गर्मियों की छुट्टियां आने वाली हैं और हर कोई प्लान कर रहा है अपनी समर ट्रिप। ऐसे में इस बार आप लेह-लद्दाख की वादियों में बजट फ्रेंडली लग्जरी टूर प्लान कर सकते हैं। अगर आप भी लेह-लद्दाख के एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आपका यह काम आसान बना दिया है। IRCTC लेह-लद्दाख के लिए कई टूर पैकेज लेकर आया है। ये टूर पैकेज हैदराबाद, दिल्ली और लखनऊ से आप बुक करवा सकते हैं। आइए आपको देते हैं इनकी सारी डिटेल—   

हैदराबाद से जाएं लेह-लद्दाख

IRCTC का यह लेह-लद्दाख टूर पैकेज 7 दिन और 6 रातों का है। इसकी शुरुआत 4 मई, 2023 को होगी। पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट के माध्यम से हैदराबाद से लेह ले जाया जाएगा। टूर पूरा होने पर वापसी भी फ्लाइट के जरिए लेह से हैदराबाद तक होगी। इस पैकेज में फ्लाइट किराया, लोकल ट्रांसपोर्ट, होटल, फूड, गाइड और इंश्योरेंस आदि की सुविधाएं शामिल हैं। पैकेज के तीन प्लान में लॉन्च किए गए हैं। कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 47,830 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 48,560 रुपये होगा। सिंगल ऑक्यूपेंसी का 54,500 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए बेड के साथ 45,575 रुपये और बिना बेड 41,750 रुपये चार्ज अलग से देय होगा। 

दिल्ली से घूमने जाएं ये हसीन वादियां

IRCTC ने लेह-लद्दाख का एक अन्य टूर पैकेज दिल्ली से भी निकाला है। इस पैकेज में यात्रियों को लेह, लद्दाख, पैंगोंग, नुब्रा वैली, टुरटुक सहित अन्य शानदार पर्यटक स्थल घुमाए जाएंगे। यह पैकेज भी 6 रात और 7 दिन का है। इसका नाम डिस्कवर लद्दाख विद आईआरसीटीसी रखा गया है। पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली से लेह ले जाया जाएगा। टूर पूरा होने पर वापसी भी फ्लाइट के जरिए लेह से दिल्ली तक होगी। पैकेज 22- 29 अप्रैल और 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 मई तक लिमिट पीरियड के लिए है। इस पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 46,950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 39,900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 38,990 रुपये प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा। पैकेज में फ्लाइट के किराए के साथ ही फूड, लोकल ट्रांसपोर्ट, होटल, इंश्योरेंस इत्यादि शामिल है। 

लखनऊ से ऐसे जा सकते हैं लेह-लद्दाख 

IRCTC ने लेह-लद्दाख का तीसरा टूर पैकेज लखनऊ से लॉन्च किया है। इस पैकेज में भी यात्रियों को फ्लाइट के किराए के साथ ही फूड, लोकल ट्रांसपोर्ट, होटल व इंश्योरेंस इत्यादि की सुविधा दी जाएगी। 6 रात और 7 दिन के इस पैकेज में यात्रियों को लेह, लद्दाख, पैंगोंग, नुब्रा वैली, टुरटुक सहित अन्य शानदार पर्यटन स्थल घुमाए जाएंगे। पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट के माध्यम से लखनऊ से लेह ले जाया जाएगा। टूर पूरा होने पर वापसी भी फ्लाइट के जरिए लखनऊ तक होगी। इस पैकेज में इस पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 52,400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 46,400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 45,700 रुपये प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा। 

ऐसे करवा सकते हैं बुकिंग 

इस टूर पैकेज के लिए इच्छुक शख्स आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर बुकिंग करवा सकते हैं। इसी के साथ आप नजदीकी आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालयों और अंचल कार्यालयों के माध्यम से भी पैकेज बुक करवा सकते हैं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...

Leave a comment