लॉन्ग टर्म रिलेशन को बनाए रखना है एक्साइटिंग तो इन टिप्स की लें मदद: Long Term Relationship Tips
बढ़ता जा रहा है DINKs कपल ट्रेंड

Long Term Relationship Tips: जब हम किसी के साथ रिश्ते में जुड़ते हैं तो एक अलग तरह की खुशी व एक्साइटमेंट होती है। हम ना केवल अपने पार्टनर के साथ को एन्जॉय करते हैं, बल्कि उससे बात करना, यहां तक कि उसके बारे में सोचना भी हमें काफी अच्छा लगता है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, हम सभी अपने रोजमर्रा के काम में बिजी हो जाते हैं और ऐसे में कहीं ना कहीं रिश्ते की वह एक्साइटमेंट काफी कम हो जाती है। इस बात से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता कि लॉन्ग टर्म रिलेशन में रोमांस की शुरुआती लहर समय के साथ फीकी पड़ जाती है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपने रिश्ते में उसकी जुनून, प्यार व एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करें।

परिवर्तन एक सार्वभौमिक सत्य है और इसे बदला नहीं जा सकता है। यही कारण है कि समय के साथ हर चीज में बदलाव आता है, फिर चाहे वह आपका रिश्ता ही क्यों ना हो। लेकिन जब आप लगातार अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं तो इससे वह प्यार हमेशा बना रहता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने लॉन्ग टर्म रिलेशन में भी उस एक्साइटमेंट को बनाए रख सकते हैं-

Also read: बहुत प्यार करने के बाद भी पार्टनर नहीं देता ध्यान, तो जानें क्या है आपकी गलती: Partner Doesn’t Pay Attention

Long Term Relationship Tips
spend quality time together

लॉन्ग टर्म रिलेशन में अक्सर यह देखने में मिलता है कि कपल्स अपने काम को बहुत अधिक प्राथमिकता देते हैं और अपने रिश्ते को बिल्कुल भी वक्त नहीं देते हैं, जिससे उनका रिश्ता काफी बोरिंग हो जाता है। भले ही काम की जिम्मेदारियां बढ़ने की स्थिति में आपके पास अपने पार्टनर के लिए बहुत अधिक समय ना हो, लेकिन फिर भी आपको क्वालिटी टाइम बिताने पर फोकस करना चाहिए। इसके लिए आप डेट पर जाने की प्लानिंग करें। साथ ही, किसी नए रेस्तरां में भोजन करना, डांस क्लास लेना या हाइकिंग जैसी अलग-अलग गतिविधियां आज़माएं। इस तरह जब आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर कुछ नई चीजें करते हैं तो इससे आपको अपने रिश्ते में नएपन का अहसास होता है।

कई बार ऐसा होता है कि कपल्स एक साथ होते हैं, लेकिन फिर भी वे उस प्यार को महसूस नहीं कर पाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे साथ होते हैं, लेकिन फिर उनका सारा ध्यान अपने फोन में होता है। इसलिए, जब आप साथ में हैं तो कोशिश करें कि आप टेक्नोलॉजी से खुद को कुछ वक्त के लिए दूर करें। इस दौरान एक-दूसरे को सारा टाइम डेडीकेट करें। क्वालिटी टाइम बिताने से कपल्स के बीच इमोशनल कनेक्शन मज़बूत होता है, जिससे आपके बीच प्यार बढ़ता जाता है। 

यह एक बेहद ही बेहतरीन तरीका है अपने लॉन्ग टर्म रिलेशन को एक्साइटिंग बनाए रखने का। छोट-छोटे सरप्राइजेस ना केवल चेहरे पर एक स्माइल लेकर आते हैं, बल्कि इससे दोनों ही पार्टनर को अंदर से बेहद खुशी मिलती है। इसलिए, अगर आप हमेशा अपने रिश्ते में नयापन बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में अपने पार्टनर को छोटी-छोटी चीजों से सरप्राइज दें। आप चाहें तो उनके बैग में एक प्यार भरा नोट लिखकर रख सकते हैं या फिर लंबे दिन के बाद उनकी कोई फेवरिट डिश बना सकते हैं। आपके यह छोटे-छोटे कदम दर्शाते हैं कि आप उनके बारे में सोच रहे हैं। अगर संभव हो तो कभी अपने पार्टनर के साथ एक छोटी सी पिकनिक का सरप्राइज प्लान बनाएं। इस तरह के सरप्राइजेस हमेशा रिश्ते को उतना ही एक्साइटिंग बनाए रखेंगे। इससे आपके डेली रूटीन लाइफ की बोरियत भी दूर होती है।

जब आप लंबे समय तक एक रिलेशन में होते हैं तो इससे लाइफ व रिश्ते में एक बोरियत हो जाती है। ऐसे में रिलेशन में एक उत्साह बनाए रखने के लिए आपको छोटी-छोटी चीजों को भी सेलिब्रेट करना चाहिए। मसलन, आप अपनी एनिवर्सरी को खास बनाने के लिए कुछ यूनिक आइडियाज अपनाएं। इसी तरह, अपनी या अपने पार्टनर की पर्सनल या करियर की अचीवमेंट को सेलिब्रेट करने का मौका बिल्कुल भी ना छोड़ें। इसके लिए आप स्पेशल लंच से लेकर नाइट आउट आदि को प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा, आप साल में वेकेशन आदि को भी प्लान करें। जब आप पार्टनर के साथ मिलकर छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करते हैं तो इससे आपका रिश्ता काफी मजबूत होता है। साथ ही साथ, आपको अपने रिश्ते में एक नएपन का अहसास भी होता है।

Keep the laughter alive in the relationship
Keep the laughter alive in the relationship

लॉन्ग टर्म रिलेशन में अक्सर कपल्स साथ मिलकर हंसना भूल जाते हैं। वे सिर्फ काम से जुड़ी चीजों को शेयर करते हैं, जिससे उनके रिश्ते की वह एक्साइटमेंट खत्म हो जाती है। इसलिए, कोशिश करें कि आप अपने रिश्ते में उस हंसी को हमेशा जिंदा रखें। मसलन, जब आप साथ हैं तो ऐसे में आपको एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक जरूर करें। आप चाहें तो साथ में जोक्स क्रैक करें या किसी कॉमेडी मूवी को देखें। हर चीज को बहुत गंभीरता से न लें। मजेदार मज़ाक तनावपूर्ण स्थितियों को हल्का कर सकता है और सुखद यादें बना सकता है। कोशिश करें कि आप दोनों ऐसी एक्टिविटीज में शामिल हों, जो आप दोनों को मज़ेदार और हंसी-मज़ाक वाली लगे, जैसे गेम नाइट्स, कॉमेडी शो में जाना या मजेदार यादों को आपस में शेयर करना। इससे आपके रिलेशन में एक पॉजिटिविटी भी आती है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...