी से ज्यादा टेस्टी लगने वाले है। तो, फिर देर किस बात की, बनाइये मखाना कटलेट का टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट।  

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...