लकड़ी के गेट में मानसून के दौरान फफूंदी का दाग लग जाता है, तो ऐसे पाएं छुटकारा: Remove Mold
Remove Mold

लकड़ी के गेट में मानसून के दौरान फफूंदी का दाग लग जाता है तो ऐसे पाएं छुटकारा

जब लकड़ी के गेट पर बार-बार बारिश का पानी पड़ता है तो गेट पर फफूंदी लगना आम समस्या हो जाती है। यह दाग बहुत ही ज्यादा भद्दा लगता है और जिसकी वजह से गेट भी सड़ने लगता है।

Remove Mold: बारिश लगभग सभी लोगों को बहुत पसंद होती है। मानसून के दौरान मौसम भी बहुत ही ज्यादा सुहावना हो जाता है लेकिन मानसून जब भी आता है अपने साथ बहुत सारी समस्याओं को लेकर आता है। मानसून के समय में कपड़े से लेकर दीवार और खाने पीने की चीजे और फर्नीचर तक में फफूंदी के दाग लग जाते हैं। जब लकड़ी के गेट पर बार-बार बारिश का पानी पड़ता है तो गेट पर फफूंदी लगना आम समस्या हो जाती है। यह दाग बहुत ही ज्यादा भद्दा लगता है और जिसकी वजह से गेट भी सड़ने लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

अमोनिया पाउडर का करें इस्तेमाल

Remove Mold
Remove Mold-Ammonia powder

अगर लकड़ी के फर्नीचर में फफूंदी के दाग लग गए हैं तो उसके लिए आप अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से जिद्दी से जिद्दी दाग खत्म हो जाते हैं। यह बहुत ही आसान तरीका होता है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दो से तीन चम्मच अमोनिया पाउडर को डाल ले। इसके बाद इसमें एक कप पानी को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब इस मिश्रण को हल्का सा गर्म करें और ब्रश में डुबोकर दाग को साफ करने का प्रयत्न करें। ऐसा करने से दाग बिल्कुल साफ हो जाते हैं और अंत में गेट को कपड़े से साफ कर दें।

प्लास्टिक का करें इस्तेमाल

Use plastic to secure wooden door
Use plastic to secure wooden door

जब बारिश का पानी गेट पर बार-बार पड़ता है, तो वह खराब होने लगता है। इसके लिए आप प्लास्टिक का इस्तेमाल करके उसका बचाव कर सकते हैं। इसके लिए बड़े प्लास्टिक की जरूरत पड़ सकती है। प्लास्टिक लेकर गेट पर लगाकर टेप या किसी अन्य चीज से चिपका दें और पूरे मानसून ऐसे ही छोड़ दें। इससे बारिश के पानी से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।

नींबू और नमक का करें इस्तेमाल

lemon and salt for cleaning
Remove Mold-lemon and salt for cleaning

लकड़ी के गेट पर फफूंद के निशान को हटाने के लिए आप नींबू और नमक के मिश्रण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा आसान होता है और इसे दाग बिल्कुल अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं।

लकड़ी से फफूंद के दाग हटाने के लिए सिरका और ब्लीच पाउडर का भी इस्तेमाल किया जाता है। यह एक बेहतर तरीका होता है। इसके तरीके से आप आसानी से लकड़ी पर लगे हुए दाग को हटा सकते हैं।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

Baking Soda
Baking Soda

किचन टाइल्स, बाथरूम की टाइल्स, कपड़े, जूते इत्यादि किसी भी चीज पर अगर फफूंद के निशान लग गए हैं तो आप इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दाग आसानी से हट जाते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में तीन से चार चम्मच बेकिंग सोडा डाल ले। अब इसमें आधा कप पानी डालकर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले। इस मिश्रण को क्लीनिंग ब्रश की मदद से फफूंद के दाग पर अच्छी तरह से रगड़कर उन्हें साफ कर दें। इसके बाद फ्रेश कपड़े से अच्छी तरह से पोछ दें। इस तरह से पूरी तरह से दाग निकल जाते हैं।

मानसून के समय में फफूंद के लगे दाग फर्नीचर पर से हटाने के लिए यह बहुत ही आसान तरीके होते हैं जिनका आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सभी घरेलू नुस्खे होते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...