रिलेशन में पार्टनर को इनसिक्योर फील करवाती हैं ये चीजें: Insecurity In Relationship
Insecurity In Relationship

Insecurity In Relationship: जब हम किसी से बेहद प्यार करते हैं तो उसे लेकर थोड़ा पजेसिव होना भी आम बात है। कभी भी हम अपने प्यार भरे रिश्ते और पार्टनर को खोना नहीं चाहते हैं। ऐसे में मन में इनसिक्योरिटी पैदा होने लगती है। रिश्ते में ऐसी कई चीजें होती हैं, जो व्यक्ति के मन में असुरक्षा की भावना पैदा करती है। इसलिए, इस तरह की असुरक्षा की भावना को दूर करने के लिए पहले इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो किसी भी व्यक्ति को अपने रिश्ते में इनसिक्योर फील करवा सकती है-

कम्युनिकेशन ना होना

किसी भी रिश्ते में विश्वास कायम करने के लिए आपस में बेहतर कम्युनिकेशन होना बेहद आवश्यक है। लेकिन जिन कपल्स के बीच ओपन कम्युनिकेशन नहीं होता है, उनके बीच वह इमोशनल कनेक्शन बिल्डअप नहीं हो पाता है। इतना ही नहीं, उनके बीच की विश्वास की डोर उतनी मजबूत नहीं हो पाती है और अक्सर गलतफहमी होने की संभावना बनी रहती है। इसके चलते रिलेशन में इनसिक्योरिटीज अपनी जगह बना लेती हैं।

धोखा खाना

Insecurity In Relationship
Insecurity In Relationships

अतीत के अनुभव व्यक्ति के वर्तमान को भी प्रभावित करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि जब व्यक्ति को अपने किसी पुराने रिश्ते या वर्तमान रिश्ते में धोखा मिला होता है तो ऐसे में उसके मन में एक असुरक्षा की भावना घर कर जाती है। ऐसा व्यक्ति चाहकर भी सामने वाले व्यक्ति पर भरोसा नहीं कर पाता है। अतीत के धोखे के कारण मिले घाव को भरने में काफी वक्त लग जाता है। ऐसे में रिश्ते में हमेशा ही एक इनसिक्योरिटी बनी रहती है। 

उपेक्षा करना

रिश्ते में जब एक पार्टनर दूसरे की उपेक्षा करना शुरू कर देता है तो इससे सामने वाले पार्टनर के मन में इनसिक्योरिटी पैदा होने लगती है। उसे यह लगता है कि अब उसका पार्टनर उसे पहले की तरह प्यार या देखभाल नहीं करता है। इससे उसके मन में कई तरह के नकारात्मक विचार आने लगते हैं। इतना ही नहीं, पार्टनर की उपेक्षा से अकेलेपन व अलगाव की भावनाएं भी पैदा हो सकती हैं। इससे रिलेशन में इनसिक्योरिटीज को बढ़ावा मिलता है।

समय या स्थान की दूरी

Long Distance Relationship
Insecurity In Relationships-Long Distance

जब एक व्यक्ति लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में होता है या फिर वह अपने काम में इस दह तक बिजी होता है कि वह अपने पार्टनर को बिल्कुल भी समय नहीं दे पाता है तो ऐसे में मन में इनसिक्योरिटीज आने लगती हैं। स्थान की दूरी के कारण व्यक्ति खुद को अकेला महसूस कर सकता है। साथ ही साथ, वह अपने पार्टनर पर भी वह विश्वास कायम नहीं रख पाता है। रिश्ते में एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को समय देना बेहद आवश्यक होता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...