amul lassi viral video truth
amul lassi viral video truth

हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमूल ब्रांड की लस्सी में फंगस होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिल्वर सील में पहले से छेद किए गए हैं, जिसकी वजह से इसमें फंगस बनी है। इसके साथ ही ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो किस तारीख का है।

विक्रांत नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और लिखा: “यह वीडियो WA पर घूम रहा है। इस वीडियो को ध्यान से देखने पर देखा जा सकता है कि सिल्वर सील पर छोटे पिनहोल को छेद दिया गया है और लस्सी को खराब करने के लिए छोड़ दिया गया है। यह वीडियो स्पष्ट तौर से छवि को खराब करने के इरादे से बनाया गया है। अमूल को इस पर गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए!”

व्हाट्सएप और ट्विटर पर इस वीडियो के वायरल होने पर अमूल ने एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें कहा गया कि वायरल वीडियो में झूठ फैलाया जा रहा है। जिसमें उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी को खराब बताया जा रहा है।

अमूल की ओर से ये भी कहा गया कि “वीडियो के निर्माता ने हमसे स्पष्टीकरण के लिए संपर्क नहीं किया है, न ही अपने स्थान का खुलासा किया है।”