हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमूल ब्रांड की लस्सी में फंगस होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिल्वर सील में पहले से छेद किए गए हैं, जिसकी वजह से इसमें फंगस बनी है। इसके साथ ही ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो किस तारीख का है।
विक्रांत नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और लिखा: “यह वीडियो WA पर घूम रहा है। इस वीडियो को ध्यान से देखने पर देखा जा सकता है कि सिल्वर सील पर छोटे पिनहोल को छेद दिया गया है और लस्सी को खराब करने के लिए छोड़ दिया गया है। यह वीडियो स्पष्ट तौर से छवि को खराब करने के इरादे से बनाया गया है। अमूल को इस पर गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए!”
@amulcares This video is doing rounds on WA. Look closer & you'll see that each box is tampered with i.e small pinhole is punctured on the silver seal & the Lassi has been left out till it spoilt. This video is clearly made with an intent to defame. AMUL must take serious action! pic.twitter.com/zcaSAe3hU3
— VIKRANT T (@bingovikrant) May 25, 2023
व्हाट्सएप और ट्विटर पर इस वीडियो के वायरल होने पर अमूल ने एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें कहा गया कि वायरल वीडियो में झूठ फैलाया जा रहा है। जिसमें उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी को खराब बताया जा रहा है।
Issued in Public Interest by #Amul #AmulLassi pic.twitter.com/SyZKvrBYDr
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 25, 2023
अमूल की ओर से ये भी कहा गया कि “वीडियो के निर्माता ने हमसे स्पष्टीकरण के लिए संपर्क नहीं किया है, न ही अपने स्थान का खुलासा किया है।”