TIME IN RELATIONSHIP

Time In Relationship: आज के समय में अगर व्यक्ति के पास किसी चीज की सबसे अधिक कमी होती है, तो वह है समय। बहुत से लोग तो इतना बिजी रहते हैं कि उनके पास अपने रिलेशन या पार्टनर के लिए ही समय नहीं होता है। एक-दूसरे को समय ना दे पाने के कारण तो कई बार रिलेशन ही खराब हो जाता है। ऐसे में अक्सर कपल्स जुदा हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि अब उनका रिलेशन वर्क नहीं कर पा रहा है। दोनों ही पार्टनर अपने रिलेशन से खुश नहीं होते हैं। हो सकता है कि दोनों में से एक पार्टनर बहुत अधिक बिजी रहता हो और उसका पार्टनर हमेशा ही उससे टाइम ना देने की शिकायत करता हो। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता हो। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बिजी पार्टनर के साथ आसानी से वक्त बिता सकते हैं-

उनके अनुसार करें प्लानिंग

Time In Relationship
Planning

अगर आपके पार्टनर बहुत अधिक बिजी रहते हैं तो आप हमेशा उनसे अपने टाइम के अनुसार मिलने की जिद ना करें। ऐसा करने से उन्हें बेवजह तनाव होगा। हो सकता है कि धीरे-धीरे वह आपको अवॉयड करना शुरू कर दे। इससे रिश्ते में अनबन बढ़ने लगती है। इसलिए, अगर आप सच में अपने रिश्ते को बेहतर बनाना चाहते हैं तो उनके अनुसार अपने शेड्यूल को प्लॉन करें। कोशिश करें कि आप उनकी छुट्टी के दिन ही ऑफिस से ऑफ लें। ऐसा करने से आप उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम आसानी से बिता पाएंगे। साथ ही, वे भी खुलकर आपको समय दे पाएंगे।

काम में बटाएं हाथ

हो सकता है कि आपके पार्टनर ने कोई नया काम शुरू किया हो और इसलिए उसका पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ही हो। जिसके कारण पार्टनर आपके साथ वक्त ना बिता पा रहे हो। ऐसे में उनसे शिकायत करने के स्थान पर आप उनका हाथ बटाएं। जब आप उनके काम में उनके सहयोगी बन जाएंगे तो ऐसे में उनका बोझ काफी कम हो जाएगा। साथ ही, मिलकर काम करते हुए आपको काफी वक्त एक साथ बिताने का मौका भी मिलेगा।

निकालें छोटे-छोटे पल

अगर आपके पार्टनर बहुत अधिक बिजी रहते हैं तो हो सकता है कि वह आपके साथ वीकेंड पर हॉलिडे पर ना जा सकें या फिर आपको काफी अधिक समय ना बिता सकें। ऐसे में उदास या निराश ना हों, बल्कि उनके साथ छोटे-छोटे पल एन्जॉय करें। मसलन, काम खत्म करने के बाद मिलकर एक छोटी वॉक करें या फिर शाम में जब उनका काम खत्म हो जाए तो उनके साथ मिलकर आइसक्रीम खाने जाएं। इस तरह, जब आप छोटे-छोटे पलों को खुलकर जीएंगे तो आपको पार्टनर के बिजी होने का खलल नहीं होगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...