Google Birthday Sale
Google 27th Birthday Special Offers On Pixel Devices

Overview:

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल आज 27 साल का हो गया है। 1997 में गैराज से शुरू हुआ यह सफर आज ग्लोबल टेक ब्रांड बन चुका है। इस खास मौके पर गूगल ने 1998 वाले लोगो को डूडल के रूप में पेश किया है। जो यूजर्स को नॉस्टैल्जिया का एहसास करा रहा है।

Google 27th Birthday Special Offers On Pixel Devices: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल आज अपना 27वां बर्थडे मना रहा है। जिस कंपनी ने इंटरनेट पर जानकारी खोजने का तरीका बदल दिया, वही आज एक ग्लोबल टेक दिग्गज बन चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि गूगल का नाम आज सिर्फ एक कंपनी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोजमर्रा की भाषा का हिस्सा बन चुका है। जब भी लोग ऑनलाइन कुछ सर्च करते हैं, वे सीधे कहते हैं “चलो गूगल कर लो।” यही वजह है कि गूगल का जन्मदिन सिर्फ एक कंपनी का जश्न नहीं, बल्कि हमारी डिजिटल जिंदगी का भी उत्सव बन जाता है। आइए इस खास दिन पर गूगल की बेहतरीन जर्नी के बारे में जानते हैं।

गूगल की बेहतरीन शुरुआत : गैराज से बना ग्लोबल ब्रांड

गूगल की शुरुआती कहानी की बात करें तो वह बेहद साधारण थी। 1997 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी छात्र, लैरी पेज और सर्जी ब्रिन, ने इसे एक रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया था। और वेबसाइट को आधिकारिक तौर पर 15 सितंबर 1997 को लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी का रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर 1998 को हुआ था।

ऐसे में आपको बता दें, शुरुआत में गूगल अपना जन्मदिन 4 सितंबर को मनाता था, लेकिन बाद में इसे 27 सितंबर पर शिफ्ट कर दिया गया। वजह यह थी कि इसी दिन गूगल ने रिकॉर्ड संख्या में वेब पेज इंडेक्स किए थे। कंपनी के लिए यह एक बड़ा माइलस्टोन था और यही तारीख आज उसके बर्थडे के तौर पर मानी जाती है।

गूगल की सफलता का राज है, अपनी जड़ें याद रखना

Google 27th Birthday
google birthday

गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा कि – “आज भी हमें गैराज में हुई शुरुआत याद है। यह सबूत है कि बड़ी उपलब्धियाँ अक्सर छोटी जगहों से जन्म लेती हैं।” इस बार के बर्थडे सेलिब्रेशन में गूगल ने एक स्पेशल डूडल पेश किया है। इसमें 1998 का पहला लोगो दिखाया गया है, जो 90 के दशक की झलक के साथ-साथ यूजर्स को नॉस्टैल्जिया का अहसास कराता है। इसके साथ ही गूगल ने अपने लेटेस्ट AI इनोवेशन को भी इस मौके पर हाईलाइट किया है।

गूगल डूडल्स का सफर

गूगल खास मौकों पर अपने लोगो को बदलकर Google Doodles पेश करता है। कभी ये डूडल रंग-बिरंगे डिजाइन होते हैं, कभी एनिमेशन और कभी छोटे-छोटे गेम्स। डूडल्स अब गूगल की पहचान बन चुके हैं और हर खास दिन पर यूज़र्स इन्हें देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।

पिक्सल डिवाइस पर खास ऑफर्स

जन्मदिन के मौके पर गूगल ने अपने Pixel डिवाइस पर कई खास ऑफर्स लॉन्च किए हैं। कंपनी अपने ऑनलाइन स्टोर के जरिए स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट, कैशबैक और बंडल ऑफर्स दे रही है।

टेक फैंस के लिए डबल सेलिब्रेशन

गूगल का 27वां जन्मदिन टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए किसी डबल सेलिब्रेशन से कम नहीं है। एक तरफ नॉस्टैल्जिक डूडल और शुरुआती सफर की यादें हैं, तो दूसरी तरफ पिक्सल डिवाइस पर धमाकेदार ऑफर्स। गूगल ने साबित कर दिया है कि चाहे बात इंटरनेट पर सर्च की हो या टेक्नोलॉजी में इनोवेशन की, उसका सफर अभी भी उतना ही रोमांचक है जितना 27 साल पहले था।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...