Bill Payment Online

एक समय था जब बिजली और पानी का बिल भरने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है। इसमें बहुत सारा समय वेस्ट होता था, लेकिन अब आप ऑनलाइन पेटीएम और अन्य ऐप के माध्यम से पेमेंट कर अपना कीमती वक्त बचा सकते हैं।

ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो कर महिलाएं भी पानी और बिजली के बिल का भुगतान कर सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे पेटीएम ऐप के जरिए बिल पे कर सकते हैं।

बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन कैसे करें

Bill Payment Online

बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान करना एक सरल और आसान प्रक्रिया है। और इसे पेटीएम पर करना काफी आसान है। पूरी प्रक्रिया बहुत सुविधाजनक है और भुगतान होने में कुछ समय लगता है। पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

ऐप से पेमेंट करने के लिए-

अपने मोबाइल फोन पर पेटीएम एप्लिकेशन डाउनलोड करें और एक अकाउंट बनाकर लॉग इन करें।

खुद को वेरीफाई करने के बाद, ‘रिचार्ज एंड पे बिल्स’ पर क्लिक करें।

अब, आपको ‘Electricity’ पर क्लिक करना होगा।

अपने संबंधित राज्य और बिजली बोर्ड का चयन करें।

अपनी कस्टमर आइडेंटिफिकेशन नंबर (जिसे सीए नंबर, कंज्यूमर नंबर, अकाउंट नंबर आदि भी कहा जाता है) और ‘Proceed’ पर क्लिक करें। ग्राहक पहचान संख्या कहां मिलेगी, यह जानने के लिए आप सेंपल इलेक्ट्रिसिटी बिल की जांच कर सकते हैं।

भुगतान का अपना पसंदीदा तरीका चुनें (पेटीएम वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई में से कोई भी) और भुगतान के लिए आगे बढ़ें।

आपके बिजली बिल के लिए पेमेंट होने के बाद आपको मैसेज आ जाएगा।

यह भी देखे-टीजर हुआ रिलीज,फिल्म ‘गनपथ’ में बिग बी और टाइगर आएंगे साथ नजर

वेब पर-

वेबसाइट पर बिजली बिल भुगतान करने के लिए-

अपने संबंधित राज्य और बिजली बोर्ड को सेलेक्ट करें

अपनी आइडेंटिफिकेशन कस्टमर नंबर दर्ज करें (जिसे सीए भी कहा जाता है नंबर, कंज्यूमर नंबर, अकाउंट नंबर आदि) और ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें। आइडेंटिफिकेशन कस्टमर नंबर ढूंढने के लिए सेंपल इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करें।

यहां आप अपने पसंद अनुसार पेमेंट का तरीका ढूंढ सकते हैं यानी पेटीएम वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई (यूपीआई केवल पेटीएम ऐप के साथ उपलब्ध है) के साथ भुगतान के लिए आगे बढ़ें।

अपना भुगतान पूरा करें और आपका बिजली बिल कुछ ही मिनटों में चुका दिया जाएगा

बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करने से आपका समय बच सकते हैं।

अब आपको बिजली बिल पेमेंट करने के साथ साथ पानी का बिल भी पे कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें। 

पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरें-

Bill Payment Online

वेबसाइट पर-

पेटीएम वेबसाइट में साइन इन करें।

पेटीएम पर ‘रिचार्ज एंड पे बिल्स’ के तहत ‘ऑल पेमेंट सर्विसेज’ पर क्लिक करें।

अब आप ‘वाटर बिल’ पर क्लिक करें

अब आप वाटर स्पाई बोर्ड पर क्लिक कर दें।

अपनी सेवा का प्रकार चुनें (यदि कोई हो तो)

कस्टमर आइडेंटिफिकेशन नंबर (जैसे कस्टमर नंबर, कनेक्शन संख्या, के नंबर आदि) दर्ज करें।

पानी के बिल की राशि की जांच करने के लिए ‘Proceed’ पर क्लिक करें।

भुगतान का अपना पसंदीदा तरीका चुनें और भुगतान पूरा करें।

एप्लिकेशन पर-

पेटीएम मोबाइल एप्लिकेशन खोलें।

रिचार्ज और बिल भुगतान के तहत “व्यू मोर” पर क्लिक करें।

पे योर होम बिल्स के तहत “वाटर” पर क्लिक करें।

अपने वाटर सप्लाई बोर्ड का चयन करें।

अपना सर्विस टाइप सेलेक्ट करें।

कस्टमर आइडेंटिफिकेशन नंबर (जैसे कस्टमर नंबर, कनेक्शन नंबर, के नंबर आदि) दर्ज करें।

पानी के बिल की राशि की जांच करने के लिए Proceed पर क्लिक करें।

भुगतान का अपना पसंदीदा तरीका चुनें और भुगतान पूरा करें।

Leave a comment