Pay Electricity Bill In Just One Click- डिजीटल होती दुनिया ने हमारे काम काफी आसान कर दिए हैं। अब न धूप और गर्मी में लंबी लाइनों में लगना पड़ता है, और न ही बिल भरने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। मौजूदा विभिन्न ऐप्स की मदद से घर बैठे सारे काम पूरे हो जाते हैं। अभी तक आपने पेटीएम और फोन पे जैसे ऐप्स के जरिए बिजली के बिल का भुगतान किया होगा लेकिन अब आप अपने फेवरेट मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के माध्यम से भी बिजली का बिल भर सकेंगे। जी हां, व्हाट्सएप की मदद से कुछ ही सेकेंड में आप अपना बिजली का बिल भर सकते हैं। हालांकि इस सुविधा का लाभ अभी मध्य प्रदेश के नागरिक उठा सकते हैं लेकिन जल्द ही ये सुविधा पूरे भारत में लागू की जा सकती है। व्हाट्सएप पर केवल एक क्लिक की मदद से बिजली का बिल चुटकियों में भरा जा सकता है। चलिए जानते हैं बिल भुगतान की पूरी प्रकिया के बारे में।
कैसे भरें बिजली का बिल

सालों से बिजली का बिल भरने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। कुछ साल पहले कुछ मोबाइल ऐप्स की मदद से बिल भरे जाने लगे लेकिन अब बिजली का बिल भरना और भी आसानी हो गया है। बिजली विभाग के अनुसार ये बिजली का बिल भरने का एक सटीक, आसान और सुरक्षित तरीका है। इसके माध्यम से पैसों के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं की जा सकती। व्हाट्सएप के जरिए बिजली का बिल भरने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप नंबर से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको टोल फ्री नंबर 07552551222 पर मैसेज करना होगा। आपको बता दें कि ये बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर है, जिसमें चैट के माध्यम से बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है। चैट की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले टोल फ्री नंबर पर हाय लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको व्यू एंड पे बिल ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट को पूरा करने के लिए एक गाइडलाइन मिलेगी। इससे आपको पेमेंट के सारे ऑप्शन दिखाई देने लग जाएंगे।
कॉल भी कर सकते हैं
पेमेंट के ऑप्शन दिखने के बाद आप बिल की राशि को टाइप करके उसका भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अन्य भुगतान ऐप की आवश्यकता नहीं होगी। पेमेंट पूरा हो जाने के बाद आपको इसका वेरिफिकेशन मैसेज भी आ जाएगा। आप चाहें तो 1912 नंबर पर कॉल करके व्हाट्सएप पर बिजली बिल के भुगतान से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। ये एक सुविधाजनक प्रक्रिया है जिसे महिलाएं भी आसानी से यूज कर सकती हैं।
यह भी देखे-जालसाजी के नए तरीके से लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं ठग
इन ऐप्स से भी कर सकते हैं भुगतान

बिजली का बिल हर महीने भरना पड़ता है। ऐसे में हर बार लंबी लाइनों में लगना या दफ्तरों के चक्कर काटना हर किसी के बस में नहीं होता। जिन राज्यों में अभी ये सुविधा लागू नहीं की गई है वहां के कंज्यूमर फोन पे, गूगल पे और पेटीएम के जरिए बिल का भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लाखों ग्राहक उठा रहे हैं। इन ऐप्स के माध्यम से भुगतान करने पर कैशबैक और डिस्काउंट की सुविधा भी मिलती है, जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।
