Saif Ali Khan recalls earning Rs 1000 a week
Saif Ali Khan recalls earning Rs 1000 a week

Summary: सैफ अली खान को 1000 रुपये के बदले करना पड़ता था किस

सैफ अली खान न हयाल ही में बताया कि 1000 रुपये के बदले उन्हें एक प्रोड्यूसर को करना पड़ता था किस। उन्होंने अपने संघर्ष के दिन याद किये और बताया कि उन्हों कैसे मुश्किल समय काटा है।

Saif Ali Khan Producer Story: सैफ अली खान को पिछली बात फिल्म “ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स” में देखा गया था। उसके बाद जनवरी महीने में उन पर हुए अटैक के बाद वह स्वस्थ होने में समय लगा रहे थे। हाल ही में सैफ ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्हें अपनी सैलरी के लिए एक प्रोड्यूसर को हर बार गाल पर 10 बार किस करना पड़ता था। सैफ ने इस इंटरव्यू में और भी कई खुलासे किये। 

सैफ को अकसर उनके रॉयल बैकग्राउन्ड और फ़ेमस पैरेंट्स शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी के बेटे होने की वजह से जाना जाता रहा है। लेकिन हाल ही दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने फिर से कहा कि इंडस्ट्री में शुरुआत करना उनके लिए आसान नहीं था। सैफ ने यह भी बताया कि उनकी जिंदगी की एक और बड़ी चुनौती थी कम उम्र में शादी और कम उम्र में पिता बनना। इस जिम्मेदारी के मद्देनजर उन्होंने शेयर किया कि एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें बेहद कम सैलरी मिलती थी। एक प्रोड्यूसर उन्हें सप्ताह में सिर्फ 1000 रुपये देती थी और वह भी एक अजीब शर्त पर कि हर बार सैलरी लेते समय उन्हें उसके गाल पर 10 बार किस करना है। 

1993 में डेब्यू करने वाले सैफ का कहना है कि उनकी परवरिश ने उन्हें कभी फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से जोड़कर तैयार नहीं किया था। उनके अनुसार, “हमारी ट्रेनिंग ऐसी थी कि हम शांत और खुद की आलोचना करनी वाले बने रहें। जबकि नब्बे के दशक का बॉलीवुड हीरो को बड़ी पर्सनालिटी और सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाला होना चाहिए था।” 

सैफ अली खान पिछले कुछ महीनों से एक कठिन दौर से गुजरे हैं। जनवरी में उनके घर में एक घुसपैठिए ने उन पर हमला कर दिया था, उनके लिए जिंदगी बदल देने वाला अनुभव रहा। गंभीर चोट और सर्जरी के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ होकर काम पर लौट आए हैं। उनके लिए यह वापसी केवल प्रोफेशनल कमबैक नहीं बल्कि पर्सनल कमबैक भी है।

2000 के दशक की शुरुआत उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। “लव के लिए कुछ भी करेगा” और “दिल चाहता है” जैसी फिल्मों ने उन्हें रोमांटिक हीरो के खांचे से बाहर निकलने में मदद की, जबकि “ओमकारा” (2006) में उनकी डार्क, अवॉर्ड जीतने वाले रोल ने एक्टर के तौर पर उनकी क्षमता को साबित किया। सैफ अली खान आखिरी बार जयदीप अहलावत के साथ धमाकेदार एक्शन थ्रिलर “ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स” में नजर आए थे, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हुआ था। जल्दी ही वह प्रियदर्शन की “हैवान” में अक्षय कुमार के साथ फिर से नजर आने वाले हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...