अक्सर देखा गया है कि हमारे लिए खूबसूरती के मायने हैं चेहरे के सौंदर्य को बढ़ाना। इसलिए हम अपने चेहरे की खूबसूरती पर तो ध्यान देते हैं लेकिन अपने पैरों को नज़रअंदाज़ करने लगते हैं जिसकी वजह से कई वबार किसी पार्टी में जब लोगों की नज़र आपके पैरों पर पड़ती है तब फटी एड़ियों की वजह से आपको भरी महफ़िल में शर्मिंदा तक होना पड़ता है। आइए हम आपको बताते हैं फटी एड़ियों से निजात पाने के कुछ घरेलू नुस्खे –

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल के नियमित  इस्तेमाल से एड़ियों की दरारें कम हो जाती हैं और मुलायम  हो जाती हैं।  इसके लिए आप हथेली पर थोड़ा ओलिव ऑयल लें और उससे अपनी फटी एड़ियों की अच्छी तरह से मसाज करें। इसके बाद पैरों को आधे घंटे के लिए वैसे ही छोड़ दें। आप चाहें तो ये नुस्खा रात में सोते समय आजमा सकती हैं। ऑलिव ऑयल से मसाज करने के बाद पैरों में मोज़े पहन लें जिससे उसका प्रभाव काम न हो। ऐसा हफ्ते में दो  बार जरूर करें।

 शहद का इस्तेमाल 

शहद आपके चहरे पर तो निखार लाता ही है साथ ही ये पैरों को भी खूबसूरत बनाता है। इसके लिए एक बाल्टी गरम पानी में एक कप शहद मिला लें।अब अपने पैरों को इस मिश्रण में 15-20 मिनट तक डूबोकर रखें।अब अपनी एड़ियों को आराम से स्क्रब करें।स्क्रब के बाद हल्के गर्म पानी से पैरों को धो लें। एड़ियां मुलायम होने तक रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराएं।

वैसलीन और नींबू का रस 

बाल्टी में एड़ियां भिगोने के लिए हल्का गर्म पानी डालें। अब इस पानी में 15-20 मिनट तक अपनी एड़ियों को डूबोकर रखें और बाद में सुखा लें। अब वैसलीन में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं।मोज़े  पहनकर रात भर के लिए मिश्रण को एड़ियों पर लगे रहने दें। सुबह उठकर अपने पैरों को धो लें।

नींबू, ग्लिसरीन और गुलाब जल 

आधी बाल्टी गुनगुना पानी लें। अब इसमें एक चम्मच नमक, नींबू के रस की 10 बूंदें, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। पानी के इस मिश्रण में अपने दोनों पैरों को 15-20 मिनट तक डूबोकर रखें।अब फुट स्क्रबर से एड़ियों को स्क्रब करें। इसके बाद अलग से एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर मिश्रण तैयार करें और फटी एड़ियों पर लगाएं।थोड़ी देर बाद मोज़े  पहनकर रात भर के लिए मिश्रण को एड़ियों पर लगे रहने दें।सुबह एड़ियों को गुनगुने पानी से धो लें।

ग्लिसरीन और गुलाब जल

ज्यादा फटी एड़ियों के लिए यह बेहतरीन उपाय है। दोनों ही चीजें एड़ियों को नमी देकर कोमल बनाती हैं । तीन-चौथाई मात्रा में गुलाब जल और एक-चौथाई मात्रा में ग्लिसरीन लेकर मिश्रण बनाएं और कुछ देर तक एड़ियों पर लगा रहने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से उसे साफ कर लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने के बाद आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें

क्या आप भी रात के समय बाल धोती हैं ?

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पानी है तो घर पर बनाएं फेस सिरम

आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।