ऊनी कपड़ों को करना है साफ? महंगे डिटर्जेंट के बजाय अपनाएं ये 4 ईजी हैक्स
Woolen clothes cleaning : ऊनी कपड़े नाजुक होते हैं और उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। महंगे डिटर्जेंट के बिना भी आप इन घरेलू उपायों से इन्हें साफ और सुरक्षित रख सकते हैं।
Woolen clothes cleaning : ऊनी कपड़े को साफ करने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि ये नाजुक होते हैं और गलत तरीके से धोने पर जल्दी खराब हो सकते हैं। महंगे डिटर्जेंट का इस्तेमाल किए बिना, आप इन आसान घरेलू उपायों से अपने ऊनी कपड़ों को साफ और सुरक्षित रख सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऊनी कपड़े को क्लीन करने का आसान सा हैक बताएंगे, जिससे आपके ऊनी कपड़े काफी साफ और नए नजर आएंगे।
सिरका और गुनगुना पानी का उपयोग
एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें। ध्यान रखें कि बहुत गर्म पानी का उपयोग न करें, क्योंकि इससे ऊनी कपड़े सिकुड़ सकते हैं। इसके बाद इसमें 1-2 चम्मच सफेद सिरका डालें। कपड़ों को इसमें 10-15 मिनट के लिए भिगो दें। हल्के हाथों से मसलकर साफ पानी से धो लें। सिरका ऊनी कपड़ों की नमी को बरकरार रखता है और उनकी चमक बनाए रखता है। साथ ही, यह किसी भी दुर्गंध को दूर करता है।
बेकिंग सोडा और हल्का शैंपू
गुनगुने पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ बूंदें बेबी शैंपू या किसी हल्के शैंपू की मिलाएं। कपड़ों को इसमें डुबोकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। धीरे-धीरे मसलें और साफ पानी से धो लें।
यह तरीका ऊनी कपड़ों को मुलायम बनाए रखता है और उन्हें बिना नुकसान पहुंचाए साफ करता है।
Read Also: केरल स्टाइल में घर पर बनाए टेस्टी प्रॉन फ्राई

माइल्ड डिटर्जेंट और ठंडा पानी
ऊनी कपड़े धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें और ठंडे पानी में कपड़े धोएं। मरोड़ने की बजाय हल्के से दबाकर पानी निकालें। ठंडा पानी ऊनी कपड़ों को सिकुड़ने से बचाता है और उनकी मूल संरचना को बनाए रखता है।
टॉवल के साथ सुखाना
ध्यान रखें कि अगर आप चाहते हैं कि आपके कपड़े खराब न हो, तो ऊनी कपड़े धोने के बाद कपड़े को मरोड़ने के बजाय तौलिए के बीच रखकर हल्के से दबाएं। इसे सीधी सतह पर फैला दें और छांव में सुखाएं।
यह तरीका कपड़े की रेशों को खराब होने से बचाता है और उनकी फिटिंग बनाए रखता है।

कुछ ध्यान देने वाली बातें –
ऊनी कपड़ों को धोने के बाद उन्हें मरोड़ें नहीं। पानी निकालने के लिए हल्के से दबाएं।
छांव में सुखाएं ताकि उनकी संरचना और रंग सुरक्षित रहे।
इन सरल हैक्स को अपनाकर आप महंगे डिटर्जेंट की जरूरत को खत्म कर सकते हैं और अपने ऊनी कपड़ों की उम्र बढ़ा सकते हैं।
