House Work and Husband: बदलते जमाने में लोगों की सोच में भी काफी परिवर्तन आया है। अब महिलाएं शादी से पहले व बाद में भी घर से बाहर निकलकर जॉब करने लगी हैं। वहीं, कुछ पुरूष घर के कामों में अपनी पत्नी की मदद करवाते हैं। हालांकि, आज भी बड़ी संख्या में पुरूष घर के काम से किनारा ही करते हैं। जब भी घर का कोई काम करने की बात आती है तो वे तरह-तरह के बहाने बनाने लग जाते हैं। आज भी पुरूष घर का काम करने के स्थान पर कामवाली बाई की मदद लेना अधिक पसंद करते हैं। उन्हें यह लगता है कि घर के काम करने की जिम्मेदारी महिलाओं की ही है। हो सकता है कि पति के इस व्यवहार के कारण आपको काफी बुरा लगता हो। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके पति ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं। दरअसल, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बता रहे हैं-
रूढ़िवादी मान्यताओं के कारण
आज के समय में भले ही हम सभी ने काफी तरक्की की हो, लेकिन एक सच यह भी है कि हम पितृसत्तामक समाज में रहते हैं, जहां पर पुरूष घर के कामों को करना अपनी तौहीन समझते हैं। उन्हें बचपन से ही यह सिखाया जाता है कि घर में एक पुरूष और महिला की जिम्मेदारियां अलग होती हैं। ऐसे में वे अपनी पत्नी की मदद करने में बिल्कुल भी इंटरस्टेड नहीं होते हैं। ऐसे में आपको उन्हें प्यार से यह समझाने की जरूरत है कि पति-पत्नी एक-दूसरे के पूरक हैं और इसलिए उन दोनों को एक-दूसरे की मदद करने से हिचकिचाना नहीं चाहिए। किसी भी काम का जेंडर से कुछ लेना-देना नहीं है।
आलोचना का डर

कुछ पुरूष ऐसे भी होते हैं, जो अपनी पत्नी की मदद तो करना चाहते हैं, लेकिन समाज की आलोचना का डर उन्हें अपनी पत्नी की मदद करने से रोकता है। हो सकता है कि उन्होंने कभी घर के काम में हाथ बटाया हो और फिर उनके दोस्तों, परिवारजनों या फिर रिश्तेदारों ने इसे लेकर उनका मजाक बनाया हो। ऐसे में उनके गौरव को ठेस पहुंचती है। जिसके बाद वे मदद करने से हिचकिचाते हैं। ऐसे में आपको अपने पार्टनर को यह समझाना चाहिए कि परिवार आपका है और इसलिए इसे बेहतर तरीके से आप दोनों को ही चलाना है। दोस्त या रिश्तेदार सिर्फ दूसरों की कमियां निकालकर उनका मजाक बनाने की फिराक में ही रहते हैं, इसलिए ऐसे रिश्तेदारों की बातों से उन्हें फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
जिम्मेदारी का अहसास ना होने के कारण
ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्होंने घर की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिला पर छोड़ दी होती है और वह महिला अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है। ऐसे में पुरूष को कभी भी अपनी जिम्मेदारी का अहसास नहीं होता है। उन्हें यह लगता है कि उनकी पत्नी सबकुछ बहुत अच्छी तरह से मैनेज कर रही है तो उन्हें परेशान होने की क्या जरूरत है। यही बेफिक्री की भावना के कारण वह कभी भी घर के कामों में उनकी मदद नहीं करते हैं। ऐसे में पत्नी के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह अपने पति को इस बात का अहसास करवाए कि जिम्मेदारी सिर्फ उसकी ही नहीं है। बल्कि परिवार उन दोनों का है तो दोनों को ही अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा।
खुद ही सारी जिम्मेदारी उठा लेना
कभी-कभी पत्नियों की गलती के कारण भी पति गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने लगते हैं। जब एक पत्नी खुद ही घर की सारी जिम्मेदारी उठा लेती है। वह सिर्फ घर ही नहीं संभालती हैं, बल्कि बच्चों की पढ़ाई से लेकर मार्केट तक के सभी काम खुद करने लग जाती है। शुरुआत में भले ही आपको ऐसा करना ना अखरे, लेकिन धीरे-धीरे पति को इसकी आदत पड़ जाती है। ऐसे में जब आप बाद में उन्हें काम करने के लिए कहती भी हैं तो भी वे कोई ना कोई बहाना बना देते हैं। इसलिए, यह ध्यान रखें कि आप शुरू से घर के कामों का बंटवारा कर लें। इससे पति हमेशा ही आपकी मदद करेंगे। कुछ समय के बाद अगर आप अपने पति की आदतों को बदलना चाहेंगी तो शायद ऐसा कर पाना आपके लिए संभव नहीं होगा।
काम पसंद ना आना
कुछ घरों में ऐसा भी होता है कि पत्नी के कहने पर पति उनकी मदद करते भी हैं। लेकिन घर का काम करने में अच्छा ना होने के कारण वह अक्सर काम उतनी कुशलता से नहीं कर पाते हैं, जैसे कि आप करती हैं। इसके कारण पत्नी काफी नाराज होती है। हो सकता है कि वह अपने पार्टनर से यह कहे कि उसे कुछ भी नहीं आता है। इस तरह के नेगेटिव कमेंट सुनने पर पति को काफी बुरा लगता है। उन्हें ऐसा फील होता है कि उनकी पत्नी को उनकी कोशिशों या मेहनत की कोई परवाह नहीं है। फिर वे घर का कोई भी काम करने से मना कर देते हैं। इसलिए, अगर आपके पति को घर का काम करने की आदत नहीं है, तो शुरू में आप उनके साथ मिलकर ही कोई काम कंप्लीट करें। इससे काम जल्दी भी खत्म हो जाएगा, साथ ही आपको भी उनसे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं होगी। धीरे-धीरे वे चीजों को बेहतर तरीके से मैनेज करना भी सीख जाएंगे।
