बिजली बिल
Reduce Electricity Bill Credit: istock

How To Reduce Electricity Bill- क्‍या आप बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं, क्‍या आपकी सैलरी का एक मोटा हिस्‍सा बिजली का बिल भरने में निकल जाता है या कोशिश करने के बाद भी आपका बिजली का बिल कम नहीं हो रहा है… गर्मी का मौसम शुरू होते ही हर शख्‍स अपने बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हो जाता है। लेकिन छोटी-छोटी कोशिशें करके और सही विकल्‍प का चयन करके आप बिजली की खपत में कटौती कर सकते हैं। एनर्जी सेविंग का मतलब न केवल बिजली के बिल में बचत करना है बल्कि पर्यावरण की मदद करना भी है। बिजली का बिल कई बार घर में झगड़े का कारण भी बन जाता है। हम सभी सोचते हैं कि रोज कम से कम बिजली का इस्‍तेमाल करते हैं लेकिन फिर इतना भारी बिल कैसे आता है। क्‍या आप जानते हैं कि बिजली का ज्‍यादा बिल आपकी लापरवाही के कारण भी हो सकता है। जैसे लाइट जलाकर उसे बंद करना भूल जाना या फ्रीज को बहुत देर तक खुला रखना जैसी लापरवाही हमें परेशान कर सकती है। य‍दि आप भी बिजली का बिल कंट्रोल करना चाहते हैं तो ये टिप्‍स आपकी मदद कर सकती हैं।

लो एनर्जी बल्‍ब का करें इस्‍तेमाल

कैसे करें बिजली का बिल कम
Use Low Energy Bulb

यदि आप बिजली का बिल कम करने का विचार कर रहे हैं तो नॉर्मल बल्‍ब की अपेक्षा लो एनर्जी बल्‍ब का इस्‍तेमाल करें। इससे एनर्जी की खपत काफी कम होती है। घर में बल्‍ब की जगह सीएफएल लाइट ही लगाएं, इससे लगभग 70 प्रतिशत एनर्जी बच सकती है। सीएफएल की रोशनी आपके घर को बराबर रौशन करेगी। लो एनर्जी बल्‍ब का प्रयोग ऐसी जगह करें जहां कि लाइट अधिक समय तक जलानी हो। बच्‍चों के पढ़ने वाले कमरे में लो एनर्जी लाइट का प्रयोग न करें। इससे बच्‍चों की आंखों पर असर पड़ सकता है।

हमेशा पॉवर ऑफ करें

कैसे करें बिजली का बिल कम
Keep Power OFF

टीवी, लैपटॉप, म्‍यूजिक सिस्‍टम और मिक्‍सर जैसे इलेक्ट्रिक डिवाइस का इस्‍तेमाल करने के बाद इसका पॉवर स्विच ऑफ जरूर करें। किचन से जुड़े सभी एप्‍लाइंसेस का पॉवर ऑफ रखें ताकि बिजली का बिल कम आए। इसके अलावा घर से बाहर जा रहे हैं तो उससे पहले लाइट, फैन, गीजर के स्विच, गैस का नॉब और पानी का नल जरूर ऑफ करें। साथ ही बिजली, पानी और गैस का इस्‍तेमाल उतना ही करें, जितना कि जरूरत हो।

यह भी देखे-गर्मियों की छुट्टियों में करें माता रानी के इन पांच भव्य मंदिरों के दर्शन: IRCTC Temple Tour

एसी का इस्‍तेमाल कम करें

कैसे करें बिजली का बिल कम
Minimum Use Of AC

गर्मी के मौसम में एसी का प्रयोग काफी होता है जो बिजली का बिल बढ़ाने के लिए जिम्‍मेदार होता है। जितना हो सके सीलिंग फैन या टेबल फैन का इस्‍तेमाल करें। इससे बिजली की काफी बचत होगी। यदि आपको एसी चलाना है तो घर की सभी खिड़की और दरवाजे बंद रखें। कमरे का दरवाजा बार-बार न खोलें। एसी का टेम्‍प्रेचर 24 से 26 तक रखें। इससे बिजली की काफी बचत होगी।

अधिक रेटिंग के एप्‍लाइंसेस लें

कैसे करें बिजली का बिल कम
Use High Rating Appliances

बिजली के बिल में कटौती करना चाहते हैं तो अधिक स्‍टार रेटिंग वाले एप्‍लाइंसेस का चुनाव करें। यदि आप अपने पुराने इलेक्‍ट्रोनिक एप्‍लाइंसेस को बदलने का वि‍चार कर रहे हैं तो ऐसे एप्‍लाइंसेस का चुनाव करें जो बिजली की खपत कम करता हो। कई बार हम पैसे बचाने के लिए सस्‍ते या कम रेटिंग वाले डिवाइस खरीदने को मजबूर हो जाते हैं। सस्‍ते एप्‍लाइंसेस खरीदने से उस वक्‍त तो पैसे की बचत की जा सकती है लेकिन इससे आपको बिजली का बिल अधिक देना पड़ सकता है। होम एप्‍लाइंसेस जैसे एसी, फ्रिज या वॉशिग मशीन हमेशा 3 से 5 स्‍टार रेटिंग वाली खरीदें। इससे बिजली के बिल में काफी कटौती की जा सकती है।

ऑटोमेटिक प्रोडक्‍ट लें

कैसे करें बिजली का बिल कम
Choose Automatic Product

यदि आप इलेक्ट्रिकल आयरन का प्रयोग करते हैं तो टेम्‍प्रेचर  बढ़ने पर ऑटोमेटिक ऑफ होने वाली लें। कभी भी अधिक गीले कपड़ों पर प्रेस न करें। आयरन करते समय कपड़ों पर अधिक पानी न छिड़कें। इससे आयरन में बिजली ज्‍यादा खर्च होती है। इसलिए सूखे कपड़े पर ही आयरन करें। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल केटल का उपयोग करते हैं तो उसे नियमित रूप से साफ करें। केटल में साल्‍ट जमने से ज्‍यादा बिजली खर्च होती है। केटल भी ऑटोमेटिक पॉवर कट ऑफ वाली खरीदें। 

Leave a comment