Crack Heel Remedies
Crack Heel Remedies

कुछ लोगों को सर्दियों के साथ-साथ गर्मियों के मौसम में भी एड़ियों के फटने की समस्या हो जाती है। इसकी वजह से आपके पैरों की खूबसूरती खराब होती है। हर कोई चाहता है कि उसके पैर नरम-मुलायम और खूबसूरत हों। फटी एड़ियों की वजह से कई बार अपनी पसंद की हील्स और स्लीपर्स पहनना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ये आपको शर्मिंदा भी कर सकता है।

य़ह भी पढ़ें-इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए मखाना, हो सकता है नुकसान: Makhana Side Effect

आज हम आपको ऐसे नुस्खे बताएंगे, जिससे आपकी ए़ड़ियां नरम हो जाएंगी। इसके लिए आपको घर में ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करना होगा। इससे आपके पैर फिर से खूबसूरत दिखने लगेंगे। आइए जानते हैं फटी एड़ियों को ठीक करने के कारगर उपायों के बारे में।

नारियल का तेल लगाएं

coconut oil
फटी एड़ियों की ऐसे करें देखभाल, जल्दी दिखेगा कमाल: Crack Heel Remedies 6

पैरों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप नारियल का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी एड़ियों में नमी लॉक होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप पैरों को हमेशा मॉइश्चराइज रखें। ड्राईनेस के कारण ही एड़ियों के फटने की समस्या होने लगती है। रोजाना रात को सोने से पहले पैरों को साफ करके उनपर नारियल का तेल गुनगुना करके लगाएं और इसके बाद जुराब पहनकर उन्हें रातभर ऐसे ही रहने दें। इससे आपको बहुत जल्द रिजल्ट देखने को मिलेगा।

पेट्रोलियम जेली आएगी काम

पेट्रोलियम जेली घर में बहुत ही आसानी से मिल जाती है। रोजाना रात को सोने से पहले अपने पांव अच्छे से धो लें और एड़ियों को प्यूमिक स्टोन से स्क्रब करें। इसके बाद इसे तौलिए से रगड़कर साफ करें और सूखने पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। इसके बाद कॉटन की जुराबें पहनकर आराम से सो जाएं।

केले और शहद से बनाएं मास्क

Honey for Skin
banana and honey

केला एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। इसके अंदर विटामिन-ए, सी और बी 6 से भरपूर होता है। दूसरी तरफ शहद स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पैक बनाएं। पैरों को धोकर और सूखा लें। इसके बाद इस पेस्ट को लगाकर 30 मिनट के लिए रखें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। लास्ट में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इसे आप रोजाना यूज कर सकते हैं।

ओट्स और व्हीट जर्म ऑयल मास्क

Banana Peel Mask
Oats for Crack heels

ओट्स आपकी एड़ी में जमे डेड स्किन सेल्स को हटाने में मददगार हो सकता है। वहीं व्हीट जर्म ऑयल स्किन को मॉइश्चर देने का काम करता है। इन दोनों चीजों को मिलाकर पीस लें और अच्छा सा पैक तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए पैरों पर लगाएं। इसके बाद प्यूमिक स्टोन की मदद से एड़ी को रगड़ें। गुनगुने पानी की मदद से पैरों को अच्छे से साफ करें। लास्ट में व्हीट जर्म ऑयल से एड़ियों की मालिश करें।

शहद और विनेगर से बनाएं मास्क

Honey for whiteheads
Honey for whiteheads

शहद, विनेगर और गेहूं का आटा मिलाकर अच्छा सा पैक तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपनी बेजान और फटी एड़ियों पर अप्लाई करें। ये पैक एक्सफोलिएटर के तौर पर काम करता है। अपने पैरों को 10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगोएं। पैरों के सूखने के बाद इस पैक को एड़ियों पर स्क्रब करें। इसके बाद पैरों को साफ करके मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर लगाएं।