Summary: स्मार्ट लाइफस्टाइल के ये टिप्स बचाएंगे हर महीने सैकड़ों रुपए का बिजली बिल
कुछ स्मार्ट और आसान ट्रिक्स अपनाकर आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने बिजली बिल को 10% या उससे ज्यादा तक घटा सकते हैं।
Reduce Electricity Bill: जब भी घर में भारी-भरकम बिजली बिल आता है, तो ज्यादातर लोग परेशान हो जाते हैं और सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या करें जिससे खर्च कम हो सके। कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी बिल में कोई खास कमी नहीं आती। हर महीने आने वाला बिजली का बिल कई घरों के बजट को बिगाड़ देता है। गर्मी में एसी और कूलर, सर्दी में गीजर और हर मौसम में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण लगातार बिजली खींचते रहते हैं। लेकिन अगर हम कुछ स्मार्ट और आसान ट्रिक्स अपनाएं, तो बिना किसी अतिरिक्त खर्च के हम अपने बिजली बिल को 10% या उससे अधिक तक घटा सकते हैं। जानते हैं बिजली बचाने के आसन तरीक़े-
अनावश्यक स्विच ऑफ करें
यह सबसे आसान लेकिन सबसे प्रभावी तरीका है। कई बार हम घर से निकलते वक्त या सोने के बाद फैन या टीवी ऑन छोड़ देते हैं। एक ही घर में रोज़ाना 2 घंटे की बिजली की बर्बादी से सालभर में लगभग 100 यूनिट तक अतिरिक्त खपत होती है।
फ्रिज का तापमान सही रखें
फ्रिज 24 घंटे चलता है, इसलिए यह बिजली खर्च का बड़ा स्रोत है। इसे 4°C से 5°C के बीच रखें और डीप फ्रीजर को -18°C पर सेट करें। फ्रिज को दीवार से कम से कम 6 इंच की दूरी पर रखें ताकि हवा का सर्कुलेशन सही रहे। दरवाज़े की सील खराब हो तो उसे तुरंत बदलवाएँ, वरना कंप्रेसर अधिक चलेगा और बिजली की खपत बढ़ जाएगी।
स्मार्ट प्लग्स और टाइमर का इस्तेमाल करें
आजकल बाजार में ऐसे स्मार्ट प्लग्स आते हैं जिन्हें मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है।
इनकी मदद से आप अपने डिवाइस को समय अनुसार ऑन/ऑफ कर सकते हैं। जैसे गीजर को सुबह 6 से 6:30 तक ऑन रखने के लिए सेट किया जा सकता है। इससे अनावश्यक बिजली की खपत रुक जाती है और आप भूलने पर भी सेफ रहते हैं।
एनर्जी एफ़ेशिएंट डिवाइस

जब भी नया उपकरण खरीदें हमेशा BEE 4 या 5 स्टार रेटिंग वाला प्रोडक्ट चुनें। ये उपकरण पारंपरिक मॉडलों की तुलना में 20% से 30% तक कम बिजली खर्च करते हैं। शुरुआत में थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन लंबे समय में बड़ी बचत करते हैं।
चार्जर और पावर एडेप्टर निकालना न भूलें
मोबाइल या लैपटॉप चार्जर को सॉकेट में प्लग इन छोड़ देना भी बिजली बर्बाद करता है।
भले ही चार्जिंग खत्म हो चुकी हो, लेकिन ये उपकरण थोड़ी-थोड़ी बिजली लगातार खींचते रहते हैं। इसे ‘वैंपायर पावर लॉस’ कहा जाता है। चार्जिंग पूरी होते ही प्लग निकालना इस नुकसान से बचने का आसान तरीका है।
सोलर एनर्जी का उपयोग करें

अगर आपके घर की छत पर पर्याप्त धूप आती है, तो सोलर पैनल लगवाना एक समझदारी भरा कदम है। शुरुआती लागत थोड़ी ज़्यादा होती है, लेकिन लंबे समय में बिजली बिल लगभग शून्य हो सकता है। कई राज्यों में सरकार सोलर इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी भी देती है।
तो, आप भी इन छोटी-छोटी ट्रिक्स को अपनाकर अपने घर की बिजली की खपत को कम कर सकते हैं और भारी-भरकम बिल से मुक्ति पा सकते हैं।
